भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. भारत अब टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) की रेस से बाहर हो गया है. इंग्लैंड का मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान (ENG vs PAK) से होगा.
भारत की करारी हार के बाद लोग अब भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को याद करते हुए पोस्ट कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि "Mahi we miss you" तो कोई लिख रहा है "अगर आप होते तो हम हारते नहीं".
जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोना के करियर में एसा क्या है जिससे फैंस उन्हें इतना याद कर रहे हैं.
धोनी ने 3 ICC टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाई
महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान ICC टी20 वर्ल्ड कप, ICC वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान हैं. 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. 2010 और 2016 एशिया कप और 2013 मेंं ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती. वो अकेले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होनें ICC के तीनों टूर्नामेंट को जीता है.
कप्तान के रूप में धोनी का करियर
बतौर कप्तान धोनी का टेस्ट ,ODI,T20I में करियर
मैच 332 खेले
178 मैचों में जीत
120 हार
15 ड्रॉ
6 टाई
13 मुकाबलों में कोई नतीजे नहीं
कप्तान के रूप में कोहली का करियर
बतौर कप्तान कोहली का Test, ODI, T20I करियर
मैच 213 खेले
135 मैचों में जीत
60 हार
11 ड्रॉ
3 टाई
4 मुकाबलों में कोई नतीजे नहीं
कप्तान के रूप में रोहित का करियर
बतौर कप्तान रोहित का टेस्ट, ODI, T20I में करियर
मैच 69 खेले
54 मैचों में जीत
15 हार
0 ड्रॉ
0 टाई
0 मुकाबलों में कोई नतीजे नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)