Home News India चुनाव 2019: पहले चरण का मतदान, त्रिपुरा और बंगाल में बंपर वोटिंग
चुनाव 2019: पहले चरण का मतदान, त्रिपुरा और बंगाल में बंपर वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी हर अपडेट
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
जम्मू-कश्मीर में पोलिंग बूथ के बाहर युवतियां
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
अंडमान-निकोबार (1 सीट)- 70.67 फीसदी
उत्तर प्रदेश (8 सीट)- 63.69 फीसदी
छत्तीसगढ़ (1 सीट)- 56 फीसदी
आंध्र प्रदेश (25 सीट)- 66 फीसदी
तेलंगाना (17 सीट)- 60 फीसदी
उत्तराखंड (5 सीट)- 57.85 फीसदी
जम्मू-कश्मीर (2 सीट)- 54.49 फीसदी
सिक्किम ( 1 सीट) - 69 फीसदी
मिजोरम (1 सीट) - 60 फीसदी
नगालैंड (1 सीट) - 78 फीसदी
मणिपुर (1 सीट) - 78.2 फीसदी
त्रिपुरा (1 सीट) - 81.8 फीसदी
असम (5 सीट) - 68 फीसदी
पश्चिम बंगाल (2 सीट) - 81 फीसदी
अरुणाचल प्रदेश (2 सीट) - 66 फीसदी
बिहार (4 सीट) - 50 फीसदी
लक्षद्वीप (1 सीट) - 66 फीसदी
महाराष्ट्र (7 सीट) - 56 फीसदी
मेघालय (2 सीट) - 67.16 फीसदी
ओडिशा (4 सीट) - 68 फीसदी
लोकसभा चुनावों के पहले चरण के तहत देशभर के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.
इसके अलावा पहले चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी कुछ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है.
आंध्र प्रदेश की 25 और तेलंगाना की 17 सीटों पर वोटिंग
आंध्र प्रदेश में मतदाता 25 लोकसभा और 175 विधानसभा प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट करेंगे. वहीं तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. यहां पिछले साल विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.
पहला चरणः ओडिशा में लोकसभा की चार और विधानसभा की 28 सीटों के लिए वोटिंग
ओडिशा में लोकसभा की चार और विधानसभा की 28 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इसमें 30 लाख से ज्यादा महिलाओं समेत करीब 60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
कालाहांडी
नबरंगपुर
बहरमपुर
कोरापुट
चार लोकसभा सीटों और 28 विधानसभा क्षेत्रों के कई इलाके नक्सल प्रभावित इलाकों में आते हैं.
पहले चरण में आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
अमलापुरम
नांदयाल
अनकापल्ली
नरसापुर
अनंतपुर
नरसरावपेट
अराकू
नेल्लोर
बापटला
ओंगोल
चित्तूर
राजमुंदरी
एलुरु
राजामपेट
गुंटूर
श्रीकाकुलम
हिंदुपुर
तिरुपति
कड़पा
विजयवाड़ा
काकीनाडा
विशाखापट्नम
कर्नूल
विजयनगरम
मछलीपट्टनम
पहले चरण में तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
आदिलाबाद
वारंगल
नालगोंडा
मेडक
जाहिराबाद
करीमनगर
महबूबाबाद
चेवेल्ला
निजामाबाद
मल्कानगिरी
सिकंदराबाद
हैदराबाद
नगरकुरनूल
भोंगिर
खम्माम
महबूबनगर
पेडापल्ली
वोट डालने जाएं तो ये डॉक्युमेंट रखें साथ
अगर आप अभी तक वोट डालने नहीं निकले हैं, तो अपने साथ कोई आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें. अपने साथ वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस आईडी कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस, पेंशन डॉक्युमेंट, आधार कार्ड जैसा कोई एक डॉक्युमेंट रख लें.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नागपुर में वोट डालने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वोटिंग हमारा कर्तव्य है और सभी को अपना वोड डालना चाहिए.
पीएम ने की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा है कि मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं जिनके लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग है, आप सभी लोग मताधिकार का प्रयोग कर रिकॉर्ड वोटिंग करें. खासतौर पर मैं युवा वोटर्स और पहली बार वोट डालने वालों से अपील करता हूं कि भारी संख्या में वोट करें.
बीजेपी नेता संजीव बाल्यान ने लगाए फर्जी वोट के आरोप
बीजेपी नेता और मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बाल्यान ने फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जो महिलाएं बुरके में आ रही हैं उनके चेहरे नहीं देखे जा रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं दोबारा वोटिंग की अपील करूंगा.
सहारनपुर-बिजनौर में ईवीएम खराबी की शिकायतें
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बिजनौर में ईवीएम गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं. जिसके बाद चुनाव आयोग ने मशीन बदलने और ठीक करने का काम शुरू कर दिया है.
राहुल गांधी ने कहा, भारत की आत्मा के लिए करें वोट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी के कुछ वादों का जिक्र किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि दो करोड़ नौकरियां नहीं हैं, 15 लाख बैंक अकाउंट में नहीं आए, अच्छे दिन नहीं आए. आप भारत की आत्मा और उसके भविष्य के लिए वोट करें.
सुरजेवाला ने कहा, झांसे में नहीं फंसना है
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पहले चरण के मतदान पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज लोकतंत्र का महात्यौहार शुरु हो चुका है. देश को अब नये झाँसों में नहीं फंसना है, तरक्की के पथ पर चलना है. हमें भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. झूठ, फरेब, जुमलों से बचाना है और प्यार, अमन व भाईचारे से प्रगति की ओर ले जाना है. अपना वोट जरूर दे क्योंकि- ‘अब होगा न्याय’
नितिन गडकरी, मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भैयाजी जोशी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अपने पोलिंग स्टेशन को जानें
यूपी में 11 बजे तक 24.32 प्रतिशत वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक कुल 24.32 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
नामांकन से पहले सोनिया गांधी ने किया हवन
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले हवन किया. जिसके बाद अब सोनिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंच रही हैं.
पहले चरण की वोटिंग में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
सोनिया गांधी ने किया नामांकन
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल कर लिया है. नामांकन से पहले सोनिया ने हवन किया. जिसके बाद सोनिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचीं. इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहे.
सोनिया गांधी बोलीं, 2004 को न भूलें
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने रायबरेली से नामांकन के बाद कहा कि पीएम मोदी अजेय नहीं हैं. उन्होंने कहा, 2004 के चुनाव न भूलें, तब वाजपेयी भी अजेय थे, लेकिन हमने चुनाव जीता.
स्मृति ईरानी ने किया नामांकन दाखिल
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल किया है. स्मृति ईरानी अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को टक्कर दे रही हैं.
पश्चिम बंगालः कूचबिहार में पोलिंग बूथ पर वोट करने के लिए लाइन में खड़े वोटर
बिहार में तीन बजे तक 42 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी
1st Phase Election | देखिए सभी 20 राज्यों में दो बजे तक कितनी वोटिंग दर्ज की गई
अंडमान-निकोबार - 14.9 फीसदी
आंध्र प्रदेश - 9.28 फीसदी
अरुणाचल प्रदेश - 16.69 फीसदी
असम - 45.16 फीसदी
बिहार - 19.91 फीसदी
छत्तीसगढ़ - 33.84 फीसदी
जम्मू-कश्मीर - 37.07 फीसदी
लक्षद्वीप - 37.73 फीसदी
महाराष्ट्र - 20.64 फीसदी
मणिपुर- 9.96 फीसदी
मेघालय- 30.65 फीसदी
मिजोरम- 40.40 फीसदी
नगालैंड- 45.30 फीसदी
ओडिशा - 30.78 फीसदी
सिक्किम- 24.75 फीसदी
तेलंगाना- 32.92 फीसदी
त्रिपुरा- 44.10 फीसदी
उत्तर प्रदेश - 9.27 फीसदी
उत्तराखंड- 33.61 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 37.79 फीसदी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी अमृता के साथ किया वोट
मिजोरम में तीन बजे तक 55.20 फीसदी वोटिंग
मिजोरम में तीन बजे तक 55.20 फीसदी वोटिंग
त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 68.65 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल में तीन बजे तक 69.94 फीसदी वोटिंग
आंध्र प्रदेशः गुंटूर में पोलिंग बूथ पर भिड़े TDP और YSRCP के समर्थक
लोकसभा चुनावः बिहार में 4 बजे तक 48.74 फीसदी वोटिंग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी अमृता के साथ किया वोट
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में किया वोट(फोटोः PTI)
Elections 2019 | बिहार की जमुई सीट पर वोटिंग खत्म, स्ट्रॉन्ग रूम ले जाए गए ईवीएम और वीवीपैट
Elections 2019 | नागपुर में दुनिया की सबसे छोटी महिला ने डाला वोट
महाराष्ट्र के नागपुर में विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति अमागे (25) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोट डाला.
नागपुर में दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति अमागे ने डाला वोट(फोटोः PTI)
Elections 2019 | बिहार में शाम 5 बजे तक 50.26 फीसदी वोटिंग
औरंगाबाद - 49.50 फीसदी
गया (एससी) - 48.66 फीसदी
नवादा - 49.00 फीसदी
जमुई (एससी) - 54.00 फीसदी
Elections 2019 | ओडिशा में मल्कानगिरि के 6 बूथों पर नक्सलियों की धमकी के चलते नहीं हुई वोटिंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)