Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उपचुनावःकैराना में 43 परसेंट वोटिंग, खराब EVM पर विपक्ष नाराज

उपचुनावःकैराना में 43 परसेंट वोटिंग, खराब EVM पर विपक्ष नाराज

लोकसभा की चार, विधानसभा की 10 सीटों के लिए वोटिंग जारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कैराना में 43 परसेंट वोटिंग, खराब EVM पर विपक्ष नाराज
i
कैराना में 43 परसेंट वोटिंग, खराब EVM पर विपक्ष नाराज
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

  • कैराना में शाम 4 बजे तक 43 फीसदी वोटिंग
  • पालघर में शाम 5 बजे तक 40.37 फीसदी वोटिंग
  • शहकोट विधानसभा सीट, पंजाब में 5 बजे तक 69% वोटिंग
  • मेहेशतला विधानसभा सीट, प बंगाल में 5 बजे तक 70% वोटिंग
  • नूरपुर विधानसभा सीट, यूपी में 5 बजे तक 57 फीसदी वोटिंग
  • लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
  • उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया,  पालघर और नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव
  • वीवीपीएटी- ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद भंडारा-गोंदिया के 35 बूथ में वोटिंग रद्द कर दिया गया है
  • 31 मई को होगी इन उपचुनावों के वोटों की गिनती

VVPAT मशीनों में थी दिक्कत, EVM में नहीं: डीएम, शामली

EVM फेल होने की शिकायत पर जवाब देते हुए शामली के डीएम विक्रम सिंह ने कहा कि दिक्कत VVPAT मशीन में थी, ईवीएम में नहीं. डीएम ने कहा कि अब दिक्कत दूर कर ली गई है, कुछ बूथों पर मशीनों को बदल दिया गया है.

कुछ बूथों पर दोबारा हो वोटिंग: रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कई विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक के बाद कुछ बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने की मांग रखी. रामगोपाल यादव ने कहा कि जिस-जिस बूथ पर 1 से 1.5 घंटे तक का वक्त बर्बाद हुआ है वहां दोबारा पोलिंग कराई जाए वहीं जहां थोड़ा समय बेकार हुआ है वहां वोटिंग का समय बढ़ाया जाए.

महाराष्ट्र उपचुनाव : भंडारा-गोंदिया में 35 मतदाता केंद्रों पर चुनाव रद्द

VVPAT- EVM में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 35 पोलिंग बूथों पर वोटिंग स्थगित कर दी गई. भंडारा-गोंदिया में निर्वाचन आयोग के अधिकारी अनंत वालास्कर ने पत्रकारों को बताया कि पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद पांच घंटे के भीतर ही 64 मतदाता केंद्रों से ईवीएम-वीवीपीएट में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली.

उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने कुछ ईवीएम-वीवीपीएटी की मरम्मत कर दी और कुछ स्थानों पर अतिरिक्त मशीन मुहैया कराई गई, लेकिन कम से कम 35 पोलिंग बूथों पर किसी अन्य दिन चुनाव कराए जाएंगे."

अधिकारी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में चुनाव रद्द होने की अफवाह का खंडन किया और कहा कि अन्य क्षेत्रों में मतदान सामान्य रूप से हो रहा है.

दोपहर 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

  • कर्नाटक: आरआर नगर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी वोटिंग
  • पंजाब के शाहकोट में दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी वोटिंग
  • महाराष्ट्र के पालघर में दोपहर 1 बजे तक 19.25 फीसदी वोटिंग
  • मेघालय उपचुनाव: दोपहर 1 बजे तक 65.35 फीसदी वोटिंग

नगालैंड में शुरुआती चार घंटों में 44 फीसदी वोटिंग

नगालैंड में लोकसभा की एकमात्र सीट पर जारी उपचुनाव में पहले चार घंटों में 44 फीसदी वोटिंग हुई. मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो राजधानी से 25 किलोमीटर दूर तोफेमा बासा गांव स्थित पोलिंग बूथ पर वोट देने पहुंचे. एनडीपीपी और बीजेपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) ने पूर्व मंत्री तोखिहो येपथोमी को अपनी ओर से मैदान में उतारा है.

येपथोमी का मुकाबला विपक्षी पार्टी नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार सी अपोक जमीर से है. इन्हें कांग्रेस का समर्थन भी हासिल है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 11,97,436 है. इसमें से 6,07,589 पुरुष हैं और 5,89,847 महिला मतदाता चुनाव में मतदान करने के योग्य हैं. कुल 2196 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.  

सीईओ ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और 1887 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक चलेगा जबकि 309 मतदान केंद्रों पर एक घंटे पहले दोपहर तीन बजे तक ही वोट डाले जाएंगे.

महाराष्ट्र उपचुनावः भंडारा-गोंदिया में 100 और पालघर में 283 EVM खराब

उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र से भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आ रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पालघर लोकसभा क्षेत्र में 283 और भंडारा गोंदिया क्षेत्र में 100 ईवीएम खराब होने की खबर है.

लगातार आ रही EVM में गड़बड़ी की शिकायतों पर भड़के एसपी चीफ

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार आ रही ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायत पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘हजारों ईवीएम में खराबी की शिकायतें आ रहीं हैं. किसान, मजदूर, महिलाएं और नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतजार में भूखे-प्यासे खड़े हैं. ये तकनीकी खराबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साजिश. इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद की हिल जाएगी.’

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत

कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्मीदवार को समर्थन कर रही समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है.

उत्तराखंड उपचुनावः थराली विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर आज सुबह पहले एक घंटे में करीब आठ फीसदी वोटिंग हुई. चमोली के जिला सूचना अधिकारी जीएस बिष्ट ने बताया कि देवाल क्षेत्र के देवसारी गांव के लोगों ने अपनी सड़क की मांग पूरी नहीं होने के विरोध में मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है.

चमोली के उपजिलाधिकारी और थराली सीट के निर्वाचन अधिकारी परमानंद राम ने बताया कि क्षेत्र के 178 पोलिंग बूथ पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और अब तक सभी जगह से शांतिपूर्ण मतदान की सूचना है.

थराली विधानसभा क्षेत्र में 50,991 पुरूष और 48,301 महिलाओं समेत कुल 99,292 मतदाता हैं. इसके अतिरिक्त 3,277 सर्विस वोटर भी हैं. बीजेपी विधायक मगनलाल शाह की इस साल फरवरी में बीमारी के कारण मौत होने से थराली सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

बीजेपी ने इस सीट से दिवंगत मगनलाल शाह की विधवा मुन्नी देवी को चुनावी मैदान में उतारा है और उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक डॉ. जीतराम शाह से है. हालांकि, इस सीट पर तीन अन्य उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

RLD ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कैराना, नूरपुर में 170 बूथों पर EVM में खराबी

कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है. इस दौरान तबस्सुम हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं. उन्हें (बीजेपी) को उम्मीद नहीं थी कि रमजान के दौरान इतने लोग वोट करने के लिए निकलेंगे. उनकी शुरुआती रणनीति यही थी. इसीलिए रमजान के दौरान इलेक्शन रखा गया, क्योंकि रमजान के दौरान मुस्लिम लोग वोट नहीं करते.’

तबस्सुम ने कहा कि जब बीजेपी की शुरुआती रणनीति फेल हो गई, तो अब ईवीएम में गड़बड़ी की जा रही है.

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की EVM में गड़बड़ी की शिकायत

कहां, कितने फीसदी वोटिंग?

  • नगालैंड उपचुनाव में 11 बजे तक 44 फीसदी वोटिंग
  • मेघालय उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक 42.85 % वोटिंग हुई
  • कर्नाटक: आरआर नगर उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग
  • यूपी उपचुनाव: कैराना में सुबह 9 बजे तक 10.20% वोटिंग हुई
  • पंजाब के शाहकोट में सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी वोटिंग हुई

कैराना उपचुनावः SP अध्यक्ष अखिलेश ने उठाया EVM का मुद्दा

कैरानाः आरएलडी उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से की ईवीएम में खराबी की शिकायत

राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से ईवीएम में खराबी की शिकायत की है. आरएलडी उम्मीदवार ने पत्र में बताया है कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के खराब होने की खबरें आ रहीं हैं. तबस्सुम ने आयोग से इन शिकायतों पर तुरंत सुनवाई की अपील की है.

केरल उपचुनावः चेंगन्नुर सीट के लिए बारिश में वोटिंग

केरल में चेंगन्नुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह शुरू हुए मतदान में भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला सबसे पहले वोट डालने वालों में शामिल रहे.

इस सीट पर तीन दलों में कड़ा मुकाबला है. एक ओर, सीपीआई के अलाप्पुझा जिला सचिव साजी चेरियन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की तरफ से चुनावी मैदान में हैं तो कांग्रेस नेता डी विजयकुमार यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के प्रत्याशी हैं. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई एक बार फिर इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

जनवरी में इस सीट से विधायक के के रामचंद्रन नायर (सीपीआई) का बीमारी के कारण निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. इस उपचुनाव को राज्य में पिनरायी विजयन के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के लिए जनमत संग्रह माना जा रहा है.

कैराना उपचुनावः बीजेपी उम्मीदवार ने कहा- 'जीत सुनिश्चित है'

कैराना में RLD उम्मीदवार तबस्सुम का आरोप, 'EVM में गड़बड़ी की जा रही है'

कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. अपना वोट डालने पहुंची तबस्सुम हसन ने कहा, ‘हर जगह ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. दलित और मुस्लिम इलाकों में खराब ईवीएम बदले नहीं गए हैं. उन्हें (बीजेपी) पता है कि वे इसी तरह चुनाव जीत सकते हैं.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुबह 9 बजे तक कैराना में 10 और नूरपुर में 6 फीसदी वोटिंग

सुबह 9 बजे तक नूरपुर में 6 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

सुबह 9 बजे तक कैराना लोकसभा क्षेत्र में 10.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

शाहकोट विधानसभा सीट पर बदले गए वीवीपैट मशीन

पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायत सामने आई. खराबी के बाद यहां चार पोलिंग बूथ पर वीवीपैट बदली गईं.

9 बजे तक कैराना में 10.20% वोटिंग

महाराष्ट्र उपचुनावः गोंदिया-भंडारा क्षेत्र के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर 11 ईवीएम खराब

महाराष्ट्र के गोंदिया भंडारा लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग बूथों पर करीब 11 ईवीएम खराब होने की खबर है. ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग प्रभावित हुई है.

यूपी उपचुनाव: नूरपुर में पोलिंग बूथों पर खराब EVM को बदला गया

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट के कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग प्रभावित हुई. हालांकि, अब खराब ईवीएम बदलकर वोटिंग शुरू करा दी गई है.

महाराष्ट्रः बूथ नंबर 170 पर ईवीएम खराब, वोटिंग रुकी

पंजाब उपचुनावः SAD विधायक अजीत सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी शाहकोट सीट

पंजाब में जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस उपचुनाव के जरिए कांग्रेस अपनी विजय यात्रा जारी रखने की कोशिश कर रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल का प्रयास इस सीट को बचाए रखने का है. इस साल फरवरी में शिरोमणि अकाली दल विधायक अजीत सिंह कोहाड़ का निधन होने के कारण उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी.

सत्ताधारी कांग्रेस ने हरदेव सिंह लाडी को मैदान में उतारा है जबकि शिरोमणि अकाली दल ने कोहाड़ के बेटे नायब सिंह कोहाड़ को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने रतन सिंह कक्कड़ कलां को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

उपचुनाव में एक लाख 72 हजार 676 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर कांगेस , SAD और AAP समेत कुल 12 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने शाहकोट में सीमा सुरक्षा बल की छह कंपनियां समेत कुल 1022 जवानों को तैनात किया है.

बिहार उपचुनावः जोकीहाट विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी

महाराष्ट्रः भंडारा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी

पश्चिम बंगालः महेशतला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

चुनाव आयोग ने महेशतला विधानसभा उपचुनाव में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वोटिंग के लिए राज्य सशस्त्र बलों की एक बटालियन के अलावा केंद्रीय बलों की 10 कंपनियां तैनात की हैं. महेशतला निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में है, जहां 2,48,855 वोटर हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज अफताब ने बताया कि 1415 मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथ पर लगाया गया है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 283 पोलिंग बूथ हैं.

तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और सीपीआई यह उपचुनाव लड़ रही है. कांग्रेस चुनाव मैदान में नहीं है. वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है, जो शाम छह बजे तक चलेगी.

तृणमूल विधायक कस्तूरी दास के निधन के बाद यह उपचुनाव कराया जा रहा है. तृणमूल ने उनके पति दलाल दास को टिकट दिया है. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को उम्मीदवार बनाया है. वाममोर्चा की ओर से प्रभात चौधरी मैदान में हैं.

कैराना में वीवीपैट खराब, वोटिंग ठप

कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज पर बने पोलिंग बूथ पर वीवीपैट खराब हो जाने से वोटिंग ठप हो गई है.

महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव में करीबी मुकाबला

महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव चार प्रमुख राजनीतिक दलों के भविष्य की राजनीतिक रूपरेखा तय करेगी. शिवसेना ने जहां बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वांगा को पालघर से मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने हाल ही कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आने वाले राजेन्द्र गावित को अपना उम्मीदवार बनाया है.

चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी के खिलाफ कड़े हमले किये. बीजेपी के वर्तमान सांसद चिंतामन वांगा के इस साल जनवरी में निधन के बाद पालघर में उपचुनाव कराया जा रहा है. भंडारा-गोंदिया से बीजेपी सांसद ने संसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और इस साल की शुरूआत में कांग्रेस में शामिल हो गये थे. इस वजह से इस यह सीट खाली हुई थी.

भंडारा-गोंदिया सीट से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं पालघर से सात प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. पालघर में कुल 2,097 मतदान केन्द्रों में से 14 संवेदनशील है जबकि भंडारा-गोंदिया में 113 को संवेदनशील बताया गया है. भंडारा-गोंदिया में 71 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित है. पालघर में बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने है वहीं कांग्रेस और एनसीपी के बीच उपचुनाव के लिए गठबंधन बना हुआ है.

पश्चिम बंगाल की मेहेशतला विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी

कैराना उपचुनाव: 2019 चुनाव के लिए अहम है कैराना

उत्तर प्रदेश के लिए कैराना लोकसभा सीट राजनीतिक तौर पर अहम है क्योंकि यह माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह रणनीतिक भूमिका निभाएगी. इस लोकसभा सीट पर विपक्ष की साझा उम्मीदवार तबस्सुम हसन सत्ताधारी बीजेपी की मृगांका सिंह को चुनौती दे रही हैं.

राजधानी लखनऊ से करीब 630 किलोमीटर दूर स्थित कैराना लोकसभा सीट के तहत शामली जिले की थानाभवन, कैराना और शामली विधानसभा सीटों के अलावा सहारनपुर जिले की गंगोह और नकुड़ विधानसभा सीटें आती हैं. क्षेत्र में करीब 17 लाख मतदाता हैं जिनमें मुस्लिम, जाट और दलितों की संख्या अहम है.

बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी ने उनकी बेटी मृगांका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के खिलाफ मैदान में हैं.   

तबस्सुम को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन है. विपक्ष उम्मीद कर रहा है कि बीजेपी विरोधी वोटों को लामबंद कर वह गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव की कामयाबी को दोहराएगा जहां सत्तारूढ़ पार्टी को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था. लोक दल के उम्मीदवार कंवर हसन के नाम वापस लेने और आरएलडी में शामिल होने से विपक्ष का आत्मविश्वास बढ़ा है.

महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी

कैराना लोकसभा और नूरपुर सीट पर वोटिंग जारी

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर सीट पर वोटिंग जारी है.

इन दस विधानसभा सीटों पर है उपचुनाव

  • पलुस कादेगांव(महाराष्ट्र)
  • नूरपुर (उत्तर प्रदेश)
  • जोकीहाट (बिहार)
  • गोमिया और सिल्ली (झारखंड)
  • चेंगानूर (केरल)
  • अंपति (मेघालय)
  • शाहकोट (पंजाब)
  • थराली (उत्तराखंड)
  • मेहेशतला (पश्चिम बंगाल)

इन दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनावों के वोटों की गिनती 31 मई को होगी.

लोकसभा की चार, विधानसभा की 10 सीटों के लिए वोटिंग जारी

देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इनमें कैराना लोकसभा सीट पर होने जा रहा अहम उपचुनाव भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा - गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है. बीजेपी सांसद हुकूम सिंह की मौत के बाद कैराना सीट खाली हो गई थी. उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है. कांग्रेस , समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं.

महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां - कांग्रेस , बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी - पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2018,07:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT