ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की युवाओं के लिए 5 'गारंटी'

कांग्रेस ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पेपर लीक जैसी समस्याओं का समाधान होगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार, 7 मार्च को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पांच वायदे किए हैं. इन वायदों के केंद्र में युवा आबादी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने बांसवाड़ा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा, "हिंदुस्तान के युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी क्या करने जा रही है. सबसे पहला कदम, हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी वैकेंसी है. मोदी जी इन्हें भरवाते नहीं हैं.ं सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम होगा कि तीस लाख सरकारी नौकरियां दे देंगे. दूसरा काम, हमने मनरेगा का अधिकार दिया था. वैसे ही हम हिंदुस्तान के सब युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं. यह अधिकार हर ग्रेजुएट युवा को मिलेगा.

राहुल गांधी ने कहा, "कॉलेज डिप्लोमा के बाद एक साल के लिए हर ग्रेजुएट को सरकारी ऑफिस में और प्राइवेट कंपनी में एक साल के अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और एक लाख रुपया दिया जाएगा. कॉलेज के अगले दिन अप्रेंटिसशिप का अधिकार मनरेगा के अधिकार की तरह होगा."

कांग्रेस के क्या हैं वादे?

  • 'भर्ती भरोसा'

  • 'पहली नौकरी पक्की'

  • 'पेपर लीक से मुक्ति'

  • 'गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा'

  • 'युवा रोशनी'

कांग्रेस के वादे के मुताबिक, हरेक डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज ग्रेजुएट को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में एक साल के अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम का वादा किया गया है. वादे के मुताबिक, ट्रेनी को 1 लाख रुपए (₹8,500/माह) हर महीने मिलेंगे.

इसके अलावा कांग्रेस ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पेपर लीक जैसी समस्याओं का समाधान होगा.

राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं में किसी भी तरह की सांठगांठ या षड्यंत्र को रोकने के लिए और ईमानदारी एवं निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नए कानूनों की गारंटी देती है. हम नए कानून लाकर पेपर लीक को पूरी तरह से रोकेंगे जिससे मौजूदा समय में करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है."

राहुल गांधी ने कहा कि गिग इकॉनमी को सामाजिक सुरक्षा दिया जाएगा. कांग्रेस के मुताबिक, "कांग्रेस गिग इकॉनमी में हर साल रोजगार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडीशन (कामकाजी स्थिति) और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी देती है."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है कि ऐसे करोड़ों युवा जो Informal तरीके से नौकरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन पाल रहे हैं उनके हम Gig Economy में सामाजिक सुरक्षा और Working Conditions के लिए नया कानून लेकर आएंगे."

राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, "हम युवाओं के लिए युवा रोशनी गारंटी देने जा रही है. इसके तहत पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी जिलों में आवंटन की सुविधा के साथ कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपये का एक कोष बनाएगी. 40 साल से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×