Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पार्टियों की 60% आय का स्रोत अज्ञात, चुनावी बॉन्ड से मिले सबसे ज्यादा पैसे: ADR रिपोर्ट

पार्टियों की 60% आय का स्रोत अज्ञात, चुनावी बॉन्ड से मिले सबसे ज्यादा पैसे: ADR रिपोर्ट

ADR Report: ADR ने अपनी रिपोर्ट में 6 पार्टियों की आय का अध्ययन किया है. अज्ञात स्रोतों से मिले आय का 82.42 प्रतिशत पार्टियों को चुनावी बॉन्ड से मिला है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Electoral Bonds SC Order: इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक  लगाने की मांग वाली याचिका पर SC ने सुनाया फैसला</p></div>
i

Electoral Bonds SC Order: इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर SC ने सुनाया फैसला

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक पार्टियों को मिले 59.57% आय का स्रोत अज्ञात है. इसमें चुनावी बॉन्ड्स (Electoral Bonds) भी शामिल है. आपको बता दें कि वर्तमान में राजनीतिक दलों को 20,000 रुपये से कम की दान राशि के दान दाताओं की पहचान सामने लाना जरूरी नहीं है.

पार्टियों ने चुनाव आयोग को वित्तीय वर्ष 2022-23 की फाइनेंशियल रिपोर्ट सौंपी थी. ADR ने इस पर बुधवार, 7 मार्च को रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2004-05 से 2022-23 के बीच, सभी राष्ट्रीय दलों ने अज्ञात स्रोतों से कुल मिलाकर रु 19,083.08 करोड़ की कमाई की.

वहीं 2022-23 की फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक दलों की कुल आय रु 3076.882 करोड़ थी जिसमें से अज्ञात स्रोतों से 1,832.88 करोड़ रुपये की कमाई शामिल रही. इसमें 1,510 करोड़ रुपये यानी 82.42 प्रतिशत पार्टियों को चुनावी बॉन्ड से मिला है.

ADR ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों की ऑडिट रिपोर्ट के एनालिसिस और चुनाव आयोग में पार्टी द्वारा दिए गए डोनेशन स्टेटमेंट में पता चलता है कि बड़ी रकम अनजान स्रोत से आई है.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में पार्टियों के आय का स्रोत

फोटो: ADR रिपोर्ट 

ADR ने अपनी रिपोर्ट में 6 पार्टियों की आय का अध्ययन किया है जिसमें बीजेपी, कांग्रेस, सीपीआई-एम, बीएसपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) शामिल हैं.

बीजेपी को अज्ञात स्रोत से मिले सबसे ज्यादा फंड

इन फंडों का बड़ा हिस्सा बीजेपी (BJP) को मिला. 2022-23 के दौरान, सत्तारूढ़ पार्टी ने अज्ञात स्रोतों से ₹1,400.23 करोड़ जमा किए. यह सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा अज्ञात स्रोतों से कमाए कुल आय का 76.39% है. अन्य पांच राष्ट्रीय दलों को अज्ञात स्रोतों से केवल ₹432.63 करोड़ मिले हैं.

कांग्रेस (Congress) को अज्ञात स्रोतों से कुल 315.11 करोड़ रुपये मिले जो सभी दलों द्वारा कमाए आय का 17.19% था. इसके अलावा, कांग्रेस और सीपीआई (एम) ने कूपन की बिक्री से 136.79 करोड़ रुपये की कुल आय भी जारी की जो अज्ञात स्रोतों से आय का 7.46 प्रतिशत है जबकि 6 राष्ट्रीय दलों ने स्वैच्छिक योगदान से 183.2811 करोड़ रुपये (10%) की राशि जमा की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अज्ञात स्रोतों से पार्टियों की कमाई

फोटो: ADR रिपोर्ट 

बीएसपी की आय केवल ज्ञात स्रोतों से 

बीएसपी (BSP) ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में घोषणा की कि उसे अज्ञात स्रोतों (स्वैच्छिक योगदान (₹20,000 से ऊपर या नीचे), कूपन और चुनावी बॉन्ड से कोई धन लाभ नहीं हुआ. ADR के रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसपी पार्टी को अन्य ज्ञात स्रोतों से ही कुल 29.27 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसमें 15.05 करोड़ का बैंक इंटरेस्ट,13.73 करोड़ रुपये की मेंबरशिप फीस,अचल संपत्ति बेचने के बाद हासिल 28.49 लाख और 2021-22 में इनकम टैक्स रिफंड पर 20.65 लाख की राशि शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2024,09:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT