Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नजीब की मां का ‘चौकीदार’ मोदी से सवाल, “मेरा बेटा कहां है?”

नजीब की मां का ‘चौकीदार’ मोदी से सवाल, “मेरा बेटा कहां है?”

फातिमा नफीस का मानना है कि उनके बेटे को गायब करने के पीछे छात्र संगठन एबीवीपी का हाथ है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अपने बेटे के इंतजार में फातिमा नफीस 
i
अपने बेटे के इंतजार में फातिमा नफीस 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन लॉन्च किया तो देखते ही देखते बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री इसमें शामिल हो गए. पीएम मोदी ने बीते शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "आपका चौकीदार दृढ़ता से खड़ा है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है."

पीएम के इस ट्वीट के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद की मां, फातिमा नफीस ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है. नजीब की मां ने पीएम मोदी से पूछा है कि उनका बेटा कहां है?

प्रधानमंत्री पर समाज के सभी वर्गों के लिए 'चौकीदार' की भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोप लगाने के साथ, नजीब की मां ने ट्विटर पर सवाल किया, "अगर आप चौकीदार हैं तो बताइए कि मेरा बेटा नजीब कहां है? एबीवीपी के गुंडे अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए? तीन टॉप की एजेंसियां मेरे बेटे को खोजने में क्यों नाकाम रहीं? #WhereIsNajeeb? "

फातिमा नफीस का मानना है कि उनके बेटे को गायब करने के पीछे बीजेपी के संबंधित छात्र संगठन एबीवीपी का हाथ है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, हालांकि, CBI ने 15 अक्टूबर 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष अपनी क्लोजर रिपोर्ट फाइल में कहा कि सभी एंगल से मामले की जांच के बावजूद किसी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध छात्र संगठन के साथ कथित तौर पर हाथापाई के बाद, एमएससी फर्स्ट ईयर के छात्र नजीब अहमद (27) के अक्टूबर 2016 में JNU परिसर से लापता होने की सूचना मिली थी. हालांकि, एबीवीपी ने आरोपों से इनकार किया है.

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार, 17 मार्च को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अपने अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य पार्टी नेताओं के साथ अपने 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत की और उनके ट्विटर प्रोफाइल में 'चौकीदार' शब्द को उनके नाम से जोड़कर लोगों के आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन की मांग की.

पार्टी के नेताओं ने विज्ञापन वीडियो भी शेयर किये, जिसमें दिखाया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने पीएम मोदी की तर्ज पर देश के लिए अपना काम करने के लिए 'चौकीदार' बन गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT