Home News India Holi 2019: देशभर में होली की धूम,मनीष सिसोदिया की पॉलिटिकल पिचकारी
Holi 2019: देशभर में होली की धूम,मनीष सिसोदिया की पॉलिटिकल पिचकारी
देशभर में कैसे मनाई जा रही है होली, तस्वीरों के जरिए देखने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
(फोटोः Reuters)
✕
advertisement
देश भर में लोग होली के रंग में डूबे हैं. एक दूसरे को अलग अलग रंगों में रंगने को तैयार. भारत में अलग अलग राज्यों में कई तरह की होली मनाई जा रही है, कहीं लड्डू होली तो कहीं सूखी होली. मथुरा की लट्ठमार होली से लेकर बिहार की कुर्ताफाड़ होली.
इसी बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने कहा है कि होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं.
देखिए रंगों के त्योहार होली में कैसे रंगीला हुआ देश
रंगों का त्योहार होली आज पूरे देश में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. बुधवार को रात 8:58 बजे से लेकर रात 11:53 बजे तक होलिका दहन का मुहुर्त था. इस दौरान होलिका दहन हुआ और आज गुरुवार को देशभर में होली मनाई जा रही है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ट्विटर पर होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.’
होली का त्योहार एक तरफ अगर खुशी और उत्साह लेकर आता है तो दूसरी ओर होली खेलने के बाद रंग साफ करना भी एक समस्या होता है. कृत्रिम रंगों में मौजूद रसायन नुकसानदेह होते हैं और विभिन्न किस्म की समस्याओं का कारण बनते हैं.
इनमें त्वचा की गड़बड़ी, रंग खराब होना, जलन, खुजली और खुश्की आदि शामिल हैं. होली के रंग में मौजूद कठोर रसायन खुजली और जलन का कारण बन सकते हैं और खुजली करने पर ये एक्जीमा का रूप ले सकते हैं और यह रंगों से होने वाली सबसे आम किस्म की प्रतिक्रिया है.
रंग हटाने के लिए अपनी त्वचा को ज्यादा न रगड़ें. इससे ब्लिस्टर्स, रैशेज या एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं. इसकी बजाय अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से गीला करके 10.15 मिनट छोड़ दीजिए और देखिए रंग अपने आप बहकर काफी हल्का हो जाएगा. रुखे और कठोर साबुन की बजाय हल्के क्लिंजर का उपयोग किया जाना चाहिए. प्राकृतिक और घरेलू क्लिंजर जैसे दूध और बेसन मिलाकर लगाने से भी आपका शरीर अच्छी तरह साफ होता है.
त्वचा को अच्छी तरह साफ करने और शावर से निकलने के बाद त्वचा को कोमल तौलिए से हल्के-हल्के पोछ कर सुखाइए और पोषण देने वाला मॉइश्चराइजर पूरे शरीर में लगाइए. लाली या ब्लिस्टर्स की स्थिति में कैलामाइन लोशन लगाया जा सकता है. आपकी त्वचा सांस ले पाए इसके लिए कोमल सूती कपड़े पहनिए.
दिल्ली में एक दूसरे को गुलाल में सराबोर करते दोस्त
(फोटोः PTI)
Holi के रंगों का मजा लेने के लिए बाहर निकलने से पहले बरतें ये सावधानियां
मोटे कपड़े पहनें जो आपके शरीर को जितना ज्यादा संभव हो, ढककर रखें. इस तरह अगर आप पर कोई ऐसा रंग लगाया गया जो त्वचा के लिहाज से खराब है तो यह त्वचा तक पहुंच ही नहीं पाएगा और संवेदनशील त्वचा सुरक्षित रहेगी.
सनस्क्रीन या बेबी ऑयल लगाइए. सनस्क्रीन या बेबी ऑयल की मोटी परत त्वचा पर एक रक्षात्मक आवरण बनाएगी. इससे रंगों के लिए त्वचा में अंदर जाना मुश्किल हो जाएगा. यही नहीं, होली खेलने के बाद इससे रंगों को हटाना या त्वचा को साफ करना आसान होगा.
लाल या गुलाबी शेड का उपयोग करें, जिसे आसानी से हटाया जा सके. ब्लैक, ग्रे, पर्पल और ऑरेंज जैसे रंग त्वचा से हटने में समय लगाते हैं.
वेसलिन या पेट्रोलियम जेली : अपनी कोहनी और घुटनों पर वेसलिन या पेट्रोलियम जेली पहले ही लगा लें. नाखून में रंग लग जाएं तो बहुत खराब लगते हैं और इन्हें तुरंत साफ करना लगभग असंभव है.
लिप बाम का उपयोग करें. होठों पर निशान न पड़ें, इसलिए उनकी रक्षा करें.
बालों में तेल लगाएं : बालों को रंगों के नुकसानदेह रसायनों से बचाने के लिए बालों में तेल लगाएं. इससे बाल धोने के दौरान भी रंगों को हटाने में सहायता मिलती है.
त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें: अगर आप को एलर्जी है या रैशेज हो जाते हैं तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. जानकार की सलाह लेना अच्छा रहता है वरना रसायन आपकी त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.
बेबी ऑयल के साथ मॉइश्चराइज्ड साबुन लगाइए : रंग साफ करने के दौरान बेबी ऑयल के साथ मॉयश्चराइज्ड साबुन लगाइए और सुनिश्चित कीजिए कि आप इसे जोर से न रगड़ें, क्योंकि इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.
शरीर से रंग छुड़ाने के लिए नींबू के छिलके का उपयोग कीजिए, क्योंकि इसमें ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण हैं. पर सुनिश्चित कीजिए कि ऐसा करने के बाद पूरे शरीर को मॉयश्चराइज करें.
रंग साफ करने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करें : गर्म पानी का उपयोग न करें, क्योंकि यह त्वचा में चिपकता है और रंगों को धोकर अलग करना बहुत मुश्किल होता है.
नाखूनों का ख्याल रखें : बालों और त्वचा के साथ नाखून का भी ख्याल रखें। पारदर्शी नेल पेन्ट लगा दें, ताकि रासायनिक रंग आपके नाखून में न फंसें। इन्हें निकालने में सबसे ज्यादा समय लगता है.
आंखें सबसे नाजुक हैं, इसलिए आंखों की रक्षा के उपाय करें. होली खेलने के समय या तो ग्लेयर्स पहनें या फिर भरपूर पानी से आंखों को धोते रहें। सुनिश्चित करें कि आप अपनी आंखें न रगड़ें.
ढेर सारा पानी पीएं और अपने शरीर तथा त्वचा को हाइड्रेटेड रखें क्योंकि सूखी त्वचा में रंग ज्यादा समय तक बने रहते हैं. इसके अलावा तरल पदार्थो के सेवन से ऊर्जा का आपका स्तर बना रहता है.
ऑर्गेनिक रंगों का प्रयोग करें : अपनी त्वचा को कृत्रिम रंगों के हानिकारक रसायनों से सुरक्षित रखने के लिए ऑर्गेनिक रंगों का उपयोग करें. ऑर्गेनिक रंग न केवल त्वचा के अनुकूल हैं, वे पर्यावरण के अनुकूल भी हैं.
मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में होली खेलते श्रद्धालु
(Photo: PTI)
राहुल गांधी ने दी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, “आपको और आप के परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और समस्त कांग्रेस पार्टी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. होली का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशीयो के रंग से सराबोर कर दे, मेरी ईश्वर से यही कामना है.”
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी होली की बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, “होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे.”
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद CRPF जवानों के सम्मान में केजरीवाल नहीं मनाएंगे होली
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली नहीं मनाने का ऐलान किया है. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर देशवासियों को होली की बधाई दी है.
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 कर्मियों के सम्मान में होली का त्यौहार नहीं मनाएंगे.”
पुलवामा हमले के शहीदों और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की वजह से वीके सींह नहीं मनाएंगे होली
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सींह ने भी फैसला किया है कि वो और उनका परिवार इस साल होली नहीं मनाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पुलवामा हमला और मनोहर पर्रिकर जी की असामयिक मृत्यु के के दुख की वजह से मेरा परिवार और मैं इस साल होली नहीं मना रहे हैं.”
पुलवामा हमले में हुए शहीदों के सम्मान में ममता बनर्जी भी होली के कार्यक्रमों से रहेंगी दूर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी देश को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा- सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि आपका जीवन रंग औ खुशियों से भरा हो. आपका आनंद किसी और को दुख न पहुंचाए. ममता ने लिखा है कि-
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में इस साल मैंने होली नहीं मनाने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होली के रंग में रंगे विदेशी सैलानी
(फोटोः विक्रांत दुबे)
वाराणसी में होली खेलते विदेशी सैलानी
(फोटोः विक्रांत दुबे)
गोरखपुरः आरएसएस के होली समारोह में शामिल होने पहुंचे योगी आदित्यनाथ
Holi 2019 | अखिलेश यादव ने दी होली की शुभकामनाएं
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सबको सपरिवार होली की सतरंगी शुभकामनाएं.’’
गुजरात में खेली जा रही है टमाटर की होली
(फोटोः ANI)
वाराणसी में होली की मस्ती में झूमे देशी-विदेशी
(फोटोः विक्रांत दुबे)
(फोटोः विक्रांत दुबे)
(फोटोः विक्रांत दुबे)
प्रियंका गांधी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
अफगानी स्टूडेंट्स ने मनाई होली
शिमला के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स ने स्थानीय लोगों के साथ होली मनाई.
(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)
भोपाल में ऐसे मनाई गई होली
(फोटो: ANI)
पंजाब के आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला समारोह का आयोजन
(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)
देखिए होली के मौके पर कुमार विश्वास की 'पॉलिटिकल पिचकारी'
कोलकाता में रवीन्द्र भारती यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने होली खेली
(फोटो: AP)
देखिए मनीष सिसोदिया का कुमार विश्वास को जवाब, उन्हीं के अंदाज में
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने ऐसे मनाई होली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)