advertisement
भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. सेना ने घुसपैठियों का एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है. इस वीडियो में घुसपैठिए कबूल कर रहे हैं कि वो कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे और पाकिस्तानी सेना ने उनकी मदद की. सेना ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क लगातार घुसपैठ की कोशिशों में जुटा है.
सेना ने जो वीडियो जारी किया है उसमें पकड़ा गया आतंकी बता रहा है कि मैं पाकिस्तान से आया हूं और मुजाहिद्दीन और लश्कर के लिए काम करता हूं. मैंने एक हफ्ते की ट्रेनिंग भी ली है और मेरे साथ नजीम ने भी ली है. हम दोनों ने प्लान बनाया कि हम बॉर्डर क्रॉस करके जाएंगे. पाकिस्तानी सेना की मदद से घुसपैठ की फिराक में थे.
सेना की तरफ से कहा गया, हर रात पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश हो रही है. जिन दो आतंकियों को पकड़ा गया है उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर मौजूद पोस्ट से घुसपैठ कराया था. सेना ने बताया कि सीमा के नजदीक आतंकियों के लॉन्च पैड मौजूद हैं. जिनमें कई आतंकी भरे हुए हैं. इन आतंकियों को कश्मीर में शांति भंग करने के लिए भेजा जा रहा है.
सेना ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से घाटी में पत्थरबाजी करवाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. घुसपैठ की कोशिश सिर्फ कश्मीर ही नहीं पठानकोट, पंजाब, गुजरात बॉर्डर पर भी हो रही है. हालांकि अभी तक एक भी घुसपैठ की कोशिश कामयाब नहीं हो पाई है.
सेना की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना सीमा के पास मौजूद गांवों को भी निशाना बना रही है. घाटी में शांति के लिए सभी लोगों के साथ बातचीत की जा रही है. सेना उनके साथ रात-दिन साथ रहती है. अगर कोई रात को 2 बजे भी मदद मांगने आएगा तो सेना तैयार है. सेना और घाटी के लोग एक दूसरे का साया हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)