ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख की 'पठान' के 'बेशर्म' गाने पर विवाद, दीपिका पर बन रहे मीम्स

Pathan Controversy: बेशर्म गाने को 2 दिन में ही 31 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म पठान (Pathan) के गाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है, कुछ लोगों को शाहरुख का ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. शाहरुख खान की फिल्म का ये गाना 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था. 2 दिन में ही इस गाने को 31 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन इस गाने को लेकर कई मीम्स भी बनने लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पठान फिल्म के इस गाने में दीपिका पादुकोण का हॉट अवतार नजर आ रहा है और साथ ही शाहरुख खान एक बार फिर सिक्स पैक ऐप दिखा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को उनका ये लुक खास पसंद नहीं आ रहा है तो लोग मीम्स बनाकर उनकी चुटकी ले रहे हैं.

बता दें कि पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा था कि मेकर्स दीपिका को उनके अब तक के सबसे ग्लैमरस अवतार में पेश करना चाहते थे. दीपिका पादुकोण एक शानदार एक्टर होने के अलावा हमारे देश की सबसे हॉट अभिनेत्री भी हैं. जब आप फिल्म में उन्हें कास्ट करते हैं तो आपको उसे इस तरह से पेश करना होता है जो उसके साथ पूरा न्याय करे.

दीपिका को अब तक के सबसे ग्लैमरस अवतार में पेश करना चाहता था. यह टीम और मेरे लिए एक मिशन बन गया. इसलिए, बेशर्म रंग के लिए, जब वह यूरोप के एक लोकेशन पर शाहरुख खान के साथ वो डांस कर रही थीं तो हमने फैसला किया कि स्क्रीन पर दीपिका कितनी हॉट दिख सकती हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म मेकर भले ही दीपिका को हॉट अवतार में दिखाकर खुश हो रहे हैं, लेकिन कई फैंस को ये पसंद नहीं आ रहा है, तभी तो सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जा रहा है.

गाने पर लगा चोरी का आरोप

लोग गाने का मजाक तो बना ही रहे हैं साथ ही इस गाने पर चोरी का भी आरोप लगा है. लोग कह रहे हैं कि गाने की धुन जैन के मरीबा गाने चुराया गया है, जो 2016 में रिलीज हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख की ये फिल्म काफी लंबे इंतजार के बाद आ रही है, उनके फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×