Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवाब मलिक का नया आरोप, आर्यन ड्रग्स केस का मास्टरमाइंड है मोहित कंबोज

नवाब मलिक का नया आरोप, आर्यन ड्रग्स केस का मास्टरमाइंड है मोहित कंबोज

नवाब मलिक ने आर्यन केस में रविवार 7 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए आरोप लगाए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>नवाब मलिक ने कहा कि आर्यन ड्रग्स केस फिरौती के लिए अपहरण का मामला है.</p></div>
i

नवाब मलिक ने कहा कि आर्यन ड्रग्स केस फिरौती के लिए अपहरण का मामला है.

फोटो-ट्विटर

advertisement

आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नए आरोप लगाए हैं. मलिक ने कहा कि आर्यन खान केस वसूली के लिए किडनैपिंग का मामला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता मोहित कंबोज एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का पार्टनर और पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड है.

मोहित कंबोज 1100 करोड़ के फ्रॉड का आरोपः मलिक

मलिक ने कहा कि कंबोज के खिलाफ 1100 करोड़ के फ्रॉड का आरोप है. इसकी शिकायत सीबीआई और ईडी के पास थी. डेढ़ साल पहले कंबोज के घर पर सीबीआई की छापेमारी हुई थी, बाद में मामला दब गया.

उन्होंने कहा कि आर्यन का मामला ड्रग्स का केस नहीं बल्कि वसूली के लिए अपहरण का केस है. आर्यन ने तो क्रूज के लिए खुद टिकट भी नहीं खरीदा था, उसे प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचर वाला क्रूज पर लेकर गए थे.

मोहित कंबोज के साले के जरिए जाल बिछाया गया और वहां आर्यन खान को पहुंचाया गया और किडनैप करके 25 करोड़ की फिरौती मांगने का खेल शुरू हो गया. डील 18 करोड़ रुपये में हो गई, इसमें से 50 लाख उठा भी लिए गए थे, लेकिन एक सेल्फी ने खेल खराब कर दिया.
नवाब मलिक, मंत्री महाराष्ट्र
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

''कब्रिस्तान में वानखेड़े-कंबोज की मुलाकात''

मलिक ने कहा कि आर्यन की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद 7 अक्टूबर को मोहित कंबोज और समीर वानखेड़े ओशिवारा के कब्रिस्तान में मिले भी थे. इस मुलाकात के बाद वानखेड़े ने अपना पीछा किए जाने की शिकायत पुलिस से की थी.

उन्होंने कहा, ''6 अक्टूबर को मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वानखेड़े और कंबोज ओशिविरा कब्रिस्तान में मिले थे. हमने सीसीटीवी पुलिस ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी बंद था. वानखेडे साहब की किस्मत अच्छी है.''

नवाब मलिक ने कहा, ''कंबोज वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी सदस्य है.वानखेड़े का एक ही काम इस शहर के अंदर ड्रग्स का धंधा चलता रहे और ड्रग्स माफिया को संरक्षण मिलता रहे. नशे की लत के आदि बड़े घर के लोगों, फिल्म जगत के लोगों से करोड़ों की वसूली का खेल वानखेड़े मुंबई शहर में खेल रहे हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT