Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या अध्यक्ष ने किया हमलावरों को गाइड? JNUSU ने कहा-गलत है वीडियो

क्या अध्यक्ष ने किया हमलावरों को गाइड? JNUSU ने कहा-गलत है वीडियो

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
5 जनवरी की शाम नकाब पहने लोगों ने जेएनयू में छात्रों पर  किया हमला
i
5 जनवरी की शाम नकाब पहने लोगों ने जेएनयू में छात्रों पर किया हमला
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष और यूनाइटेड लेफ्ट (AISA, SFI, AISF और DSF की स्टूडेंट विंग) की सदस्य आइशी घोष 'नकाब पहने लड़कों' के साथ जेएनयू कैंपस में घूम रही थीं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया कि आइशी ही नकाबपोश लोगों को लीड और गाइड कर रही थीं. कई लोगों ने 5 जनवरी की शाम जेएनयू कैंपस में छात्रों पर हुए हमले में उनके रोल पर भी सवाल उठाए.

बीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी, जिसपर जेएनयू में हिंसा कराने का आरोप लग रहा है, उसने भी इस वीडियो को ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किया. एबीवीपी ने लिखा कि छात्रों पर हमला करने और फिर उसका दोष एबीवीपी पर डालने का षडयंत्र एक बार फिर सामने आ गया है.

एबीवीपी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि वीडियो में आइशी घोष को 'लाल गुंडों' का नेतृत्व करते देखा जा सकता है.

JNU ABVP अध्यक्ष विजय ने क्विंट से कहा, 'आइशी घोष साफ भीड़ को लीड करती दिख रही हैं, न कि उन्हें रोकने की कोशिश करती.'

ABVP के सदस्य मनीष जांगिड़ ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा है कि हमलावरों को JNUSU अध्यक्ष घोष ही लीड कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि AISA के सतीश चंद्र यादव की अगुवाई में भीड़ ने उन पर हमला किया था. जांगिड़ ने बताया है कि वो FIR दर्ज कराएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेएनयू छात्र संघ ने दावे से किया इनकार

जेएनयू छात्र संघ ने वीडियो को लेकर पैदा हुए विवाद पर कहा कि राइटविंग मीडिया के तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का एक प्रयास है. JNUSU ने कहा कि नकाब पहने एबीवीपी के लोगों के हॉस्टल में घुसने के बाद आइशी और दूसरे लोग उन्हें बाहर निकालने गए.

क्विंट ने JNUSU की सदस्य अर्पणा प्रियदर्शिनी से बात की, जो उस वक्त वहां मौजूद थीं. उन्होंने बताया,

‘जो लोग वीडियो में आइशी के साथ दिख रहे हैं, वो छात्र हैं, न कि गुंडे. एबीवीपी के लड़कों के पेरियार हॉस्टल में घुसने की खबर के बाद, आइशी और बाकी छात्र वहां पहुंचे. आप देख सकते हैं कि उनमें से किसी के पास भी कोई हथियार नहीं है.’

जेएनयू में हिंसा के पीछे ABVP: आइशी घोष

रविवार शाम जेएनयू में हिंसा के बाद जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष का घायल अवस्था में एक वीडियो सामने आए, जिसमें वो हमले के पीछे एबीवीपी का हाथ बता रही हैं.

‘मुझपर नकाब पहने हुए लोगों ने हमला किया, मेरे सिर से खून बह रहा है. मैं बोलने की हालत में नहीं हूं.’
आइशी घोष, अध्यक्ष जेएनयू छात्र संघ

5 जनवरी की शाम नहीं भूलेगा JNU

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 5 जनवरी की शाम भारी हिंसा और तोड़फोड़ हुई है. पुलिस इसे दो ग्रुप्स के बीच झड़प का नतीजा बता रही है. वहीं, जेएनयू छात्र संघ ने छात्रों और प्रोफेसरों पर हमले के पीछे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का हाथ होने का आरोप लगाया है. उधर, एबीवीपी लेफ्ट विंग एक्टिविस्ट्स पर जेएनयू में हिंसा के आरोप लगा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jan 2020,04:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT