ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-कमला हैरिस की मुलाकात, आतंकवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा पर हुई बात

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने माना कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवादी संगठन काम कर रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narenrda Modi) और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आज मुलाकात हुई. इस बैठक में कमला हैरिस और पीएम मोदी के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों के बीच आतंकवाद से लेकर भारत में कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर भी बात हुई

दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया और पारस्परिक और वैश्विक हित वाले मुद्दों पर चर्चा की. हैरिस ने भारत को अमेरिका का ‘बेहद अहम भागीदार’ करार दिया. साथ ही नई दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया, जिसमें भारत ने जल्द ही कोविड-19 टीके का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला के हवाले से पीटीआई ने बताया है कि कमला हैरिस ने माना कि पाकिस्तान की जमीन से आतंकवादी संगठन काम कर रहे हैं. कमला हैरिस ने ये जानकारी भी दी कि उन्होंने पाकिस्तान को इस बारे में ताकीद की है.

बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के नागरिकों का हित इस बात में है कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जाए.

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से पहली बार व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की. पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत की यात्रा पर आमंत्रित किया.

टॉप CEO से मुलाकात

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन में कई प्रमुख अमेरिकी सीईओ से मुलाकात की. उन्होंने सेमीकंडक्टर और वायरलेस प्रौद्योगिकी निमार्ता क्वालकॉम, सॉफ्टवेयर प्रमुख एडोब, अक्षय ऊर्जा फर्म फस्र्ट सोलर, हथियार निर्माता जनरल एटॉमिक्स और निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन के सीईओ के साथ आमने-सामने बैठकें कीं.


पहली बैठक क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो अमोन के साथ हुई. पीएमओ ने ट्वीट किया,

"क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो अमोन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्पादक बातचीत की। पीएम मोदी ने भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले विशाल अवसरों पर प्रकाश डाला। श्री अमोन ने 5जी और अन्य जिजिटल इंडिया प्रयासों जैसे क्षेत्रों में भारत के साथ काम करने की इच्छा जताई।"
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×