advertisement
कांग्रेस के पूर्व राज्य प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने रविवार, 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री (15th Chief Minister of Himachal Pradesh) के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण के तुरंत बात उन्होंने कहा कि 'हमने 10 गारंटी दी हैं और हम उन्हें लागू करेंगे. हम पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे. हम पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे." दूसरी तरफ आज पीएम मोदी ने गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
रविवार, 11 दिसंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.
चार बार के कांग्रेस विधायक 58 वर्षीय सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी भीड़ के बीच रविवार को हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 60 वर्षीय चार बार के विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने 10 मिनट से भी कम समय तक चले समारोह में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दोनों ने हिंदी में शपथ ली. शपथग्रहण के बाद सीएम सुक्खू ने शिमला में कहा कि "कैबिनेट के विस्तार के बाद यह तय किया जाएगा कि कौन सी गारंटी योजना पहले की जाएगी. हमारी सरकार ने 10 गारंटी योजनाएं दी हैं और इन सभी योजनाओं को कांग्रेस पार्टी लागू करेगी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तरी गोवा के मोपा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया. उन्होंने दिवंगत गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा. उन्होंने उद्घाटन समारोह के दौरान दावा किया कि "इस हवाई अड्डे से निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. 2 हवाई अड्डा होने से कार्गो हब के रूप में भी गोवा के लिए संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं."
केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा, "भारत के संविधान के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जस्टिस दीपांकर दत्ता को भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया है. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं!"
भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ सोमवार को उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी से हार के कुछ दिनों बाद रविवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया.
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 'सुल्ली डील' मामले के मुख्य आरोपी औंकारेश्वर ठाकुर के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 196 के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी करने के मामले ने बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा किया था और समाज के सभी वर्गों ने कड़ी आलोचना की थी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से हैदराबाद में उनके आवास पर आज 7 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई अधिकारियों की एक टीम भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य (MLC) के. कविता के बंजारा हिल्स स्थित आवास पर उनका बयान दर्ज कर रही थी.
चक्रवात 'मंडूस' के जमीन से टकराने के बाद तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 10,000 लोग आश्रय गृहों में हैं. तमिलनाडु के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि, चक्रवात 'मंडूस' के बाद हुई बारिश में करीब 300 घर क्षतिग्रस्त हो गए और चेन्नई और इसके उपनगरों में 169 आश्रय स्थल बनाए गए हैं.
बेलारूस, रूस और यूक्रेन के इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार के विजेताओं ने एक समारोह के दौरान एक बेहतर दुनिया के अपने दृष्टिकोण साझा किए और यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध की निंदा की.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वाड में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर, उनकी जगह नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है. चयन समिति ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया है.
स्क्वाड: केएल राहुल (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (VC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (W), केएस भरत (W), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, एस ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड की ओर से मिले 355 रन के चुनौतीपूर्ण टोटल का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 194 रन जोड़ लिए हैं. यानी पाकिस्तान को 157 रन चाहिए और छह विकेट हाथ में हैं. चूंकि दो दिन का खेल अभी भी बाकी है, इसका मतलब है कि इस मैच के ड्रा होने की संभावन न के बराबर है.
(Input- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)