Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नफे सिंह हत्याकांड: तीन आरोपियों पर 1-1 लाख का इनाम, वारदात में इस्तेमाल कार बरामद

नफे सिंह हत्याकांड: तीन आरोपियों पर 1-1 लाख का इनाम, वारदात में इस्तेमाल कार बरामद

Nafe Singh murder case: INLD हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की 25 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>नफे सिंह हत्याकांड: तीन आरोपियों पर 1-1 लाख का इनाम, वारदात में इस्तेमाल कार बरामद</p></div>
i

नफे सिंह हत्याकांड: तीन आरोपियों पर 1-1 लाख का इनाम, वारदात में इस्तेमाल कार बरामद

(फोटो: क्विंट)

advertisement

INLD हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Murder) हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. हरियाणा पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड के तीन आरोपियों की पहचान की है. इनमें से किसी की भी सूचना देने वाले को 1 लाख का इनाम दिया जाएगा. आरोपी आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल पर इनाम घोषित किया गया है.

बता दें कि नफे सिंह राठी की 25 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

वारदात में इस्तेमाल कार बरामद

पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल गाड़ी बरामद कर ली है. जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास से गाड़ी बरामद की गई है. गाड़ी की FSL जांच के साथ ही मालिक की पहचान कर ली गई है. इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल चारों शूटरों की भी पहचान की गई है.

"जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. एक टीम इन्वेस्टिगेशन और बाकी टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. SIT समेत 8 टीमें हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी है.
एसपी अर्पित जैन

इसके साथ ही एसपी ने बताया कि नामजद आरोपियों से भी पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा, "मामले में किसी की एक प्रतिशत भी रोल रहा तो उसको नहीं बख्शेंगे."

दूसरी तरफ जेल में बंद अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है.

आरोपी को कोर्ट ने पुलिस रिमांड में भेजा

वहीं नफे सिंह के परिवार को धमकी भरे फोन कॉल करने के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी को राजस्थान के बालोतरा जिले के पचपदरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी की पहचान 31 वर्षीय दिलीप सिंह के रूप में हुई है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर नफेसिंह राठी की मौत की खबर देखने के बाद गूगल से परिवार का मोबाइल नंबर निकाला था.

एसपी ने बताया कि आरोपी मानसिक तौर पर कमजोर है और उसने 29 तारीख को नफे सिंह राठी के परिवार को धमकी दी थी. आरोपी ने नफे सिंह के दोनों बेटों को फोन कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी. जांच में सामने आया है कि आरोपी का किसी गैंग से कोई संबंध नहीं है.

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी कपड़े बनाने को फैक्टरी में काम करता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कपिल सांगवान ने ली है हत्या की जिम्मेदारी

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले वांछित गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​​​'नंदू' ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट में कपिल सांगवान ने कहा, "नफे सिंह राठी का मर्डर मैंने करवाया है. इसकी वजह नफे सिंह और मनजीत महल की गहरी दोस्ती है."

इसके साथ ही उसने नफे सिंह पर संपत्ति अधिग्रहण जैसी गतिविधियों में महल के भाई संजय का सहयोग करने और सांगवान के बहनोई और सहयोगियों की हत्या में महल का समर्थन करने का आरोप लगाया.

मंजीत महल और सांगवान में दुश्मनी है. महल ने कथित तौर पर सांगवान के बहनोई की हत्या कर दी थी. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में सांगवान पर महल के पिता श्रीकृष्ण के मर्डर का आरोप लगा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT