Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10: दिल्ली में 78,800 करोड़ का बजट पेश, PM ने कोरोना पर की बड़ी बैठक

Today's Top 10: दिल्ली में 78,800 करोड़ का बजट पेश, PM ने कोरोना पर की बड़ी बैठक

Today Evening Top 10 News: अमृतपाल के समर्थन में लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top 10: दिल्ली में 78,800 करोड़ का बजट पेश, PM ने कोरोना पर की बड़ी बैठक</p></div>
i

Today's Top 10: दिल्ली में 78,800 करोड़ का बजट पेश, PM ने कोरोना पर की बड़ी बैठक

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

अलगाववादी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी पांच दिन बाद भी नहीं हो पायी है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार तलाशी कर रही है लेकिन वो अभी तक फरार है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बुधवार 22 मार्च को दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhan Sabha) में वित्तीय वर्ष 2023-2024 का बजट (Delhi Budget 2023) पेश किया गया. देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Corona Virus) मामलों की संख्या के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वास्थ्य तैयारियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 23 मार्च को सूरत की एक कोर्ट में पेश होंगे. वहीं, रोमांचक मुकाबले ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को 21 रनों से हरा दिया है.

बुधवार, 23 मार्च को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1. अमृतपाल की मां और पत्नी से पूछताछ, पुलिस को मिली बाइक

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी को लेकर सर्च अभियान चला रही पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ब्रेजा कार के बाद अब उस बाइक को भी बरामद किया है जिसे अमृतपाल सिंह ने कथित रूप से भागने के लिए इस्तेमाल किया था. बाइक जालंधर से करीब 40 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके में लावारिस हालत में मिली. जहां बाइक मिली, वहां आसपास लगे CCTV कैमरे में अमृतपाल सिंह भी कैद हुआ है.

वहीं, पंजाब पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल सिंह की मां से करीब एक घंटे पूछताछ की. ये पूछताछ किस मामले में की गई है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से भी पूछताछ की है.

2. मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

दिल्ली की अदालत ने बुधवार को AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को ED द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दी.

3. Delhi Budget 2023: दिल्ली में 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने बुधवार 22 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिये 78,800 करोड़ रुपये का बजट (Delhi Budget 2023) पेश किया है. उन्होंने कहा कि यह बजट साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली के प्रति समर्पित है.

4. COVID-19 पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोविड-19 (COVID-19 in India) मामले के बीच बुधवार को हाई लेवल मीटिंग की जिसमें स्थिति और स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की गई. जानकारी के अनुसार, भारत में कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों में पांच संक्रमितों की मौत हुई है. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. सीएम केजरीवाल का "गवर्नेंस प्लेटफॉर्म" बनाने का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि "G8" नाम का एक "गवर्नेंस प्लेटफॉर्म" बन रहा है. उनका दावा है कि इस मंच से जुड़कर हर महीने 8 राज्यों के मुख्यमंत्री, उनमें से किसी एक के राज्य में जाएंगे और वहां जो अच्छे काम हुए, वो देखकर आएंगे ताकि एक दूसरे से सीख सकें.

6. लंदन में अमृतपाल के लिए खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन

अमृतपाल सिंह के समर्थन में बुधवार को एक बार फिर खालिस्तानियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. इसके बाद लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने भारतीय उच्चायोग की बाहरी सुरक्षा बढ़ा दी है. इससे पहले 19 मार्च को भी खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया और तिरंगे को हटा दिया था. इस घटना का लंदन और दिल्ली में दोनों जगहों पर विरोध हुआ था.

7. SC कॉलेजियम ने 4 जिला जजों को मद्रास HC का जज बनाने की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को चार जिला न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की है. आर शक्तिवेल, पी धनबल, चिन्नासामी कुमपरप्पन और के राजशेखर के नामों की सिफारिश की गई है.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एडवोकेट जॉन सत्यन को मद्रास हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश दोहराए जाने के बावजूद केंद्र द्वारा कार्रवाई ना किए जाने पर चिंता जताई है. CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एस के कौल और जस्टिस के एम जोसेफ के कॉलेजियम ने फिर से नियुक्ति की सिफारिश करते हुए कहा कि पहले सुझाए गए नामों को रोका नहीं जाना चाहिए.

8. राहुल गांधी पर दर्ज आपराधिक मानहानि केस में कल आयेगा फैसला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में गुरुवार 23 मार्च को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश होंगे, जहां फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है. यह मामला ‘मोदी सरनेम' संबंधी टिप्पणी से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘क्यों सभी चोरों का समान सरनेम मोदी ही होता है?'' राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ गुजरात के BJP विधायक पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी.

9. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

चेन्नई में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा लिया और टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया. ऑस्ट्रेलिया के 270 के लक्ष्य के जवाब में भारत की पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर आउट हो गयी. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 54 रन और हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाये.

10. IPL के नियम में बदलाव, टॉस के बाद कप्तान घोषित कर सकेंगे टीम

आगामी IPL में टीमों के कप्तान टॉस के बाद अपनी फाइनल एकादश घोषित कर सकते हैं. टॉस के लिए वे दो अलग-अलग टीम शीट के साथ जाएंगे. आईपीएल ने एक आंतरिक नोट में कहा कि कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. इस बदलाव से फ्रेंचाइजियों को अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने में मदद मिलेगी. भले ही वे पहले बल्लेबाजी या पहले गेंदबाजी का फैसला करें. आगामी सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी लागू होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT