advertisement
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि सोमवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है, इसलिए उन्होंने बुधवार को शपथ लेने का फैसला किया है.
जेडी (एस) के नेशनल सेक्रेटरी ने दानिश अली ने जानकारी दी है कि एचडी कुमारस्वामी को राज्यपाल ने 23 मई यानी बुधवार को सरकार बनाने का न्योता दिया है. शपथ ग्रहण समारोह 23 मई को 12:30 बजे दोपहर में होगी.
एचडी कुमारस्वामी ने कहा- “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी. राव ने मुझे बधाई दी. मायावती जी ने भी मुझे आशीर्वाद दिया है. मैंने शपथ ग्रहण के लिए सभी क्षेत्रीय नेताओं को आमंत्रित किया है. मैंने व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को भी आमंत्रित किया है.”
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करने के बाद कुमारस्वामी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि बहुमत साबित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त विधायक हैं और सभी विधायक शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे.' कुमारस्वामी ने कहा, 'हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है और सोमवार को शपथ ग्रहण होगा. सभी से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'राज्यपाल की ओर से बुलाए जाने के बाद हमने दावा पेश किया है. सोमवार को 12 बजे से 1 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.'
कुमारस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है.
राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे कुमारस्वामी, सरकार बनाने का किया दावा पेश .
जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी शनिवार शाम 7.30 बजे गवर्नर वजुभाई वाला से मिलेंगे. वो सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेंगे. अब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन की सरकार बनेगी, जिसके नेतृत्व की कमान एचडी कुमारस्वामी के हाथों में होगी.
सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इस बात के संकेत दिए हैं कि कुमारस्वामी सोमवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने ट्वीट किया- “मैंने कुमारस्वामी जी से बात की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुझे आमंत्रित किया है.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा ,‘‘ लोकतंत्र की जीत हुई, कर्नाटक को बधाई. देवगौड़ा जी, कुमारस्वामी जी, कांग्रेस और अन्य नेताओं को बधाई. ‘क्षेत्रीय’ मोर्चे की जीत हुई’
सीनियर लीडर और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा- वजुभाई वाला इस्तीफा दें
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला को इस्तीफा सौंपते बीएस येदियुरप्पा.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा-
राहुल गांधी का पूरा संबोधन यहां सुनें-
बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद देहरादून में कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाते कार्यकर्ता और नेता.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के सवाल पर जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा- “हम गवर्नर हाउस से निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं.”
आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा- अभी खबर आ गई है कि बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है, क्या आप सभी खुश हैं? जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं वे खुश हैं.
गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात की-
कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने भाषण के दौरान ही उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए थे. फ्लोर टेस्ट जीतने के लिए बीजेपी आकंड़े नहीं जुटा पाई और येदियुरप्पा को इस्तीफा देना ही पड़ा.
अपने भाषण के दौरान ही उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा,
अब कुछ ही देर में कांग्रेस और जेडीएस के नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
कर्नाटक में कुछ ही देर में शक्ति परीक्षण होने वाला है. इससे पहले आज कर्नाटक के प्रोटेम स्पीकर के मामले में सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि केजी बोपैया ही बहुमत परीक्षण कराएंगे. राज्यपाल का पक्ष रख रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि फ्लोर टेस्ट का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से बीजेपी के केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया है.
डीके शिवकुमार के साथ विधानसभा पहुंचे आनंद सिंह
कर्नाटक विधानसभा में कुछ इस तरह दाखिल हुए कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा
कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं पूरी तरह सुनिश्चित हूं कि येदियुरप्पा बहुमत परीक्षण से पहले इस्तीफा दे देंगे.”
उन्होंने ये भी कहा कि प्रताप गौड़ा पाटिल वापस आ चुके हैं. वो विधायक के तौर पर शपथ लेंगे और कांग्रेस के लिए वोट करेंगे.
कांग्रेस के लापता विधायक आनंद सिंह बेंगलुरु के गोल्डफिंच होटल से रवाना होते हुए दिखे
बेंगलुरु के गोल्डफिंच होटल के बाहर सुरक्षा कड़ी. इसी होटल में कांग्रेस के 2 विधायकों को बंधक बनाए जाने की खबर है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी सदन में मौजूद नहीं हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा उन्हीं के साथ हैं.
कांग्रेस के वीएस युगरप्पा का आरोप है कि बीजेपी विधायक बीवाई विजेंद्र ने उनकी पत्नी को फोन किया और कहा कि वो अपने पति को येदियुरप्पा को वोट डालने को कहें. उन्होंने कहा कि हम आपके पति को कैबिनेट पद और 15 करोड़ देंगे.
कर्नाटक विधानसभा में कार्यवाही जारी है. नवनिर्वाचित 220 विधायकों ने पद की शपथ ले ली है, लेकिन कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल अभी तक सदन में नहीं पहुंचे हैं.
सीएम बीएस येदियुरप्पा और सिद्धारमैया ने विधानसभा में विधायक की शपथ ली
कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा,
कर्नाटक के प्रोटेम स्पीकर मामले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि बोपैया ही बहुमत परीक्षण कराएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट राज्यपाल को सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नियुक्ति का निर्देश नहीं दे सकता.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस बोबडे ने कहा, प्रोटेम स्पीकर ही कराएं बहुमत परीक्षण. उन्होंने कहा, "नियुक्ति को चुनौती से नोटिस जारी करना पड़ेगा और ऐसा करने पर शक्ति परीक्षण पर असर पड़ सकता है. नोटिस जारी करने से शक्ति परीक्षण टल सकता है."
कर्नाटक के प्रोटेम स्पीकर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गयी है. कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से बीजेपी के केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किये जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की गई थी.
बेंगलुरु के होटल शंग्रीला में बीजेपी विधायकों की बैठक हो रही है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा वहां पहुंच गए हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वो फ्लोर टेस्ट जीत जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘कल मैं वो सभी फैसले करूंगा जो मैंने कर्नाटक की जनता से वादे किए थे.’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पूरा भरोसा है कि कांग्रेस ही फ्लोर टेस्ट जीतेगी. उन्होंने कहा, बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है और वो फ्लोर टेस्ट नहीं पास कर पाएगी.
कर्नाटक विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर मामले में सुप्रीम कोर्ट में शनिवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई होने जा रही है. बीजेपी के केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्ति किए जाने के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
जेडीएस के सारे विधायक शनिवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए बेंगलुरु रवाना हो रहे हैं. ये विधायक हैदराबाद के नोवोटेल होटल में ठहरे हुए थे.
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनके 2 विधायकों को अगवा किया है. इसके बावजूद कुमारस्वामी ने भरोसा जताया है कि दोनों विधायक जेडीएस के पास लौट आएंगे.
केजी बोपैया को कर्नाटक विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. कांग्रेस की ओर से वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास पहुंचकर जल्द सुनवाई की मांग की है.
बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि वे सदन के भीतर निश्चित तौर पर बहुमत साबित करने में कामयाब होंगे. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में 101% श्योर हैं.
कर्नाटक विधानसभा में शनिवार को होने वाले बहुमत परीक्षण से पहले आज रात 9 बजे बीजेपी के नए चुने गए सभी विधायक मीटिंग करने वाले हैं. बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में मीटिंग होने वाली है.
कर्नाटक के निवर्तमान सीएम सिद्धारमैया कांग्रेसी विधायकों से मुलाकात करने हैदराबाद पहुंच गए हैं. कांग्रेसी विधायक हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में ठहरे हुए हैं.
कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने शनिवार सुबह 11 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. सीएम
कर्नाटक के राज्यपाल ने बीजेपी के के जी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. लेकिन कांग्रेस ने इस पर एतराज जताया है, उसके मुताबिक ऐसी परंपरा है कि सबसे वरिष्ठ सदस्य को ही प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना मंजूर नहीं है. इस मामले में भी कांग्रेस कोर्ट जा सकती है .
इससे पहले कर्नाटक मामले में सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार शाम चार बजे फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है. अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के पास कुछ ही घंटों का वक्त है जब उन्हें सदन में बहुमत साबित करना होगा.
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट में उस याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल के येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने को चुनौती दी थी.
कांग्रेस ने जल्द से जल्द फ्लोर टेक्ट कराने की मांग की थी. वहीं, बीजेपी ने शक्ति परीक्षण के लिए 7 दिन का वक्त मांगा था.
जेडीएस नेता जीटी देवगौड़ा ने कहा, “100 करोड़ रुपये दें या 200 करोड़ हमारे विधायक हमारे साथ हैं. कोई भी कहीं नहीं जा रहा. आज शाम या कल सुबह हम बेंगलुरु के लिए निकलेंगे.”
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने राज्यपाल के फैसले को असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के पास केवल 104 विधायक हैं. उन्होंने राज्यपाल से बहुमत साबित करने के लिए 7 दिनों का समय मांगा था. फिर भी राज्यपाल ने उन्हें 15 दिनों का समय दिया. यह असंवैधानिक था.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है, “सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक, कल हम बहुमत पेश करने जाएंगे, हमें उम्मीद है कि हम इसे साबित कर लेंगे. हम कर्नाटक गवर्नर को कल सुबह 11 बजे एक विधानसभा सत्र बुलाए जाने के लिए अपनी फाइल भेज रहे हैं. हम बहुमत साबित करने जा रहे हैं.”
सीएम येदियुरप्पा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से बात की है और शनिवार को असेंबली का सेशन बुलाया है. येदियुरप्पा ने कहा, “हम 100 प्रतिशत विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे.”
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे स्टैंड को दिखाता है कि राज्यपाल ने गलत किया. कानूनी तौर पर रोके जाने के बाद अब वे बहुमत के लिए (बीजेपी) पैसे और ताकत का प्रयोग करेंगे.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक अंतरिम आदेश दिए हैं.
कोर्ट ने ये भी कहा कि शक्तिपरीक्षण से पहले येदियुरप्पा कोई भी फैसला नहीं लेंगे. साथ ही कोर्ट ने एंग्लो इंडियन विधायक को मनोनीत करने का राज्यपाल का फैसला भी खारिज कर दिया है.
बीजेपी नेता शोभा ने कहा कि बीजेपी फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. हम विधानसभा में बहुमत साबित कर के दिखाएंगे. हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं.”
कांग्रेस नेता और वकील अश्विनी कुमार ने कोर्ट के फैसले पर कहा, “सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने संविधान और लोकतंत्र को बचाए रखा. यह एक फैसला है जिसका जश्न होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में लोगों का विश्वास एक बार फिर जगा है.”
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, शनिवार को ही होगा फ्लोर टेस्ट. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक हमारे लिए जरूरी है कानून को बचाकर रखना. साथ ही प्रैक्टिकल सॉल्यूशन भी जरूरी है, ज्यादा वक्त देने से खरीद फरोख्त को बढ़ावा मिलेगा.
बीजेपी वकील ने कहा कि फ्लोर टेस्ट शनिवार को नहीं होना चाहिए, इसके लिए एक तय समय होना चाहिए न कि एक दिन.
मुकुल रोहतगी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट कम से कम सोमवार को होना चाहिए. कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को राज्य के बाहर रखा गया है. उन्हें भी वोट देने के लिए आना पड़ेगा इसलिए थोड़ा समय दिया जाए.
राज्यपाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया- मुझे कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को दस्तखत वाले पत्र नहीं दिए गए, मुझे सिर्फ कांग्रेस का एक पत्र दिया गया जिसमें जेडीएस को समर्थन देने का वादा किया गया था.
कांग्रेस के वकील सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस शनिवार को बिना किसी देरी के फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, येदियुरप्पा ने विधायकों के साथ की बात कही लेकिन उनके पास विधायकों के समर्थन वाला पत्र नहीं था. तो क्या उन्होंने सिर्फ मौखिक बयानबाजी की है.
सिंघवी ने कहा कि विधायक बिना डरे वोट कर सके इसके लिए पूरी सुरक्षा और विडियोग्राफी होनी चाहिए. इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह डीजीपी को आदेश देंगे ताकि शनिवार को फ्लोर टेस्ट ठीक से हो सके.
इस मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच कर रही है. जिसमें जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोबड़े शामिल हैं. जस्टिस बोबडे ने सुनवाई के दौरान कहा कि विधानसभा में ही आखिरी फैसला होना चाहिए. जिसे न्योता मिला वो बहुमत साबित करे .
कांग्रेस के वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, राज्यपाल ने मनमाने तरीके से येदियुरप्पा को बुलाया. सिंघवी ने पूछा कि राज्यपाल यह कैसे सोच सकते हैं कि बीजेपी बहुमत साबित कर सकती है जब जेडीएस और कांग्रेस के पास बहुमत है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह फैसला करना होगा कि किसे पहला चांस मिले- कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को या बीजेपी को.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्री-पोल अलायंस पोस्ट-पोल अलायंस से अलग है. इसलिए इसका परीक्षण सदन में फ्लोर टेस्ट के जरिए ही होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक नंबर गेम है और राज्यपाल को यह देखना होगा कि कौन सी पार्टी के पास बहुमत है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. एेसे में 2 विक्लप है. एक राज्यपाल के फैसले का टेस्ट किया जाए और शनिवार को ही फ्लोर टेस्ट हो.
मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सीकरी ने पूछा क्यों ना कल ही करा दिया जाए फ्लोर टेस्ट. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने ये भी पूछा कि किस आधार पर राज्यपाल ने येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए बुलाया.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा से समर्थन पत्र की मांग की. बीजेपी की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने तीन जजों की बेंच को 2 चिट्ठियां सौंपी.
रोहतगी ने कोर्ट में कहा, “राज्यपाल को येदियुरप्पा को विधायकों के नाम देने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि वह सदन में बहुमत साबित करने को तैयार हैं.” रोहतगी ने फ्लोर टेस्ट को फाइनल टेस्ट बताया. मुकुल रोहतगी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के लेटर में विधायकों के हस्ताक्षर पूरे नहीं हैं. रोहतगी ने कहा,
सीनियर ऐडवोकेट राम जेठमलानी भी कोर्ट रूम में मौजूद हैं. जेठमलानी ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा बीजेपी नेता बी.एस. येदियुरप्पा को बहुमत से आठ सीट कम आने के बावजूद नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित करने के खिलाफ अपील की है. कोर्ट इस मामले पर भी सुनवाई कर रहा है.
कांग्रेस पार्टी ने येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाने के लिए कोर्ट में कई दिग्गजों को कोर्ट में उतारा. कांग्रेस की तरफ से पी चिदंबरम, अशोक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. वहीं अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल, और शान्ति भूषण भी कोर्ट में मौजूद हैं.
कांग्रेस-जेडीएस के विधायक हैदराबाद पहुंच चुके हैं. कर्नाटक कांग्रेस विधायक हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल पहुंचे हैं. तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी भी विधायकों के साथ मौजूद हैं.
इस मामले में बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, “हॉर्स ट्रेडिंग का कोई मुद्दा ही नहीं है, हम सीएम के लेटर को कोर्ट में दिखाएंगे, ये वही लेतटर है जो बताता है कि उनके पास बहुमत है . और इस बहुमत को सदन में भी दिखाया जाएगा.
सीएम पद की शपथ लेने के दुसरे दिन येदियुरप्पा ने कर्नाटक के चीफ सेक्रटरी और डीजीपी को अपने आवास पर टॉप लेवल मीटिंग के लिए बुलाया है.
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा कि विधायक यहां (हैदराबाद) आ रहे हैं और हम हर चीज को संभाल रहे हैं. हम उनका इंतजार कर रहे हैं और अगले 2 घंटे में वे यहां आ जाएंगे.
बीजेपी नेता बी बोम्माई ने कहा, “मुझे नहीं पता विधायक कहां हैं. वह लोगों को 3-4 दिनों से भ्रमित कर रहे हैं. आपको पता चलेगा कि कैसे हम अपना बहुमत साबित करेंगे और कितने विधायक सरकार को सपॉर्ट कर रहे हैं. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे.”
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस और जेडीएस ने याचिका दी है, जिसमें ये कहा गया है कि बहुमत का आंकड़ा उनके पास होने के बावजूद राज्यपाल ने उन्हें न्योता नहीं दिया. सुनवाई सुबह 10.30 बजे से होगी. जिसमें येदियुरप्पा को राज्यपाल वजुभाई वाला को लिखे वे दोनों पत्र पेश करने होंगे, जिनमें उन्होंने सरकार बनाने के लिए बहुमत होने का दावा किया था.
इससे पहले विधायकों को बेंगलुरु से बाहर ले जाए जाने पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'हमें सावधानी बरतनी होगी. विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए उन्हें (कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों को) एक साथ ले जाया जा रहा है. सभी विधायक बस से जा रहे हैं और एक ही जगह रुकेंगे.'
विधायकों को बीजेपी के पाले में जाने से बचाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने देर रात अपने विधायकों को हैदराबाद और कोच्चि शिफ्ट कर दिया है.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, राज्यपाल संविधान के खिलाफ जा रहे हैं. राज्यपाल की भूमिका सरकार द्वारा निर्धारित की जा रही है. वह एक आरएसएस के सदस्य थे और मोदी सरकार के अंदर कैबिनेट मिनिस्टर थे. जाहिर सी बात है कि वह केंद्र की बात मानेंगे.
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के सपोर्ट में अब डीएमके भी उतर गई है. डीएमके एमके स्टालिन ने पीएम मोदी पर हमसला करते हुए कहा, “हम सबने देखा किस तरह तमिलनाडु में पीएम मोदी ने राज्यपाल का गलत इस्तेमाल किया. ऐसा ही कर्नाटक में किया गया. यह लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है.”
बता दें कि कांग्रेस के सभी विधायक बेंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में पहले से रुके हुए हैं. और अब जेडीएस के विधायकों को भी इसी रिजॉर्ट में रखा जा रहा है.
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा, बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को बर्बाद करने की साजिश है यह. जब से वे सत्ता में आए हैं ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
सिद्धारमैया और कांग्रेस विधानसभा के बाहर विरोध कर रहे हैं. इसी दौरान सिद्धारमैया ने कहा, कांग्रेस और जेडीएस के सभी 118 विधायक यहां मौजूद हैं.
कर्नाटक के CM पद की शपथ लेने के बाद एक्शन मोड में येदियुरप्पा. शपथ के बाद सीधा विधानसभीा पहुंचे और वहां कैबिनेट की बैठक की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक के बाद येदियुरप्पा ने किसानों का 1 लाख तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, बीएस येदुरप्पा ने शपथ ले ली है लेकिन बहुमत साबित करना उनके लिए मुश्किल है. राज्यपाल को उन्हें बुलाना चाहिए था जिनके पास सबसे अधिक नंबर थे. तब ऐसा होता है तब लोग कहते हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो गई लेकिन जब देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं तो हत्या किसकी होगी.
एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के गायब विधायक को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि उन्हें एक कांग्रेस विधायक ने बताया कि आनंद सिंह का एक केस ईडी के पास है और अगर वो बीजेपी के साथ नहीं गए तो उन्हें बीजेपी बर्बाद कर देगी. कुमारस्वामी ने कहा,
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अनंत कुमार ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के सीएम तीसरी बार बने हैं. मुझे विश्वास है कि वह एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार बनाएंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी पुरानी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस गलत काम कर रही है. उन्हें एक कन्स्ट्रक्टिव विपक्षी पार्टी के रूप में काम करना चाहिए.
विधान सौढ़ा से कांग्रेस के एमपी डीके सुरेश ने बीजेपी पर बड़ा इलजाम लगाया है. उन्होंने कांग्रेस के गायब विधायक को लेकर कहा है कि एक विधायक आनंद सिंह को छोड़कर सभी विधायक यहां हैं. वह नरेंद्र मोदी के कब्जे में हैं.
बता दें कि बेल्लारी से कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह सुबह से ही ईगलटन रिजॉर्ट से गायब हैं. कर्नाटक हैदराबाद क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल के गायब होने की भी खबर आ रही है.
जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से जब विधायकों को होटल में रखने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
आगे कुमारस्वामी ने कहा, मैं अपने पिता देवगौड़ा से निवेदन करना चाहूंगा कि वह सभी क्षेत्रीय पार्टियों से बात करें कि कैसे बीजेपी लोकतंत्र को बर्बाद कर रही है. देश को बचाने के लिए हमें साथ आना होगा.
जेडीएस ने किसी भी तरह के मोर्चाबंदी से बचने के लिए अपने विधायकों को बेंगलुरु के शंग्रिला होटल में रखा है. इसी दौरान विधायकों से मिलने के लिए एचडी देवगौड़ा अपने घर से होटल के लिए निकल चुके हैं.
कांग्रेस के 3 विधायक के गायब होने की खबर थी. इसी बीच एक विधाक खादेर वापस आ गए हैं. खादेर ने कहा, सभी विधायक मौजूद हैं. जो 2 विधायक मौजूद नहीं हैं अभी वे वापस आएंगे, मैं खुद मैंगलुरु से वापस आया हूं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बीजेपी नेता अनंत कुमार और मुरलीधर राव के साथ सीएम पद की शपथ लेने के बाद नाश्ता करते हुए.
कांग्रेस के विधायक और सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धारमैया कर्नाटक विधानसभा में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं.
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि किस तरह बीजेपी संविधान का अपमान कर रही है.”
बीजेपी के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री अंनत कुमार ने येदियुरप्पा के सीएम बनने के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं के विरोध पर कहा कि अगर कांग्रेस विरोध करना चाहती है तो उसे राहुल गांधी, सोनिया गांधी और सिद्धारमैया के खिलाफ करना चाहिए. इन तीनों ने ही कांग्रेस को बर्बाद किया है.
बीएस येदियुरप्पा के सीएम बनने के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस के विधायक रिजॉर्ट से विधानसभा में प्रदर्शन करने के लिए निकल चुके हैं.
बीएस येदियुरप्पा को राज्यपाल वजूभाई वाला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं. मुझे खेद है कि कांग्रेस और जेडीएस ने एक अपवित्र गठबंधन बनाया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि हालांकि बहुमत साबित करने के लिए उन्हें 15 दिनों का समय मिला है, पर वह इससे पहले ही बहुमत साबित कर देंगे.
बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है लेकिन अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक विधायकों की लिस्ट सौंपनी होगी.
बीजेपी नेता अनंत कुमार ने बहुमत के आंकड़ों पर कहा कि हमें समर्थन मिलेगा और राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए हमें वक्त दिया है और सदन में हम अपना बहुमत साबित कर देंगे. अनंत कुमार शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं.
CM पद की शपथ लेने घर से राजभवन के लिए निकले बीएस येदियुरप्पा. आज सुबह 9 बजे येदियुरप्पा सीएम पद की शपथ लेंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के बाहर लगाए वंदे मातरम और मोदी-मोदी के नारे. थोड़ी ही देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह.
थोड़ी ही देर में शुरू होगा बीएस येदियुरप्पा का शपथग्रहण समारोह. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान और प्रकाश जावड़ेकर भी राजभवन हैं मौजूद.
येदियुरप्पा आज सुबह 9 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मंत्रिमंडल का गठन अभी नहीं होगा. येदियुरप्पा के सीएम बनने की खुशी में उनके समर्थक उनके घर के बाहर जमा होने शुरु हो गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी से समर्थक विधायकों की लिस्ट भी मांगी है. साथ ही राज्यपाल को दिए गए समर्थन पत्र की भी मांग की है. मामले में अब कोर्ट शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे दोबारा सुनवाई करेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.अभिषेक मनु सिंघवी ने आखिर में कोर्ट से शपथ ग्रहण को शाम 4.30 बजे तक टालने का आग्रह किया.
सिंघवी ने दो दिन तक शपथ ग्रहण टालने की मांग की है. वहीं एटॉर्नी जनरल ने कहा कि ये कानूनी सवाल नहीं है. हम नहीं जानते राज्यपाल ने क्या तथ्य देखे हैं. याचिका अनुमान पर आधारित है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यपाल के शाम को फैसला सुनाने और सुबह शपथ ग्रहण कार्यक्रम की टाइमिंग पर सवाल उठाए.
साथ ही कोर्ट में ये भी कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी बीजेपी के पास बहुमत नहीं था. ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए न्योता क्यों दिया गया. अभिषेक मनु सिंघवी के कुछ तर्क इस प्रकार हैं-
राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से दलील पेश कर रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यपाल के फैसले को रद्द करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ 104 एमएलए हैं और गवर्नर ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दे दिया, ये संविधान के खिलाफ है.
अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से दलील पेश करेंगे. वहीं सीनियर एडोवेकेट मुकुल रोहतगी येदियुरप्पा की तरफ से अपने तर्क रखेंगे
येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर रात 1.45 बजे सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. जस्टिस ए के सिकरी, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच सुनवाई करेगी.
येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह के खिलाफ, कांग्रेस-जेडीएस की याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार चीफ जस्टिस के आवास पर पहुंच चुके हैं.
कांग्रेस-जेडीएस विधायक जिस रिसॉर्ट में रूके हैं वहां अब कुमारस्वामी पहुंच चुके हैं. इससे पहले येदियुरप्पा के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार सुबह 9.30 बजे वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उधर दिल्ली में भी सीजेआई के घर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. कांग्रेस ने राज्यपाल के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
कर्नाटक के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास अर्जी दी है, जिसमें कर्नाटक में शपथ-ग्रहण पर रोक लगाने की मांग की गई है.
तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, विवेक तंखा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कर्नाटक समेत कई राज्यों में लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है. पार्टी ने कहा कि राज्यपाल को संविधान के मुताबिक चलना चाहिए था, लेकिन अगर उन्होंने अलग फैसला लिया है, तो वो सही नहीं है.
कर्नाटक में राज्यपाल ने अकेली सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. सदन में बहुमत साबित करने के लिए 21 मई तक का वक्त दिया गया है.
अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक, 17 मई को सुबह 9.30 बजे बीएस येदियुरप्पा सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. समझा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस शपथ ग्रहण समारोह से दूर रह सकते हैं.
एक BJP विधायक ने कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाए जाने का दावा किया है. BJP MLA सुरेश कुमार ने ट्वीट किया है कि बीएस येदियुरप्पा गुरुवार सुबह 9.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.
JD(S) और कांग्रेस के विधायक राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, JD(S) और कांग्रेस के सिर्फ 10 MLA को राज्यपाल से मिलने की मंजूरी है और दोनों पार्टियों ने समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंप दी है.
JD(S) के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में राजभवन के सामने अपने नेता एचडी कुमारस्वामी के समर्थन में नारेबाजी की. इन कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ भी नारे लगाए.
JD(S) के विधायक सरकार बनाने का दावा पुख्ता करने के लिए राजभवन पहुंचे हैं. पार्टी का दावा है कि उनके साथ सभी 38 विधायक हैं.
JD(S)-कांग्रेस के नेता आज शाम 5 बजे कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात करने वाले हैं. इनकी मांग है कि चूंकि बहुमत का आंकड़ा इनके पास है, इसलिए सरकार बनाने का न्योता पहले इन्हें ही मिलना चाहिए.
कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी, इसे लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है. न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, अगर जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को राज्यपाल की ओर से सरकार बनाने का न्योता नहीं मिला, तो इन पार्टियों के विधायक गुरुवार को राजभवन के सामने धरना दे सकते हैं. धरने में सांसद भी शामिल हो सकते हैं.
एचडी कुमारस्वामी के समर्थन में जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों के साइन लिए गए. अब इन दस्तावेजों को राज्यपाल को सौंपा जाएगा.
इधर, कांग्रेस के 12 विधायकों के बैठक में शामिल न होने की खबरों पर पार्टी के नेता जी परमेश्वर ने कहा कि सभी विधायक साथ हैं.
इधर, डिप्टी सीएम की इच्छा रखने की खबरों पर सफाई देते हुए कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता एक सेक्युलर सरकार बनाने की है. और कांग्रेस के सभी 78 विधायक साथ हैं.
जेडीएस के नेता कुमारस्वामी के आरोपों का जवाब देते हुए कर्नाटक में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा
प्रकाश जावड़ेकर ने ये भी कहा कि 100 करोड़ रुपये की बात सिर्फ कल्पना है और जेडीएस और कांग्रेस ऐसे ही राजनीति करती है. हम नियमों का पालन कर रहे हैं और सरकार बनाने का अपना दावा राज्यपाल के सामने पेश किया है.
कांग्रेस के विधायक टीडी राजगौड़ा के मुताबिक बीजेपी की तरफ से उन्हें लगातार फोन आ रहे थे.
उन्होंने कहा,
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लंबे समय से ये सब करते आ रहे हैं और यही उनका काम भी है.
कर्नाटक में घमासान तेज हो गया है. जेडीएस के नेता कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों को 100 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है.
उन्होंने कहा कि वो कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ एक बार फिर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
जेडीएस और कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ने विधायक दल की मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा,
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हो सका है. लेकिन कांग्रेस-जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाने का दवा किया है. हालांकि बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने भी सरकार बनाने की बात कही है. इस चुनाव में 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इन सबके बीच सभी की नजर राज्यपाल वजुभाई वाला पर टिकी हैं कि सरकार बनाने के लिए वे पहले किसको बुलाते है.
बीजेपी विधायक दल की मीटिंग के बाद बीएस येदियुरप्पा और प्रकाश जावड़ेकर कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला से मिले. येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलने के बाद कहा, “हमने अपना सरकार बनाने का प्रस्ताव राज्यपाल के सामने रख दिया है. उन्होंने (राज्यपाल) कहा है कि वह इस बारे में जल्द फैसला लेंगे.”
कांग्रेस के 78 में से 66 MLA ही पहुंचे विधायक दल की मीटिंग में
बेंगलुरु में चल रही कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में कांग्रेस के 78 में से 66 MLA ही पहुंचे हैं.
जेडीएस के 2 विधायक राजा वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव पार्टी की बैठक से नदारद.
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन पर तंज कसते हिए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. हम सबने देखा हे कि छह महीने पहले कांग्रेस और जेडीएस आपस में कैसे लड़ रही थी. और अब दोनों मिल कर सरकार बनाना चाहते हैं.
एचडी देवगौड़ा के बेटे और कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से सीएम उम्मीदवार एचडी कुमास्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी ने पहले ही कांग्रेस के साथ जाने की बात कह चुकी है. इसलिए किसी और के साथ सरकार बनाने का सवाल ही नहीं बनता है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने की बात पर कहा, “लोग बीजेपी को चाहते हैं और हम सरकार बनाएंगे. कोई भी तनाव पैदा कर सकता है लेकिन कर्नाटक के लोग हमारे साथ हैं. बैठक के बाद हम जरूरी कदम उठाएंगे.” फिलहाल बेंगलुरु स्थित बीजेपी कार्यालय में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है.
बीजेपी के सीएम उम्मीदवार ने सरकार बनाने की बात करते हुए कहा, “बैठक के दौरान नेता का चुनाव होगा जिसके बाद हम सीधा राज भवन जाएंगे. हम सराकर बनाने का प्रस्ताव सामने रखेंगे. यह संभव है कि राज्यपाल से हम कल तक का समय भी मांग सकते हैं.”
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा और प्रकाश जावड़ेकर बैठक में भाग लेने बीजेपी कार्यालय पहुंचे. थोड़ी ही देर में शुरू होगी बैठक.
कांग्रेस नेता, एएल. पाटिल बय्यापुर ने बीजेपी पर बड़ा इलजाम लगाते हुए कहा, “मुझे बीजेपी नेताओं ने कॉल किया और कहा कि हम आपको मंत्रालय देंगे और मंत्री बना देंगे पर मैं यहीं रहूंगा. एचडी कुमरस्वामी हमारे सीएम हैं.”
ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सेक्रटरी केसी वेणुगोपाल और बाकी कांग्रेस विधायक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय बैठक के लिए पहुंच गए हैं.
जेडीएस नेता सरवना ने कहा, “मुझे नहीं पता बीजेपी क्या ऑफर कर रही है पर वे हमारे लोगों को फोन करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सब साथ हैं, कोई हमारी पार्टी को छू नहीं सकता. हमारे पार्टी के सदस्य पार्टी के प्रति वफादार हैं.”
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, हमारे सारे विधायक हैं, कोई भी मिसिंग नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि हम सरकार बना रहे हैं.
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस खेमा खुद को एक साथ बता रहा है. कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने कहा, “जेडीएस को अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है, कोई कहीं नहीं जा रहा है. बीजेपी को कोशिश करने दीजिए वे जो करना चाहते हैं.”
वहीं जेडीएस के दानिश अली ने कहा, जेडीएस और कांग्रेस के पास पूरे नंबर हैं. मुझे उम्मीद है कि राज्यपाल एचडी कुमारस्वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. अगर बीजेपी राज्यपाल पर दबाव डालती है तो यह लोकतंत्र की मौत होगी.
दूसरी ओर बुधवार को 11 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद येदियुरप्पा से राज्यपाल से आधिकारिक रूप से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
इसी बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा और प्रकाश जावड़ेकर बैठक में भाग लेने बीजेपी कार्यालय पहुंचे. थोड़ी ही देर में शुरू होगी बैठक.
ये भी पढ़ें-
कर्नाटक में अब कौन होगा ‘किंग’? क्या कहता है कानून, क्या है गणित?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)