advertisement
11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली. आज गुजरात में भूपेंद्र पटेल सीएम पथ की शपथ लेंगे. पीएम मोदी खुद मौजूद रहेंगे. उमर खालिद की बेल पर आज अदालत का फैसला आएगा. महाराष्ट्र के रायगढ़ में बीती रात 48 बच्चों से भरी बस पलट गई. जिसमें 2 की मौत हो गई. देखिए ऐसी 10 बड़ी खबरें जो फिलहाल चर्चा में हैं.
गुजरात की राजनीति में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. गुजरात में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद भूपेंद्र पटेल आज फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक बीजेपी के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी ने बीती रात अहमदाबाद में सड़कों पर रोड-शो भी किया.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार की औपचारिक शुरूआत हो गई है. 5 बार के विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और प्रतिभा सिंह के समर्थन वाले मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले ली. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार, 11 दिसंबर को सुक्खू को शिमला के रिज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खोपोली थाना क्षेत्र में 48 छात्रों को लेकर जा रही एक बस पलट गई. इस हादसे में छात्र घायल हो गए और कुछ के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ पुलिस ने बताया है कि 2 छात्रों की मौत हो गयी है.
चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण यह पूरी तरह भरी हुई बस पलट गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद की अंतरिम जमानत पर आज कोर्ट का फैसला आएगा. उमर खालिद 2020 दिल्ली दंगों के आरोप में UAPA के तहत कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. इसी से जुड़े एक केस में कोर्ट ने हाल ही में उनको बरी कर दिया था लेकिन इससे जुड़े बाकी मामलों में उमर अभी जेल में ही हैं. आज अदालत के फैसले पर सबकी निगाहें रहेंगी.
सुल्ली डील्स मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.
Github पर सुल्ली डील्स (Sulli Deals) ऐप बनने के छह महीने बाद दिल्ली पुलिस ने 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर से एक 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान ओंकारेश्वर ठाकुर के रूप में हुई थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार ओंकारेश्वर ठाकुर ने ही सुल्ली डील्स ऐप को बनाया था और वो इसके पीछे का “मास्टरमाइंड” है.
FIFA विश्व कप में अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच क्वार्टर फाइनल मैच में रिकॉर्ड 18 पीले कार्ड दिखाए गए थे और अंत में दोनों टीमों के बीच मारपीट भी हुई थी. इसको लेकर अब फीफा एक्शन की तैयारी में है.
फीफा ने एक बयान में कहा, अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ के खिलाफ आरोप खिलाड़ी और कर्मचारियों के कदाचार और "मैचों में आदेश और सुरक्षा" से संबंधित हैं. मेसी ने अपने एक बयान में कहा कि
रूस ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थास्थाई सदस्यता का समर्थन किया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि जापान और जर्मनी के साथ भारत और ब्राजील संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्य के रूप में शामिल किए जाने चाहिए, ये क्षेत्रीय विविधता के लिए एक अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि भारत और ब्राजील वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर UNSC में क्या अतिरिक्त कदम उठा सकते हैं.
राज्यसभा में आज कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश होंगे. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 और संविधान (अनुसूचित जनजाति) (यूपी) आदेश, 1967 में संशोधन करने के लिए 'संविधान (SC/ST) (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2022 पेश करेंगे. लोकसभा से ये विधेयक पहले ही पारित हो चुका है.
राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा बूंदी के तेजाजी महाराज मंदिर से शुरू की है. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. सुबह-सुबह यात्रा में राहुल गांधी बैल-गाड़ी पर दिखाई दिए.
एयर इंडिया अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी विमान खरीद की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्दी ही 500 नए एयरक्राफ्ट्स आर्डर कर सकती है. सूत्रों के अनुसार टाटा कंपनी के अधिग्रहण के बाद ये बड़ा फैसला लेने जा रही है. हांलाकि, अभी इस डील को लेकर टाटा ग्रुप ने कोई ऑफिसियल बयान जारी नहीं किया है. वहीं, इस सौदे पर टाटा से बोइंग को मिलने वाले ऑर्डर को लेकर बोइंग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)