Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: भूपेंद्र पटेल आज लेंगे CM पद की शपथ, उमर खालिद की बेल पर फैसला

Top 10 News: भूपेंद्र पटेल आज लेंगे CM पद की शपथ, उमर खालिद की बेल पर फैसला

Today's Top 10 News: रायगढ़ में पलटी 48 बच्चों से भरी बस, पढ़िए सुबह की 10 बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News: गुजरात में भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, उमर खालिद की बेल पर फैसला</p></div>
i

Top 10 News: गुजरात में भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, उमर खालिद की बेल पर फैसला

क्विंट हिंदी

advertisement

11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली. आज गुजरात में भूपेंद्र पटेल सीएम पथ की शपथ लेंगे. पीएम मोदी खुद मौजूद रहेंगे. उमर खालिद की बेल पर आज अदालत का फैसला आएगा. महाराष्ट्र के रायगढ़ में बीती रात 48 बच्चों से भरी बस पलट गई. जिसमें 2 की मौत हो गई. देखिए ऐसी 10 बड़ी खबरें जो फिलहाल चर्चा में हैं.

1. गुजरात में भूपेंद्र पटेल लेंगे सीएम पद की शपथ

गुजरात की राजनीति में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. गुजरात में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद भूपेंद्र पटेल आज फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक बीजेपी के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी ने बीती रात अहमदाबाद में सड़कों पर रोड-शो भी किया.

इस बार हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटें जीतकर इतिहास रचा है. पहली बार गुजरात में किसी भी पार्टी को इतनी सीटें मिली हैं. इसके अलावा बीजेपी ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर हासिल करके रिकॉर्ड बनाया है.

2. हिमाचल में कांग्रेस ने संभाली गद्दी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार की औपचारिक शुरूआत हो गई है. 5 बार के विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और प्रतिभा सिंह के समर्थन वाले मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले ली. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार, 11 दिसंबर को सुक्खू को शिमला के रिज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

सुक्खू के शपथ ग्रहण में कई बड़े नेता शामिल हुए. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, AICC महासचिव रणदीव सुरजेवाला शपथ ग्रहण में शामिल हुए.

3. रायगढ़ में पलटी 48 बच्चों से भरी बस

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खोपोली थाना क्षेत्र में 48 छात्रों को लेकर जा रही एक बस पलट गई. इस हादसे में छात्र घायल हो गए और कुछ के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ पुलिस ने बताया है कि 2 छात्रों की मौत हो गयी है.

चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण यह पूरी तरह भरी हुई बस पलट गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

4. उमर खालिद की बेल पर फैसला आज

दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद की अंतरिम जमानत पर आज कोर्ट का फैसला आएगा. उमर खालिद 2020 दिल्ली दंगों के आरोप में UAPA के तहत कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. इसी से जुड़े एक केस में कोर्ट ने हाल ही में उनको बरी कर दिया था लेकिन इससे जुड़े बाकी मामलों में उमर अभी जेल में ही हैं. आज अदालत के फैसले पर सबकी निगाहें रहेंगी.

5. सुल्ली डील्स मामले में LG का एक्शन

सुल्ली डील्स मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.

Github पर सुल्ली डील्स (Sulli Deals) ऐप बनने के छह महीने बाद दिल्ली पुलिस ने 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर से एक 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान ओंकारेश्वर ठाकुर के रूप में हुई थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार ओंकारेश्वर ठाकुर ने ही सुल्ली डील्स ऐप को बनाया था और वो इसके पीछे का “मास्टरमाइंड” है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. अर्जेंटीना के खिलाफ FIFA का एक्शन

FIFA विश्व कप में अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच क्वार्टर फाइनल मैच में रिकॉर्ड 18 पीले कार्ड दिखाए गए थे और अंत में दोनों टीमों के बीच मारपीट भी हुई थी. इसको लेकर अब फीफा एक्शन की तैयारी में है.

फीफा ने एक बयान में कहा, अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ के खिलाफ आरोप खिलाड़ी और कर्मचारियों के कदाचार और "मैचों में आदेश और सुरक्षा" से संबंधित हैं. मेसी ने अपने एक बयान में कहा कि

"मैं रेफरी के बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि...मैं यह नहीं कह सकता कि मैं क्या सोचता हूं, लेकिन फीफा को इस पर गौर करना होगा. फीफा इस स्तर पर ऐसा रेफरी नहीं रख सकता."

7. रूस ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन किया

रूस ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थास्थाई सदस्यता का समर्थन किया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि जापान और जर्मनी के साथ भारत और ब्राजील संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्य के रूप में शामिल किए जाने चाहिए, ये क्षेत्रीय विविधता के लिए एक अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि भारत और ब्राजील वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर UNSC में क्या अतिरिक्त कदम उठा सकते हैं.

8. राज्यसभा में पेश होंगे ये विधेयक

राज्यसभा में आज कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश होंगे. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 और संविधान (अनुसूचित जनजाति) (यूपी) आदेश, 1967 में संशोधन करने के लिए 'संविधान (SC/ST) (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2022 पेश करेंगे. लोकसभा से ये विधेयक पहले ही पारित हो चुका है.

इसके अलावा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 में संशोधन के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरकेसिंह 'ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022' पेश करेंगे. ये भी लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है.

9. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा बूंदी के तेजाजी महाराज मंदिर से शुरू की है. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. सुबह-सुबह यात्रा में राहुल गांधी बैल-गाड़ी पर दिखाई दिए.

10. एयर इंडिया 500 एयरक्राफ्ट खरीदने की तैयारी में

एयर इंडिया अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी विमान खरीद की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्दी ही 500 नए एयरक्राफ्ट्स आर्डर कर सकती है. सूत्रों के अनुसार टाटा कंपनी के अधिग्रहण के बाद ये बड़ा फैसला लेने जा रही है. हांलाकि, अभी इस डील को लेकर टाटा ग्रुप ने कोई ऑफिसियल बयान जारी नहीं किया है. वहीं, इस सौदे पर टाटा से बोइंग को मिलने वाले ऑर्डर को लेकर बोइंग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Dec 2022,09:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT