ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर और दिवंगत खिलाड़ी शेन वार्न (Shane Warne) का आज 53वां जन्मदिन है. इसी साल 4 मार्च को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, इस खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया था.
उनके जन्मदिन पर दुनिया भर के क्रिकेटर उन्हें याद कर रहे हैं. जिसमें एक नाम क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का भी हैं. सचिन वॉर्न को उनके जन्मदिन पर याद कर भावुक हो गए.
बहुत जल्दी चले गए: सचिन
दिवंगत खिलाड़ी शेन वार्न को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा,
“आज के दिन पर मैं आपके बारे में सोच रहा हूं वार्नी, बहुत जल्दी चले गए. आपके साथ मेरे कई यादगार लम्हे जुड़े हुए हैं. उन पलों को मैं हमेशा ही खुश होकर याद करूंगा."
सचिन और वॉर्न अच्छे दोस्त थे
सचिन और वॉर्न ने एक-दूसरे के खिलाफ कई मैच खेले हैं. मैदान पर विरोधियों की तरह लड़ने वाले दोनों के बीच मैदान के बाहर काफी दोस्ताना रिश्ता था. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच को काफी पसंद किया जाता था. क्योंकि दोनों ही इस खेल के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे.
महानतम गेंदबाजों में गिने जाते हैं शेन
जहां एक तरफ सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने के साथ ही क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है. वहीं, दूसरी ओर वार्न के नाम 708 टेस्ट विकेट और 293 वनडे विकेट हैं. आकड़ों से परे एक बात जो उन्हें सबसे महान बनाती है, वह यह है कि उन्होंने ज्यादातर विकेट उस ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर लिए हैं, जहां स्पिन गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)