Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करीब 2 साल बाद आदिवासी महिला को बेल, SC ने कहा- अनिश्चितकाल जेल में नहीं रख सकते

करीब 2 साल बाद आदिवासी महिला को बेल, SC ने कहा- अनिश्चितकाल जेल में नहीं रख सकते

"याचिकाकर्ता को 18 महीने तक जेल में रहना पड़ा है और वहीं बच्चे को जन्म दिया है, जमानत के लिए ये एक उपयुक्त मामला है"

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Supreme Court </p></div>
i

Supreme Court

(फोटो: PTI)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मेघालय (Meghalaya) की एक आदिवासी महिला को बेल दे दी है जिसने जेल में एक बच्चे को जन्म दिया है. महिला पर मानव तस्करी का आरोप है. कोर्ट ने कहा लगभग दो साल बीत जाने के बावजूद उसका मुकदमा शुरू नहीं हुआ है और उसे अनिश्चित काल तक जेल में नहीं रखा जा सकता इसलिए उसे जमानत दे दी गई.

चीफ जस्टिस एनवी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की बेंच ने मेघालय की 21 साल की महिला द्राभामोन फावा को जमानत दी है जिस पर मानव तस्करी का आरोप है.

कोर्ट के आदेशानुसार, "पक्षकारों के वकील को सुनने और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि याचिकाकर्ता को 18 महीने के समय में जेल में रहना पड़ा है और हिरासत के दौरान बच्चे को जन्म दिया है, हम उसे जमानत देने के लिए एक उपयुक्त मामला मानते हैं.

गिरफ्तारी के समय द्राभामोन फावा प्रेग्नेंट थी और फरवरी 2020 से जेल में थी, फावा ने जेल में एक बच्चे को जन्म दिया.

फावा का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद और अधिवक्ता टीके नायक ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसे खुद एक सम्मानजनक नौकरी के बहाने दिल्ली में रखा गया था और उसके बाद बेरहमी से देह व्यापार में धकेल दिया गया था इसलिए वह भी प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट का शिकार है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने फावा के खिलाफ कथित "अपराधों की गंभीरता" के आधार पर उनकी याचिका का विरोध किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Dec 2021,06:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT