Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मॉनसून सत्र से पहले PM मोदी-बाहर गर्मी है, पता नहीं संसद के अंदर कम होगी या नहीं

मॉनसून सत्र से पहले PM मोदी-बाहर गर्मी है, पता नहीं संसद के अंदर कम होगी या नहीं

राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>संसद के Monsoon session  से पहले  पीएम मोदी का बयान</p></div>
i

संसद के Monsoon session से पहले पीएम मोदी का बयान

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

advertisement

संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) और राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी बात रखी है. पीएम मोदी ने मीडिया के सामने अपने संबोधन की शुरुआत में चुटकी लेते हुए कहा, ' ये सत्र मौसम से तो जुड़ा हुआ है, दिल्ली में भी बारिश ने दस्तक दिया है, फिर भी न बाहर की गर्मी कम हो रही है और पता नहीं अंदर (संसद के भीतर) भी गर्मी कम होगी या नहीं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉनसून सत्र में हिस्‍सा लेने संसद पहुंचे हैं, इसी दौरान उन्होंने कहा, "यह कालखंड बहुत महत्वपूर्ण है. ये आजादी के अमृत महोत्‍सव का कालखंड है. 15 अगस्त का विशेष महत्व है. और आने वाले 25 साल के लिए जब देश शताब्दी मनाएगा, तो हमारी 25 साल की यात्रा कैसी रहे, हम कितनी तेज गति से चले इसके संकलप लेने का कालखंड है."

पीएम मोदी ने कहा, "ये सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी समय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं. आज मतदान भी हो रहा है और इसी कालखंड में देश को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति मिलेंगे."

पीएम मोदी ने कहा,

हम हमेशा सदन को संवाद का एक सक्षम माध्यम मानते हैं. तीर्थक्षेत्र मानते हैं, जहां खुले मन से संवाद हो. जरूरत पड़े तो वाद-विवाद हो, आलोचना भी हो, बहुत उत्तम प्रकार से विशलेषण हो ताकि निर्णयों में सकरात्मक योगदान हो सके. मैं सभी सदस्यों से आवेदन करूंगा कि सदन को जितना प्रोडक्टिव और फ्रूटफुल बना सकें उतना बनाएं. सबके प्रयास से लोकतंत्र चलता है, सबके प्रयास से सदन चलता है.

पीएम मोदी ने कहा, "हर पल याद रखें कि आजादी के लिए जिन्होंने अपनी जवानी खपा दी, अपना जीवन खपा दिया, जिंदगी जेलों में काटी, कुछ ने शहादत स्वीकर की, उनके सपनों को ध्यान में रखते हुए सदन का सर्वाधिक सकारात्मक उपयोग हो."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jul 2022,10:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT