advertisement
देश में कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण(Coronavirus) पर लगाम कसने के लिए पाबंदियां लगाईं हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए कोरोना संक्रमण के 80% मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ से हैं.
कई राज्यों ने एहतियात के तौर पर कहीं फुल लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू का नियम लागू किया है.
जानिए किन राज्यों में किस तरह की पाबंदी लगाई गई है. ताजा स्थिति क्या है.
राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लागू है. नाइट कर्फ्यू के तहत रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं नागपुर में 31 मार्च तक कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.
कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक-
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, खरगौन, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में हर रविवार टोटल लॉकडाउन का नियम लागू है. क्लास 8 तक के सभी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया गया है.
उत्तराखंड सरकार ने 30 मार्च को 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर(RT-PCR) जांच रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया है. ये रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.1 अप्रैल से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी होगी.
1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नई गाइडलाइंस लागू रहेंगी.
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल आने से स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ियां बंद हैं. कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं छोड़कर सभी कक्षाओं की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी. सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.
राजधानी रायपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, जगदलपुर, दुर्ग, जशपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिलों में 30 मार्च से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. इन सभी जिलों में बेवजह घूमने वालों पर एक्शन लिया जाएगा. प्रशासन की ओर से कहा गया कि अगले आदेश तक इन्हीं गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा.
ये पाबंदियां लागू-
मोहाली, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, रोपड़, मोगा, SBS नगर, और फतेहगढ़ साहिब में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है.
पंजाब सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों के अलावा सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया था. इन प्रतिबंधों को 10 अप्रैल के बाद आगे बढ़ाने को लेकर बाद में समीक्षा की जाएगी.
सिनेमाघरों में 50% तक की क्षमता तक ही लोगों को मौजूद रहने की इजाजत है जबकि एक बार में किसी मॉल में 100 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते हैं. महामारी से ज्यादा प्रभावित जिलों में सभी सामाजिक समारोहों पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश दिया गया है. इनमें अंतिम संस्कार/विवाह समारोह शामिल नहीं है. सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुजरात में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में अब 15 अप्रैल तक रात के 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
राजधानी जयपुर समेत 8 शहरों में रात 11 की जगह रात 10 बजे से नाइट नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा बाजार भी अब 10 बजे की जगह 9 बजे बंद होंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 8वीं तक के स्कूल को भी बंद करने, कोचिंग संस्थान और स्वीमिंग पूल पर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है.
प्रदेश में रेल, सड़क और हवाई जहाज से प्रवेश करने वालों पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं होगी, लेकिन रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य रहेगा. वैष्णो देवी दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की अधिकतम दैनिक संख्या 25 हजार ही रहेगी. स्कूल-कॉलेजों समेत तमाम शिक्षा संस्थानों में स्टूडेंट्स को रोटेशन में बुलाया जाएगा. स्टूडेंट अगर ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं तो उसकी व्यवस्था करनी होगी.
किन राज्यों में स्कूल हैं बंद?
दिल्ली, पंजाब, पांडिचेरी, गुजरात, हिमाचल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, राजस्थान में फिलहाल छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. पंजाब के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं. राज्य बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. पंजाब बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब 4 मई और 20 अप्रैल से शुरू होंगी.
गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज आयोजित करने के लिए कहा है. तमिलनाडु सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है.
किन राज्यों में एंट्री के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है?
कर्नाटक,केरल,राजस्थान, झारखंड, गुजरात, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में एंट्री के लिए Covid निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)