advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के ऐसे कई नागरीक हैं जो भारत की नागरिकता (Citizenship) लेना चाहते हैं. ऐसी चाह रखने वाले कुल 7,306 पाकिस्तानियों ने भारत की नागरिकता पाने के लिए अर्जी लगाई है जो एक लंबे अरसे से लंबित है. गृह मंत्रालय (MHA) ने ये जानकारी बुधवार, 22 दिसंबर को दी.
सांसद अब्दुल वहाब द्वारा पूछा गया कि भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या और आवेदकों की वर्तमान नागरिकता का विवरण क्या है? इसके जवाब में गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि भारतीय नागरिकता पाने वालों में से 70 फीसदी आवेदन पाकिस्तान से हैं जो अब तक लंबित हैं.
साथ ही गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि चीन से भी भारतीय नागरिकता पाने के लिए 10 आवेदन आए हैं.
संसद में गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि, अफगानिस्तान से आवेदन भेजने वाले कुल 1,152 लोगों के आवेदन लंबित हैं. वहीं श्रीलंका और अमेरिका से आवेदन करने वालों की संख्या 223 है. नेपाल से 189 और बांग्लादेश से 161 आवेदन लंबित हैं.
इसके अलावा 428 आवेदन ऐसे लोगों ने भी भेजा है जो किसी देश के नागरीक नहीं हैं. उन्हें स्टेटलेस बताया गया है. गृहराज्य मंत्री ने कहा कि सभी लंबित आवेदनों की जांच-पड़ताल होने के बाद ही उसे मंजूर किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)