CBSE 10वीं के एक साथ 13 टॉपर, जानिए कौन किस स्कूल से 

सीबीएसई दसवीं के 13 टॉपर्स की लिस्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
CBSE की दसवीं का रिजल्ट जारी
i
CBSE की दसवीं का रिजल्ट जारी
(फाइल फोटोः Twitter)

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार CBSE 10वीं का रिजल्ट 91.1 फीसदी रहा है. इनमें से 13 छात्र-छात्राओं ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.

टॉप 13 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 500 में से 499 अंक

  1. सिद्धांत पेंगोरिया, लोटस वैली इंस्टीट्यूट, नोएडा ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  2. दिव्यांश वाधवा, बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  3. योगेश कुमार गुप्ता, सेंट पैट्रिक स्कूल, जौनपुर ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  4. अंकुर मिश्रा, एस.ए.जे. स्कूल, गाजियाबाद ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  5. वत्सल वार्ष्णेय, दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  6. मान्या, सेंट जेवियर स्कूल, बठिंडा ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  7. आर्यन झा, नंद विद्या निकेतन, जामनगर ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  8. तरुण जैन, सेंट एंजेला सोफिया सीनियर सेंकेडरी, जयपुर ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  9. भावना एन. शिवादास, पालघाट लॉयंस स्कूल, पलक्कड़, केरला ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  10. ईश मदन, चौधरी छबील दास, गाजियाबाद ने 500 में 499 अंक हासिल किए हैं
  11. दिवजोत कौर जग्गी, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी अंबाला कैंट ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  12. अपूर्व जैन, उत्तम एससीएच फॉर गर्ल्स शास्त्री नगर, गाजियाबाद, ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
  13. शिवानी लाठ, मयूर स्कूल, सेक्टर 126, नोएडा ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CBSE ने किया सरप्राइज

सीबीएसई ने 12 वीं के रिजल्ट की तरह ही 10वीं के रिजल्ट में भी स्टूडेंट्स को सरप्राइज कर दिया. पहले रिजल्ट घोषित किए जाने की कोई सूचना नहीं थी, लेकिन फिर अचानक रिजल्ट 3 बजे आने की खबर आई.

बाद में बोर्ड ने तय समय से पहले ही करीब 2 बजे रिजल्ट जारी कर दिया. 10 वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स http://cbseresults.nic.in/class10/Class10th19.htm पर जाकर देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 May 2019,03:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT