ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी एशियन चैंपियनशिप 2021: भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आज,कहां देखें मैच

भारत अपना सेमीफाइनल मैच जापान से 3-5 से हार गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका में जारी हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Hockey Asian Champions Trophy 2021) में आज भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों ही टीमें इस टूर्मामेंट में डिफेंडिंग चैंपियंस हैं. 2018 में फइनल मैच बारिश के कारण धुल जाने के बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

एशिया कप 2021 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला ग्रुप स्टेज में भी हुआ था जिसमें भारत ने विरोधी टीम को 3-1 से हरा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों ही टीमें अपने अपने सेमी फाइनल मैच हारकर आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए आपस में भिड़ेंगी. भारत अपना सेमीफाइनल मैच जापान से 3-5 से हारा था. तीसरे और चौथे स्थान की जंग बेहद रोचक होने जा रही है. आईए देखते हैं इस मैच जे जुड़े सवाल..

हॉकी एशियन चैंपियनशिप में भारत-पाकिस्तान का मैच कब और कहां खेला जाएगा?

हॉकी एशियन चैंपियनशिप में भारत-पाकिस्तान का मैच शाम 3 बजे से बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका में खेला जाएगा.

इस मैच को लाइव किस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा?

इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस 1 और स्टार स्पोर्टस सेलेक्ट 2 पर HD और नॉन HD दोनों में किया जाएगा. इसे Watch.Hockey पर भी लाइव देख सकते हैं.

मेन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021: भारतीय स्कॉड

  • गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा

  • डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (वीसी), गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दीपसन टिर्की, वरुण कुमार, नीलम संजीव ज़ेस, मंदीप मोर

  • मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (सी), जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह

  • फॉरवर्ड: ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लकड़ा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×