advertisement
बीजेपी और आरएसएस से जुड़े छात्रसंघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी जेएनयू में बढ़ाई गई फीस को लेकर मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू में मौजूद एबीवीपी छात्र संगठन ने सरकार के खिलाफ मार्च निकालने का फैसला किया है. मार्च मंडी हाउस से शुरू होगा और मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ बढ़ेगा.
बता दें कि जेएनयू के हजारों छात्रों के साथ लेफ्ट पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन जेएनयू के छात्रों पर फीस का बोझ डाले जाने के खिलाफ इस आंदोलन को अब डीयू का भी समर्थन मिल चुका है.
एबीवीपी ने पहले तय किया था कि सभी छात्र दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब से लेकर मानव संसाधन मंत्रालय तक मार्च निकालेंगे. लेकिन पुलिस की इजाजत नहीं मिलने पर वेन्यू बदलना पड़ा. जिसके बाद मंडी हाउस से मार्च निकालने का फैसला लिया गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र जेएनयू छात्रों के समर्थन में ये मार्च निकालने जा रहे हैं.
एबीवीपी के मीडिया इंचार्ज आशुतोष ने बताया कि ये मार्च बढ़ी हुई फीस और सस्ती शिक्षा के लिए निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र एक साथ मंत्रालय की तरफ मार्च शुरू करेंगे. बता दें कि कई अन्य यूनिवर्सिटीज की तरह अब दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने भी जेएनयू छात्रों का समर्थन करने का फैसला किया है.
जेएनयू छात्रसंघ की तरफ से निकाले गए संसद मार्च के दौरान पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था. जिसके खिलाफ बुधवार को जेएनयू छात्रों ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग थी कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने दिव्यांग छात्रों को निशाना बनाया और उनकी पिटाई की. हालांकि पुलिस इस दावे को खारिज कर रही है. वहीं जेएनयू छात्रों ने कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें पुलिसवाले जमकर लाठीचार्ज और पिटाई करते दिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)