advertisement
EVM फेल होने की शिकायत पर जवाब देते हुए शामली के डीएम विक्रम सिंह ने कहा कि दिक्कत VVPAT मशीन में थी, ईवीएम में नहीं. डीएम ने कहा कि अब दिक्कत दूर कर ली गई है, कुछ बूथों पर मशीनों को बदल दिया गया है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कई विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक के बाद कुछ बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने की मांग रखी. रामगोपाल यादव ने कहा कि जिस-जिस बूथ पर 1 से 1.5 घंटे तक का वक्त बर्बाद हुआ है वहां दोबारा पोलिंग कराई जाए वहीं जहां थोड़ा समय बेकार हुआ है वहां वोटिंग का समय बढ़ाया जाए.
VVPAT- EVM में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 35 पोलिंग बूथों पर वोटिंग स्थगित कर दी गई. भंडारा-गोंदिया में निर्वाचन आयोग के अधिकारी अनंत वालास्कर ने पत्रकारों को बताया कि पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद पांच घंटे के भीतर ही 64 मतदाता केंद्रों से ईवीएम-वीवीपीएट में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली.
उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने कुछ ईवीएम-वीवीपीएटी की मरम्मत कर दी और कुछ स्थानों पर अतिरिक्त मशीन मुहैया कराई गई, लेकिन कम से कम 35 पोलिंग बूथों पर किसी अन्य दिन चुनाव कराए जाएंगे."
अधिकारी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में चुनाव रद्द होने की अफवाह का खंडन किया और कहा कि अन्य क्षेत्रों में मतदान सामान्य रूप से हो रहा है.
नगालैंड में लोकसभा की एकमात्र सीट पर जारी उपचुनाव में पहले चार घंटों में 44 फीसदी वोटिंग हुई. मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो राजधानी से 25 किलोमीटर दूर तोफेमा बासा गांव स्थित पोलिंग बूथ पर वोट देने पहुंचे. एनडीपीपी और बीजेपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) ने पूर्व मंत्री तोखिहो येपथोमी को अपनी ओर से मैदान में उतारा है.
सीईओ ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और 1887 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक चलेगा जबकि 309 मतदान केंद्रों पर एक घंटे पहले दोपहर तीन बजे तक ही वोट डाले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र से भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आ रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पालघर लोकसभा क्षेत्र में 283 और भंडारा गोंदिया क्षेत्र में 100 ईवीएम खराब होने की खबर है.
कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार आ रही ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायत पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘हजारों ईवीएम में खराबी की शिकायतें आ रहीं हैं. किसान, मजदूर, महिलाएं और नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतजार में भूखे-प्यासे खड़े हैं. ये तकनीकी खराबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साजिश. इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद की हिल जाएगी.’
कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्मीदवार को समर्थन कर रही समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है.
उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर आज सुबह पहले एक घंटे में करीब आठ फीसदी वोटिंग हुई. चमोली के जिला सूचना अधिकारी जीएस बिष्ट ने बताया कि देवाल क्षेत्र के देवसारी गांव के लोगों ने अपनी सड़क की मांग पूरी नहीं होने के विरोध में मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है.
चमोली के उपजिलाधिकारी और थराली सीट के निर्वाचन अधिकारी परमानंद राम ने बताया कि क्षेत्र के 178 पोलिंग बूथ पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और अब तक सभी जगह से शांतिपूर्ण मतदान की सूचना है.
बीजेपी ने इस सीट से दिवंगत मगनलाल शाह की विधवा मुन्नी देवी को चुनावी मैदान में उतारा है और उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक डॉ. जीतराम शाह से है. हालांकि, इस सीट पर तीन अन्य उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है. इस दौरान तबस्सुम हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं. उन्हें (बीजेपी) को उम्मीद नहीं थी कि रमजान के दौरान इतने लोग वोट करने के लिए निकलेंगे. उनकी शुरुआती रणनीति यही थी. इसीलिए रमजान के दौरान इलेक्शन रखा गया, क्योंकि रमजान के दौरान मुस्लिम लोग वोट नहीं करते.’
तबस्सुम ने कहा कि जब बीजेपी की शुरुआती रणनीति फेल हो गई, तो अब ईवीएम में गड़बड़ी की जा रही है.
राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से ईवीएम में खराबी की शिकायत की है. आरएलडी उम्मीदवार ने पत्र में बताया है कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के खराब होने की खबरें आ रहीं हैं. तबस्सुम ने आयोग से इन शिकायतों पर तुरंत सुनवाई की अपील की है.
केरल में चेंगन्नुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह शुरू हुए मतदान में भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला सबसे पहले वोट डालने वालों में शामिल रहे.
जनवरी में इस सीट से विधायक के के रामचंद्रन नायर (सीपीआई) का बीमारी के कारण निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. इस उपचुनाव को राज्य में पिनरायी विजयन के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के लिए जनमत संग्रह माना जा रहा है.
कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. अपना वोट डालने पहुंची तबस्सुम हसन ने कहा, ‘हर जगह ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. दलित और मुस्लिम इलाकों में खराब ईवीएम बदले नहीं गए हैं. उन्हें (बीजेपी) पता है कि वे इसी तरह चुनाव जीत सकते हैं.’
सुबह 9 बजे तक नूरपुर में 6 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
सुबह 9 बजे तक कैराना लोकसभा क्षेत्र में 10.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायत सामने आई. खराबी के बाद यहां चार पोलिंग बूथ पर वीवीपैट बदली गईं.
महाराष्ट्र के गोंदिया भंडारा लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग बूथों पर करीब 11 ईवीएम खराब होने की खबर है. ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग प्रभावित हुई है.
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट के कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग प्रभावित हुई. हालांकि, अब खराब ईवीएम बदलकर वोटिंग शुरू करा दी गई है.
पंजाब में जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस उपचुनाव के जरिए कांग्रेस अपनी विजय यात्रा जारी रखने की कोशिश कर रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल का प्रयास इस सीट को बचाए रखने का है. इस साल फरवरी में शिरोमणि अकाली दल विधायक अजीत सिंह कोहाड़ का निधन होने के कारण उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी.
उपचुनाव में एक लाख 72 हजार 676 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर कांगेस , SAD और AAP समेत कुल 12 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने शाहकोट में सीमा सुरक्षा बल की छह कंपनियां समेत कुल 1022 जवानों को तैनात किया है.
ये भी पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्टः क्या है कैराना का माहौल?
चुनाव आयोग ने महेशतला विधानसभा उपचुनाव में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वोटिंग के लिए राज्य सशस्त्र बलों की एक बटालियन के अलावा केंद्रीय बलों की 10 कंपनियां तैनात की हैं. महेशतला निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में है, जहां 2,48,855 वोटर हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज अफताब ने बताया कि 1415 मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथ पर लगाया गया है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 283 पोलिंग बूथ हैं.
तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और सीपीआई यह उपचुनाव लड़ रही है. कांग्रेस चुनाव मैदान में नहीं है. वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है, जो शाम छह बजे तक चलेगी.
कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज पर बने पोलिंग बूथ पर वीवीपैट खराब हो जाने से वोटिंग ठप हो गई है.
महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव चार प्रमुख राजनीतिक दलों के भविष्य की राजनीतिक रूपरेखा तय करेगी. शिवसेना ने जहां बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वांगा को पालघर से मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने हाल ही कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आने वाले राजेन्द्र गावित को अपना उम्मीदवार बनाया है.
चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी के खिलाफ कड़े हमले किये. बीजेपी के वर्तमान सांसद चिंतामन वांगा के इस साल जनवरी में निधन के बाद पालघर में उपचुनाव कराया जा रहा है. भंडारा-गोंदिया से बीजेपी सांसद ने संसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और इस साल की शुरूआत में कांग्रेस में शामिल हो गये थे. इस वजह से इस यह सीट खाली हुई थी.
उत्तर प्रदेश के लिए कैराना लोकसभा सीट राजनीतिक तौर पर अहम है क्योंकि यह माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह रणनीतिक भूमिका निभाएगी. इस लोकसभा सीट पर विपक्ष की साझा उम्मीदवार तबस्सुम हसन सत्ताधारी बीजेपी की मृगांका सिंह को चुनौती दे रही हैं.
राजधानी लखनऊ से करीब 630 किलोमीटर दूर स्थित कैराना लोकसभा सीट के तहत शामली जिले की थानाभवन, कैराना और शामली विधानसभा सीटों के अलावा सहारनपुर जिले की गंगोह और नकुड़ विधानसभा सीटें आती हैं. क्षेत्र में करीब 17 लाख मतदाता हैं जिनमें मुस्लिम, जाट और दलितों की संख्या अहम है.
तबस्सुम को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन है. विपक्ष उम्मीद कर रहा है कि बीजेपी विरोधी वोटों को लामबंद कर वह गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव की कामयाबी को दोहराएगा जहां सत्तारूढ़ पार्टी को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था. लोक दल के उम्मीदवार कंवर हसन के नाम वापस लेने और आरएलडी में शामिल होने से विपक्ष का आत्मविश्वास बढ़ा है.
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर सीट पर वोटिंग जारी है.
इन दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनावों के वोटों की गिनती 31 मई को होगी.
देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इनमें कैराना लोकसभा सीट पर होने जा रहा अहम उपचुनाव भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा - गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है. बीजेपी सांसद हुकूम सिंह की मौत के बाद कैराना सीट खाली हो गई थी. उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है. कांग्रेस , समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं.
महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां - कांग्रेस , बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी - पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)