ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में अब कौन होगा ‘किंग’? क्या कहता है कानून, क्या है गणित? 

संविधान में इस बात का स्पष्ट निर्देश नहीं कि त्रिशंकु विधानसभा में राज्यपाल किसे सरकार बनाने के लिए बुलाएं 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक का किंग कौन होगा? यह सवाल अब भी सुलझा नहीं है. राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. कांग्रेस को 78 और जनता दल (एस) को 38 सीटें मिली हैं. किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं है. ऐसे में क्या राज्यपाल कांग्रेस और जनता दल को सरकार बनाने के लिए बुलाएंगे. या फिर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी बीजेपी को न्योता देकर बहुमत साबित करने के लिए कहेंगे. राज्यपाल क्या करेंगे इस पर सबकी निगाहें हैं. लेकिन संविधान क्या कहता है यह भी देखना होगा.

दरअसल संविधान में ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि जब प्रतिद्वंद्वी पार्टियों को बीच बढ़त का फासला बेहद कम हो, किसी के पास स्पष्ट बहमुत न हो तो राज्यपाल किसे सरकार बनाने के लिए बुलाएं. राज्यपाल किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुला सकते हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारिया कमीशन की सिफारिश के मुताबिक गवर्नर को सरकार बनाने के लिए न्योता देते वक्त इन चार प्राथमिकताओं पर ध्यान देना चाहिए.

  1. उस गठबंधन को मौका मिले जो चुनाव से पहले बना हो
  2. निर्दलीय और अन्य दलों के साथ मिल कर सरकार बनाने का दावा करने वाली पार्टी को
  3. चुनाव के बाद के उस गठबंधन जिसमें सभी दल सरकार में शामिल हो रहे हैं
  4. चुनाव के बाद उस गठबंधन को जिसमें कुछ दल मिल कर सरकार बनाएं और निर्दलीय समेत कुछ दल इसका बाहर से समर्थन करें


सबसे बड़ी पार्टी को बुलाना परंपरा है नियम नहीं

संविधान की परंपरा के मुताबिक किसी को स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का न्योता देने की परंपरा है. सरकारिया कमीशन ने अपनी सिफारिशों में इसे रेखांकित किया है. 2005 के रामेश्वर परसाद बनाम यूनियन ऑफ इंडिया केस में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने इस सिफारिश का समर्थन किया था. लेकिन सबसे बड़ी पार्टी को बुलाने की संविधान में परंपरा ही है. कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है. इसलिए राज्यपाल किसी भी पार्टी को बुला कर सरकार बनाने का न्योता देकर उसे बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं.

गोवा में परिकर सरकार की मिसाल

गोवा में मनोहर परिकर सरकार को राज्यपाल ने पहले बुला कर सरकार बनाने को कहा था, जबकि वहां वह दूसरे पोजीशन पर थी. परिकर को बुलाने से पहले राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस से संपर्क नहीं किया था. कांग्रेस कोर्ट गई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर गलती की. इसने गवर्नर के सामने इस बात का कोई सबूत नहीं दिया कि सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत उसके पास है. इस मामले से यह साफ हो गया कि संविधान में इस बात का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है कि राज्यपाल को त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में किसे सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए.

ये भी पढ़ें -कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार, सारी निगाहें इस दरवाजे पर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×