advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपेयी अब हमारे बीच नहीं है. राजनीति के साथ ही सबने उनका कविता और साहित्य प्रेम भी देखा है. लेकिन इसके अलावा उनको फिल्म देखना भी काफी पसंद था. उन्होंने हेमा मालिनी की एक फिल्म 'सीता और गीता' 25 बार देखी थी.
इंडिया टुडे के मुताबिक, पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में खुद हेमा मालिनी ने ये खुलासा किया था. उन्होंने अटल बिहारी के साथ उस लम्हे को याद करते हुए बताया
हेमा ने आगे बताया था, ''अटल जी को ऐसे देखकर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है? अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने बताया कि असल में ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म 'सीता और गीता' 25 बार देखी थी. आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं.''
यह भी पढ़ें:
वाजपेयी जी से मेरी वो 4 मुलाकातें, पेड़े से लेकर पोखरण तक की बातें
जब अटल ने कहा, ‘मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)