आंकड़ों को फिर से संकलित करने के बाद, सूत्रों का कहना है कि आठ सांसदों ने संसद में मतदान नहीं किया
निर्मला सीतारमण और ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने PPE किट में डाला वोट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने PPE किट में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला क्योंकि वे कोरोना संक्रमित हैं.
राष्ट्रपति चुनाव शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण ढंग से आयोजित हुआ. संसद में कुल 99.18 प्रतिशत मतदान हुआ: मुख्य रिटर्निंग अधिकारी
आज शाम तक देश भर से संसद में बैलेट बॉक्स पहुंचेंगे: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुख्य रिटर्निंग ऑफिसर.
सड़क और हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचेगी बैलेट बॉक्स, उनके साथ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे- राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पीसी मोदी.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की समय सीमा समाप्त
दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों की वोटिंग पूरी हो गई है. 70 सदस्यीय विधानसभा में 68 सदस्यों ने मतदान किया. मुस्तफाबाद विधायक हाजी यूनुस हज यात्रा पर हैं, जबकि मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं, इस वजह से यह दोनों वोट नहीं डाल सके.
राष्ट्रपति चुनाव में ममता बनर्जी ने डाला वोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने कोलकाता स्थित विधानसभा पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला.