advertisement
महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को हुए जातीय संघर्ष को लेकर जिग्नेश मेवानी और जेएनयू के छात्र उमर खालिद के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुणे के दो युवा अक्षय बिक्कड और आनंद डॉन्ड ने पुणे के डेक्कन पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ लिखित में शिकायत देकर FIR दर्ज करने की मांग की है. उनके मुताबिक पुणे हिंसा के लिए ये दोनों जिम्मेदार हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
शिकायतकर्ताओं की मानें तो जिग्नेशन मेवानी के भाषण के बाद ही महाराष्ट्र जातीय हिंसा भड़क उठी. क्योंकि भाषण के दौरान जिग्नेश मेवानी ने एक खास वर्ग को सड़क पर उतर कर विरोध करने के लिए उकसाया, जिसके बाद लोग सड़क पर उतर आए और उसके बाद भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया.
बता दें, भीमा-कोरेगांव की लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर 1 जनवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में गुजरात के नवनिर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवाणी, उमर खालिद, प्रकाश अंबेडकर और राधिका वेमुला मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में हुए टकराव में एक शख्स की मौत हो गई थी.
महाराष्ट्र के पुणे में 200 साल पुराने युद्ध की बरसी को लेकर हुए जातीय संघर्ष के बाद मुंबई, पुणे और औरंगाबाद में तनाव फैला हुआ है. इस बीच भारिप बहुजन महासंघ के नेता और बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने हिंसा रोकने में सरकार की विफलता को लेकर बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
तेज होते प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि अलग-अलग जगहों पर 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत 16 लोगों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट 3 जनवरी को सजा सुनाएगी. सभी को चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने 23 जनवरी को दोषी करार दिया था. इसके बाद से लालू यादव जेल में हैं.
कोर्ट ने लालू को धोखाधड़ी करने, साजिश रचने और भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 120 बी और पीसी एक्ट की धारा 13( 2) के तहत दोषी करार दिया है.
लालू समेत सभी दोषी सुबह 10.30 बजे रांची के कोर्ट में हाजिर होंगे. इसके बाद सजा की बिंदु पर सुनवाई होगी.
राज्यसभा में तीन तलाक बिल बुधवार को पेश होगा और सरकार इस पर बहस भी कराएगी. पहले ये बिल मंगलवार को ही राज्यसभा में पेश होना था. तीन तलाक बिल के कानून बन पाने का रास्ता साफ होगा या नहीं?, इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. मंगलवार की शाम को राज्यसभा के कार्य मंत्रणा समिति की इस बारे में बैठक हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका.
सरकार चाहती है कि लोकसभा में जिस तरह से ये बिल पास हुआ है, राज्यसभा भी उस बिल को बिना किसी बदलाव के ठीक उसी तरह पास करवा दे. लेकिन विपक्ष इसे स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की लगातार अपील कर रहा है.
कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएम, डीएमके, एसपी, बीजेडी और एआईडीएमके ने राज्यसभा में सभापति के सामने तीन तलाक का मुद्दा उठाया और मांग की कि इस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तान को पड़ी फटकार के बाद चीन उसके बचाव में उतर आया है. चीन ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के योगदान को समझना चाहिए.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘पाकिस्तान ने काफी कोशिश की है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कुर्बानी दी है. आतंकवाद निरोधक वैश्विक प्रयास में उसकी भूमिका शानदार रही है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी जानकारी होनी चाहिए.’
पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार करते हुए ट्रंप ने उस पर 'झूठ बोलने और धोखा देने' के आरोप लगाए थे. ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देकर अमेरिकी नेताओं को मूर्ख बनाता रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)