ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरनगर महापंचायत में बोले राकेश टिकैत- नहीं पता कितने साल चलेगा आंदोलन

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: कई राज्यों से बड़ी संख्या में लोग मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) का मंच सज चुका है. राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव जैसे नेता मंच पर मौजूद हैं.

इस बीच योगेंद्र यादव ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश सरकार पर लोगों के बीच बंटवारे का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "यह वही मुजफ्फरनगर है, जहां हिंदू-मुस्लिम में बंटवारा करवाया गया. तुम तोड़ेगे-लेकिन हम जोड़ेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जीआईसी मैदान में बुलाई गई इस महापंचायत में बड़ी भीड़ भी जुट चुकी है. बता दें इस महापंचायत के पहले कई राज्यों में किसान संगठनों ने छोटी-छोटी सभाएं की थीं, ताकि लोगों को मुजफ्फरनगर लाया जा सके.

इस बीच केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर पहुंच कर साफ कर दिया है कि किसान नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दें राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं कि मौजूदा बीजेपी सरकार को चुनावी तौर पर मात देने के लिए यह महापंचायत की जा रही है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की दूसरी जगहों पर भी ऐसे ही कार्यक्रम किए जाएंगे. हालांकि अब टिकैत ने किसान नेताओं के सीधे चुनाव ना लड़ने की बात कही है.

राकेश टिकैत ने क्या कहा?

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन तब तक चलेगा जब तक भारत सरकार चलवाएगी. टिकैत बोले, "जब तक वे बात नहीं मानेंगे आंदोलन चलता रहेगा. जब सरकार बातचीत करेगी तो हम करेंगे. देश में आजादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है."

"हमने कसम ली है कि हम दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे चाहें हमारी कब्र क्यों न बन जाए. अगर जरूरत पड़ी तो हम अपने प्राण दे देंगे लेकिन जीत मिलने तक प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे."
राकेश टिकैत

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

महापंचायत के चलते मुजफ्फरनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. पीएसी की छह कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां के साथ-साथ 1,200 पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों की दस कंपनियों और 4,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है.


एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि, "हवाई निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा और 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं."

महापंचायत में आने वाले लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है. बता दें किसान संगठनों ने आसपास के कई जिलों से बसों द्वारा लोगों के प्रदर्शन स्थल तक आने की व्यवस्था भी की है.

पढ़ें ये भी: किसान महापंचायत: मुजफ्फरनगर पहुंचे राकेश टिकैत, किसानों की भारी भीड़ जुटी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×