advertisement
वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में हुई घटना की जांच कर रही SIT के एक सूत्र के हवाले से खबर है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) का बेटा,आरोपी आशीष मिश्रा(Ashish Mishra) SIT को मौका-ए-वारदात पर अपनी गैर मौजूदगी का पक्का सबूत पेश नहीं कर पाया.
आपको बता दे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी से पहले उनके पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) द्वारा यह दावा किया जा रहा था के आशीष मिश्रा मौका-ए-वारदात पर मौजूद नहीं था और इसको साबित करने के उनके पास पर्याप्त सबूत हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस के ADG (लॉ & आर्डर) ने बताया है कि चार लोगों की हत्या के मामले में भी एक एफआईआर दर्ज कराई गयी है. इसकी जांच भी SIT कर रही है. इन चार लोगों में पत्रकार रमन कश्यप भी हैं. पुलिस ने इनकी हत्या में किसानों की भूमिका की जांच कर रही है. बता दें कि पत्रकार के परिवार ने ऑन कैमरा कहा है कि उनकी मौत कार से कुचल कर हुई.
क्विंट से बातचीत के दौरान हादसे में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप ने अपने भाई की मौत के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और बीजेपी कसूरवार बताया था.
ADG (लॉ ) प्रशांत कुमार ने बताया है कि किसानों द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के सात आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन की मृत्यु हो चुकी है. बतौर प्रशांत कुमार, अंकित दास जो कि फॉर्चूनर का मालिक बताया जा रहा है उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित कर दी गयी है और उसकी तलाश जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)