Home News India FAQs: पॉजिटिव आने पर होम क्वॉरन्टीन में रखें इन बातों का खयाल
FAQs: पॉजिटिव आने पर होम क्वॉरन्टीन में रखें इन बातों का खयाल
कोरोना वायरस से जुड़े सभी सवालों के जवाब क्विंट के FAQs में जानिए
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
कोरोना वायरस से जुड़े सभी सवालों के जवाब क्विंट के FAQs में जानिए
(फोटो: iStock)
✕
advertisement
अगर किसी शख्स में COIVD-19 के शुरुआती लक्ष्ण दिखते हैं, तो वो घर पर ही होम क्वॉरन्टीन में रह सकता है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस भी आईं हैं. सरकार की ये नई गाइडलाइंस क्या हैं? कौन होम क्वॉरन्टीन के लिए योग्य है, कौन नहीं? घर पर रह रहे लोगों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? जानिए हर सवाल का जवाब.
मेरा COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है. क्या मैं होम क्वॉरन्टीन में रहग सकती हूं?
कोई भी होम क्वॉरन्टीन में तभी रह सकता है, जब वो इन मानदंडों को पूरा करें:
मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सा अधिकारी को क्लिनिकली पुष्टि करनी होगी कि मरीज में वायरस के लक्षण मामूली या शुरुआती हैं.
सेल्फ आइसोलेशन और फैमिली कॉन्टैक्ट्स के क्वॉरन्टीन के लिए घर में पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए.
24X7 आधार पर देखभाल करने के लिए कोई होना चाहिए.
मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और ये एक्टिव होना चाहिए.
मरीज अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने के लिए सहमत हो और सर्विलांस टीमों द्वारा आगे के फॉलो अप के लिए नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जिला निगरानी अधिकारी को सूचित करे.
मरीज एक सेल्फ-आइसोलेशन पर एक अंडरटेकिंग भरे और होम क्वॉरन्टीन गाइडलाइंस का पालन करे.