ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रिपल तलाक: जानें शुरू से लेकर अब तक की सारी बड़ी बातें

पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक को धार्मिक मसला बताते इस पर सुनवाई न करने की मांग की थी.

Updated
कुंजी
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

केंद्र सरकार तीन तलाक बिल को पास कराने के लिए एक बार फिर कोशिश कर रही है. लोकसभा में बिल पर चर्चा के लिए विपक्ष भी तैयार है. इससे पहले ट्रिपल तलाक को गैर जमानती अपराध बनाने के लिए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण’ विधेयक पेश किया था, जिसमें संशोधन के लिए ऑल इंडिया मज्लिस ए इतेहादुल मुसलिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संशोधन पेश किया था. लेकिन इसके समर्थन में सिर्फ दो वोट पड़े. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने इस पर सख्त कानून बनाने का फैसला किया था. जानिए तीन तलाक से जुड़ी सभी बातें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल की खास बातें

  • एक बार में तीन तलाक गैरकानूनी और अवैध होगा
  • ऐसा करने वाले पति को होगी तीन साल के कारावास की सजा
  • तीन तलाक देना गैरजमानती और संज्ञेय अपराध होगा
  • पीड़िता को मिलेगा गुजारा भत्ता का अधिकार
  • मजिस्ट्रेट करेंगे इस मुद्दे पर अंतिम फैसला
  • जम्मू-कश्मीर को छोड़ कर पूरे देश में लागू होना है

ये भी पढ़ें मंगलसूत्र सिर्फ धागा नहीं किसी का पूरा संसार है

पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक को धार्मिक मसला बताते इस पर सुनवाई न करने की मांग की थी.
0

बिल को कैसे मिली कैबिनेट की मंजूरी

कानून मंत्रालय ने एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) पर कानून बनाने के लिए तैयार ड्राफ्ट पर राज्य सरकारों से राय मांगी थी. 15 दिसंबर को तुरंत तीन बार तलाक बोल कर तलाक देने पर तीन साल की जेल के प्रावधान वाले बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिली थी.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत आठ राज्यों ने ड्राफ्ट बिल पर सरकार का समर्थन किया था.

पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक को धार्मिक मसला बताते इस पर सुनवाई न करने की मांग की थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानून बनाने की योजना की शुरुआत

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार का मानना था कि ये परंपरा बंद हो जाएगी. लेकिन ये जारी रही. इस साल फैसले से पहले इस तरह के तलाक के 177 मामले थे, जबकि इस फैसले के बाद अबतक तकरीबन 100 मामले दर्ज हुए. उत्तर प्रदेश इस सूची में टॉप पर है. इसलिए सरकार ने कानून बनाने की योजना बनाई.

पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक को धार्मिक मसला बताते इस पर सुनवाई न करने की मांग की थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट का एतिहासिक फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 22 अगस्त को एक साथ तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने की व्यवस्था यानी तलाक-ए-बिद्दत को असंवैधानिक करार दिया था. आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से तीन तलाक पर कानून बनाने को कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसले के दौरान कोर्ट की कार्यवाही की कुछ अहम बातें

  • एक साथ तीन तलाक असंवैधानिक, 5 जजों की बेंच का 3-2 से फैसला
  • जस्टिस नरीमन, कुरियन और ललित ने कहा असंवैधानिक
  • चीफ जस्टिस खेहर और जस्टिस नजीर ने ठहराया संवैधानिक
  • ट्रिपल तलाक पर्सनल लॉ का हिस्सा नहीं हो सकता: SC
  • लॉ कमिशन सरकार को दे सुझाव
पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक को धार्मिक मसला बताते इस पर सुनवाई न करने की मांग की थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट में 11 से 18 मई तक चली थी सुनवाई

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 11 से 18 मई तक नियमित सुनवाई चली थी. इस व्यवस्था को खत्म करने के लिए उत्तराखंड की शायरा बानो सहित 7 मुस्लिम महिलाओं की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी पेश की गई थी, जबकि पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसे धार्मिक मसला बताते इस पर सुनवाई न करने की मांग की थी. केंद्र सरकार ने भी सुनवाई के दौरान तलाक-ए-बिद्दत यानी एक साथ तीन तलाक को खत्म करने की पैरवी की थी.

पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक को धार्मिक मसला बताते इस पर सुनवाई न करने की मांग की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें