ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाब मलिक का NCB, BJP पर नया हमला-अफसर ने मेरे दामाद से लैंड क्रूजर मांगा

दीपिका, श्रद्धा और सारा खान के केस में क्या एक्शन हुआ, कहां से लाखों की घड़ी पहनते हैं समीर वानखेड़े-नवाब मलिक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Mallik) मंगलवार को एक बार फिर प्रेस कर बीजेपी पर हमला बोला है. बीजेपी की तरफ से दिए बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि 'मैंने वानखेड़े के परिवार की महिलाओं और कोई गलत बात नहीं की है. केस से जुड़े दो महिलाओं के नाम सामने आए थे बस उन्हीं का उल्लेख किया. कोई आपत्तिजनक बयान नही किया है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किरीट सोमैया ने MVA सरकार के नेताओं के घर की महिलाओं पर कई बार टिप्पणी की. अजित पवार की मां, बहनों के नाम लिए. सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी पर आरोप लगाए. संजय राउत की पत्नी को ED ने समन भेजा, एकनाथ खडसे के पत्नी को समन किया. क्या हमारे घर की महिलाएं महिला नही हैं?

नवाब मलिक ने आगे कहा कि फणनवीस ने मुझपर कल आरोप लगाए थे कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ, लेकिन NCB के पंचनामा सांझा करता हूं. कहीं पर भी घर से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद होने का उल्लेख नही है. देवेंद्र फणनवीस ने गलत आरोप लगाए है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. फणनवीस ने कहा दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे. उन्हें दिवाली तक रुकने की जरूरत नहीं है.

मेरे अंडर वर्ल्ड के साथ संबंध का आरोप लगाया है. में पिछले कई सालों से मुंबई में रहता हूं. किसी माय के लाल में दम नहीं की मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध सबूतों के साथ साबित करके दिखाए.

फणनवीस पिछले पांच सालों से गृहमंत्री रहे है. में लगातार फणनवीस सरकार पर हमला करता रहा. क्यों नही मुझपर तब कार्रवाई हुई? अगर किसीके अंडर वर्ल्ड से संबंध है तो उसपर कार्रवाई के लिए देर लगाना ठीक नही.

नवाब मलिक ने आगे कहा कि फणनवीस के कार्यकाल के मुंबई के फॉर सीजन्स होटल में देर रात तक हाई प्रोफाइल पार्टियां चलती थी. एक टेबल 15 लाख के लिए बुक होती थी. यहां पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाते थे. इन पार्टियों में ड्रग्स का खेल चलता था. क्या फणनवीस बताएंगे कि इन पार्टियों में क्या होता था? क्या उस समय पुलिस को जानकारी नही थी?

वानखेड़े के जरिये हजारों करोड़ की उगाही हुई है, आर्यन खान के मामले में पंच प्रभाकर सेल ने बताया कि वानखेड़े को 8 करोड़ देने होंगे. अब सैम डिसूजा सामने आकर इस बात की पुष्टि कर रहा है कि पैसे का लेनदेन हुआ है.

श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, सारा खान को एक ही मामले में जांच के लिए NCB ने बुलाया. इस केस में चार्जशीट नहीं, गिरफ्तारी नहीं. फिर भी 14 दिनों तक केस में कोई क्लोजर नहीं है. इसी मामले में वानखेडे ने करोड़ों की उगाही की है. ये उगाही दुबई और मालदीव में हुई है. इसमें वानखेड़े के परिवार के लोगों सहित प्राइवेट आर्मी का भी इस्तेमाल हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरे दामाद से NCB के एक अफसर वी. वी. सिंघ ने लैंड क्रूजर गाड़ी की मांग की. अगर मेरे दामाद से ये लैंड क्रूजर मांग सकते है, तो फिर बॉलीवुड से क्या-क्या उगाही की होगी सोचिए.

मलिक ने आगे कहा- वानखेड़े लांखों रुपये के कपड़े पहनते हैं. बरबरी का शर्ट 50 हजार, लुई वीटोन के जूते 2 लाख के, टी शर्ट 30 हजार से कम नहीं और लांखों रुपये की घड़ियां रोज बदलते हैं. करोड़ों का पहनावा करनेवाला अधिकारी प्रामाणिक कैसे हो सकता है. NCB के दूसरे अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह ने अधिकारी टीवी पर आते हैं. उनकी हजार रुपये से महंगी शर्ट नही होंगी. में सबकी तस्वीरें पेश कर सकता हूं.

JNPT पोर्ट ओर 3 कंटेनर में 51 टन अफीम का बीज पिछले 15 दिनों से पड़ा है. DRI से सवाल है कि क्यों अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है. क्यों NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज नही हुआ है.

अनिल देशमुख कल ED के सामने हाजिर हुए. उन्हें भी फंसाया गया है. जो आरोप लगानेवाला परमबीर सिंह फरार हो गया. जो बयान दर्ज कराने आए उन्हें गिरफ्तार किया गया. कानून अपना काम करेगा

परमबीर सिंह चंडीगढ़ गए, वहां से विदेश भागने की बाते सामने आ रही है. लुकआउट नोटिस जारी होने के बावजूद वो कैसे भाग गया? हवाई या फिर रोड से भागे होंगे, तो यूपी, बिहार और उत्तराखंड के बॉर्डर से भाग सकते है. तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. क्या दूसरे लोगों की तरह परमबीर सिंह को भी भगाया गया है?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो खेल बंगाल में शुरू हुआ है, वो खेल महाराष्ट्र में शुरू हुआ है. केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग कर सरकार से जुड़े लोगों को फंसाकर, डरा कर सत्ता हासिल करने का ये प्रयास है. लेकिन महाराष्ट्र इन कार्रवाइयों से डरेगा नही. हम इसका कड़ा जवाब देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×