Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संडे व्यू: बड़ी हुई है देश की सोच? भारत का मॉडल भी गुजरात?

संडे व्यू: बड़ी हुई है देश की सोच? भारत का मॉडल भी गुजरात?

पढ़ें तवलीन सिंह, पी चिदंबरम, टीएन नाइनन, शोभा डे, रामचंद्र गुहा के विचारों का सार.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पढ़ें तवलीन सिंह, पी चिदंबरम, टीएन नाइनन, शोभा डे, रामचंद्र गुहा के विचारों का सार</p></div>
i

पढ़ें तवलीन सिंह, पी चिदंबरम, टीएन नाइनन, शोभा डे, रामचंद्र गुहा के विचारों का सार

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या सचमुच बड़ी हो गयी है भारत की सोच?

तवलीन सिंह द इंडियन एक्सप्रेस में लिखती हैं कि G-20 सम्मेलन में भाग लेने इंडोनेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाली में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि 2014 के बाद सबसे बड़ा परिवर्तन भारत में कौन-सा आया है तो जवाब ‘मोदी, मोदी’ के रूप में मिला. जवाब से खुश प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'जवाब गलत' है. भारत की सोच अब बड़ी हो गयी है. विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा, विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम गुजरात में है. सोच-विचार में परिवर्तन आया है.

तवलीन सिंह लिखती हैं कि पीएम मोदी ने विस्तार से बताया कि 32 करोड़ बैंक खाते खुले हैं, तीन करोड़ लोगों को मुफ्त में घर मिले हैं. कोविड में इतने लोगों को टीका लगा है, जो यूरोप और अमेरिका की कुल आबादी का दोगुना हैं.

विभिन्न राष्ट्रप्रमुखों के साथ भारतीय पीएम की तस्वीर वाली वीडियो खुद नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट की. इस पर भक्तों का कहना है कि जब दुनिया पीएम मोदी को इज्जत दे रही है, तो भारत में विरोध क्यों? लेकिन सवाल यह है कि बगैर आलोचना के कोई देश लोकतांत्रिक रह सकता है? शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव आए बगैर भारत विकसित देश नहीं बन सकता. शहरों, कस्बों और गांवों में हर मोड़, हर गली में सड़ते कूड़ों का ढेर है. देश की राजधानी में कूड़ों का ढेर नहीं, पहाड़ दिखता है. विकसित देशों में आम इंसान की इज्जत होती है. कोई बिना सुरक्षित कपड़े पहने सीवर में नहीं उतरता है.

भारत का मॉडल भी गुजरात!

पी चिदंबरम द इंडियन एक्सप्रेस में लिखते हैं कि गुजरात मॉडल पर गौर करना जरूरी है. चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री के सरकारी दौरों में लगातार इस मॉडल की चर्चा रही. जैसे भारत का इतिहास 2014 से शुरू हुआ है, वैसे ही गुजरात का पुनरुत्थान भी 2001 से ही शुरू हआ है. 2016 से अब तक हुए तीन मुख्यमंत्रियों में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे विजय रुपाणी को कैबिनेट समेत हटा दिया गया था. गुजरात में ‘डबल इंजन’ का मतलब भी थोड़ा अलग है. पीएम-सीएम के बजाए प्रधानमंत्री-गृहमंत्री ही यहां डबल इंजन हैं. राज्य सरकारों और राज्यों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम ‘एक भारत, एक सरकार’ बना सकते हैं.

चिदंबरम लिखते हैं कि गुजरात मॉडल की उल्लेखनीय विशेषता है घटती विकास दर. 2017-18 मे 10.7 फीसदी से 8.9, 7.3 और -1.9 फीसदी के स्तर पर यह जा गिरी है. ऐसी ही गिरावट भारत के आर्थिक विकास दर में भी देखने को मिली है. वास्तव में गुजरात मॉडल का अनुकरण करता है भारत. गुजरात में जो आज है, वो कल भारत में होगा.

गुजरात में ‘मोरबी पुल’ गिरा. 135 मौत हुई. प्रधानमंत्री वहीं मौजूद थे. मगर, मीडिया को कोई जवाब देने की जरूरत महसूस नहीं हुई. गुजरात हाईकोर्ट ने पकड़ा. मोरबी पुल के लिए कोई टेंडर, बोली नहीं लगायी गयी थी. कोई शर्त नहीं था. कोई माफी नहीं, कोई इस्तीफा नहीं. आगे भारत भी बिना किसी जवाबदेही के इसी रास्ते पर चलेगा. गुजरात में लिंगानुपात 919 है. श्रम भागीदारी में भी महिलाएं राष्ट्रीय औसत से पीछे हैं. कुपोषण में बच्चे और महिलाएं आगे हैं. इन मानकों पर भी भारत अब गुजरात का मॉडल अपनाएगा.

कैसा होगा कल?

टीएन नाइनन बिजनेस स्टैंडर्ड में लिखते हैं कि कई आर्थिक समीक्षक अल्पकालिक रूप से भारत के लिए निराशावादी नजरिया रखते रहे हैं, लेकिन दीर्घावधि को लेकर वे आशान्वित रहे हैं. यह स्थिति उलट गयी है. अब वही समीक्षक दीर्घावधि को लेर निराशा से घिरे हैं और अल्पावधि की घटनाओं को संतोषजनक मान रहे हैं. दलील बदल गयी है. अगर हम अल्पावधि की घटनाओं का ध्यान रखें तो दीर्घावधि स्वयं अपना ध्यान रखेगी.

नाइनन लिखते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. यह चौथी सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. जापान, ब्रिटेन और अब पिछली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था भी गिरावट के दौर से गुजर रही है.

डॉलर के मुकाबले रुपये का अवमूल्यन बाकी मुद्राओं की अपेक्षा कम हुआ है. चीनी अर्थव्यवस्था की वृद्धि भारत के मुकाबले आधी रहने का अनुमान है. जापान में गतिशीलता का अभाव है. प्रतिव्यक्ति आय कम होने के बावजूद वैश्विक आर्थिक वृद्धि के मुकाबले भारत दोगुनी गति से बढ़ता दिखने वाला है. इसके बावजूद सामाजिक अशांति और शिक्षा एवं स्वास्थ्य की खराब स्थिति के साथ-साथ पोषण में कमी की समस्या भारत में बनी हुई है. दीर्घकालिक निराशा की इन वजहों को वे लोग खारिज कर दे रहे हैं, जिन्हें अल्पावधि की घटनाएं प्रभावित कर रही हैं. व्यवस्थागत दिक्कतें बढ़ने वाली हैं और हमारी परेशानी भी, मगर आर्थिक समीक्षक इन बातों पर गौर करने को तैयार नहीं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जो बाइडन से अहम आफताब!

शोभा डे एनडीटीवी में लिखती हैं कि दिल्ली की आफताब-श्रद्धा मर्डर स्टोरी मीडिया की सुर्खियों में है. इस घटना ने हर किसी को कंपकंपा दिया है. रिपोर्टर्स और मीडिया इस जघन्य घटना के माध्यम से समाज को जगाने में लगे हैं. अब तक इस घटना की कवरेज सनसनीखेज रही है. यह ‘ओटीटी स्टोरी के लायक’ ‘मसालेदार’ रही है. आफताब की मानसिक स्थिति को लेकर हर कोई कुछ न कुछ कहता दिख रहा है. आफताब ने अपनी प्रेमिका के कितने टुकड़े किए? कैसे किए? वह संख्या 35 ही थी ना? क्या उसने अपने परिसर में किसी सिपाही को नहीं देखा? या फिर वह पेशेवर दक्षता रखता था जैसा कि एक शेफ के पास होता है? क्या उसके पास धारदार चाकू थी? या कि उसने सब्जी काटने वाले चाकू का ही सहारा लिया?

शोभा डे लिखती हैं कि लोग चर्चा कर रहे हैं कि जरूर उसने मॉर्चुरी में काम किया होगा. अंदाजा लगा रहे हैं कि नयी फ्रिज में आफताब ने अपनी प्रेमिका के टुकड़ों को जहां रखा होगा, क्या वहीं कोल्ड ड्रिंक भी रखे होंगे? प्लास्टिक के थैले में अपनी प्रेमिका के सिर को उसने कहां छिपाया होगा? उसने टॉर्च का इस्तेमाल नहीं किया. आसपास लाइटर पड़ी मिली है. खून साफ करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल बताता है कि आफताब शातिर है.

यह सब बयां कर रहे मीडिया के लिए G-20 की स्टोरी महत्वपूर्ण नहीं रही, राजनीतिक विश्लेषकों के लिए भी जो बाइडेन से अधिक महत्वपूर्ण आफताब हो गया. इस बात की भी अहमियत नहीं कि जस्टिन ट्रुडो और शी जिनपिंग वास्तव में भिड़े या नहीं भिड़े. इन सबके बावजूद लेखिका का मानना है कि आफताब-श्रद्धा की स्टोरी में कुछ बचा नहीं है. अगले हफ्ते चर्चा में कुछ और होगा. मारी गयी बच्ची के पिता की ओर भी ध्यान देना जरूरी है जो दुखी हैं.

मनुस्मृति ही हिंदू लॉ?

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने टेलीग्राफ में कन्नड़ साहित्य की दुनिया में मशहूर देवनुरा महादेव के एक लिफ्लेट की चर्चा की है जो इन दिनों विभिन्न भाषाओं में अनुदित हो रही है और जिसकी खूब चर्चा है. इसमें हिंदुत्व को आकार देने वाले दो विचारकों एमएस गोलवलकर और वीडी सावरकर के उद्धरण हैं, जो जाति व्यवस्था और इसमें मौजूद ऊंच-नीच का समर्थन करते हैं. सावरकर मनुस्मृति की पूजा करने की वकालत करते हैं. महादेव ने सावरकर के जो उद्धरण रखे हैं, उसमें कहा गया है कि हमारे हिंदू राष्ट्र में मनुस्मृति वेद के बाद सबसे पूजनीय है. यह संस्कृति-परंपरा, विचार और प्रचलन का आधार है... आज मनुस्मृति ही हिंदू लॉ है. यही बुनियादी बात है.

रामचंद्र गुहा बताते हैं कि महादेव ने आरएसएस चिंतक गोलवलकर को भी उद्धृत करते हैं कि संघीय व्यवस्था जहर’ है’. वे एक देश, एक प्रदेश, एक विधायिका, एक कार्यपालिका की वकालत करते हैं. देवानुरा महादेव ने ध्यान दिलाया है कि गोलवलकर की किताब “द बंच ऑफ थॉट्स” की तह तक जाएं तो इसमें विचार या चिंतन जैसी कोई बात नहीं. यह खतरनाक विश्वास का पिटारा है.

महादेव लिखते हैं कि भारतीय संविधान के रक्षक के तौर पर देखें तो बहु विविधतावाद, जाति और लिंग की समानता, अभिव्यक्ति की आजादी और संघवाद पर खतरा साफ तौर पर दिख रहा है. भारत की राजनीतिक पार्टियां एक नेतृत्व, पारिवारिक नियंत्रण और गैर संवैधानिक संगठनात्मक तरीकों से चल रही हैं. यही वजह है कि कालाधन मिटाने, किसानों की आय दोगुनी करने, करोड़ों रोजगार पैदा करने जैसे वादे फेल हो जाने के बावजूद बेचैनी नहीं दिखती. अमीरी-गरीबी का फर्क बढ़ता जा रहा है और फायदा चंद उद्योगपतियों को ही हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT