advertisement
कर्नाटक में हिजाब पर लगा बैन फिलहाल जारी रहेगा. सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की डिवीजन बेंच ने गुरुवार, 13 अक्टूबर को कर्नाटक सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक खंडित फैसला (SC Hijab Ban Verdict) सुनाया. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख, गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को एक विवादास्पद वीडियो के संबंध में आज राष्ट्रीय महिला आयोग के दिल्ली कार्यालय से हिरासत में लिया गया और तीन घंटे बाद रिहा कर दिया गया.
गुरुवार, 13 अक्टूबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.
कर्नाटक में हिजाब पर लगा बैन फिलहाल जारी रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक सरकार के 5 फरवरी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक खंडित फैसला सुनाया. जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने यह खंडित फैसला सुनाया. जहां जस्टिस गुप्ता ने कर्नाटक सरकार के बैन को बरकरार रखा और कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील खारिज कर दी, वहीं जस्टिस धूलिया ने सभी अपीलों को स्वीकार कर लिया और कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया.
बेंच ने आदेश दिया कि मामले को तीन-जजों की बेंच को सौंपने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित के सामने रखा जाए.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्वतंत्र पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ कोरोना पीड़ितों के लिए दान के नाम पर एकत्र किए गए धन का दुरुपयोग करने के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने उन पर आम लोगों को ठगने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. ईडी ने दावा किया है कि उन्होंने अवैध रूप से आम जनता से धन हासिल किया.
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय से हिरासत में लिया. उन्हें पुलिस ने तीन घंटे हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया. आप नेता को पहले महिलाओं के खिलाफ कथित अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे के दौरान हाई स्पीड लग्जरी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी. इसके अलावा पीएम मोदी ने दो मेगा जल विद्युत परियोजनाओं की भी सौगात दी. पांच साल में प्रधानमंत्री का यह राज्य का नौवां और करीब एक हफ्ते में दूसरा दौरा है. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखने के अलावा, उन्होंने बीजेपी शासित राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ऊना में स्थापित 128 करोड़ रुपये के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) का भी उद्घाटन किया.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को अपनी कर्मचारी रुतुजा आर.लटके का इस्तीफा स्वीकार करने का आदेश दिया. 3 नवंबर को होने जा रहे अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में लटके उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार हैं.
बता दें कि लटके पूर्व शिवसेना विधायक स्व. रमेश लटके की पत्नी हैं, रमेश लटके का मई में दुबई में निधन हो गया था, जिसके कारण उपचुनाव कराना पड़ रहा है. 14 तारीख को नामांकन का आखिरी दिन है और 3 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा.
समाजवादी पार्टी की ओर से पार्टी संरक्षक तथा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी. SP के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. नरेश उत्तम ने सभी जि़ला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने को कहा है. 21 अक्टूबर को एक साथ यूपी के सभी जिलों में इसका आयोजन होगा.
बिहार (Bihar) के बेगूसराय में खुलेआम फायरिंग के बाद अब बेतिया (Bettiah) भी गोलियों की गूंज से सहम गया है. बेतिया के डुमरी पंचायत इलाके में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की सुबह जमकर फायरिंग की जिसमें 4 लोगों को गोली लग गई. जानकारी के अनुसार बदमाश बाईक पर सवार होकर आए थे और चार राउंड फायरिंग की. हालांकि ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ लिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर कोई गैर-हिंदू युवक हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाता हुआ पाया गया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. साथ ही खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि मेहंदी की दुकानें खोलने वाले मुस्लिम युवकों की मंशा अलग है और उनके दिमाग में लव जिहाद है.
उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की न्यूक्लिर हथियार ढोने में सक्षम दो क्रूज मिसाइलों का सफल परीक्षण करने का दावा किया है. इसके साथ ही देश के तानाशाह सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने देश की सामरिक परमाणु हमले क्षमता के एक और सफल प्रदर्शन की सराहना की है. राज्य मीडिया केसीएनए ने गुरुवार सुबह बताया कि परीक्षण बुधवार को हुआ था और इसका उद्देश्य कोरियाई पीपुल्स आर्मी में तैनात क्रूज मिसाइलों की "युद्धक क्षमता और ताकत को बढ़ाना" है.
BCCI के अध्यक्ष के पद से हटने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि सभी को अंतत: हताशा का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, "कोई भी जीवन भर प्रशासक के रूप में जारी नहीं रह सकता है. सभी को किसी न किसी समय हताशा का सामना करना पड़ता है. गांगुली ने संकेत दिया कि लोग उन्हें जल्द ही एक नई भूमिका में देख सकते हैं.
उन्होंने कहा कि "एक समय आता है जब सभी को नई शुरूआत करनी होती है. क्रिकेट प्रशासक के रूप में मेरा करियर शायद यहीं समाप्त हो गया. अब मुझे एक नई भूमिका में देखा जा सकता है. वहां भी मैं शून्य से शुरूआत करूंगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)