Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: बिलकिस बानो केस में 'सुप्रीम' सुनवाई, कैलिफोर्निया में फायरिंग

Top 10 News: बिलकिस बानो केस में 'सुप्रीम' सुनवाई, कैलिफोर्निया में फायरिंग

Today's Top 10 News: अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस, MP के शिवपुरी से निकला काफिला.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News: बिलकिस बानो केस में 'सुप्रीम' सुनवाई, कैलिफोर्निया में फायरिंग</p></div>
i

Top 10 News: बिलकिस बानो केस में 'सुप्रीम' सुनवाई, कैलिफोर्निया में फायरिंग

(फोटो: क्विंट)

advertisement

बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atique Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है. बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Case) के दोषियों की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार, 27 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया में फायरिंग (California Firing) की वारदात सामने आई है.

1. Atique Ahmed Shifting: अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस

बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atique Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है. यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. उसे 6 गाड़ियों के काफिले के साथ प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं. पुलिस की टीम कुछ देर मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रुकी. अब काफीला शिवपुरी से झांसी की ओर आगे रवाना हो गया है.

उसे उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाना है. इस केस में एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगा. अतीक के भाई को भी बरेली की जेल से लाकर प्रयागराज में कोर्ट में पेश किया जाना है.

अतीक को एनकाउंटर का भी डर सता रहा है. साबरमती जेल से निकलते हुए अतीक ने मीडिया से कहा कि उसकी जान को खतरा है. कोर्ट के कंधे पर बंदूक रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं.

2. Atique Ahmed Shifting: अतीक अहमद पर सियासी घमासान जारी, अखिलेश पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

पूर्व सांसद अतीक अहमद की शिफ्टिंग को लेकर सियासी घमासान भी मचा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, "उन्हें अतीक-अशरफ का बचाव अथवा मदद करनी है तो कोर्ट में करें, बार-बार पुलिस को धमकी न दें!"

इससे पहले रविवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के बारे में बता दिया होगा.

3. California Firing: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक गुरुद्वारे में फायरिंग दो लोग घायल

अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया में फायरिंग (California Firing) की वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सैक्रामेंटों काउंटी के एक गुरुद्वारा में दो लोगों ने एक दूसरे पर गोली चला दी. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से कहा गया है कि, फायरिंग हेट क्राइम से संबंधित नहीं है. यह दो आदमियों के बीच की घटना है जो एक दूसरे को जानते थे.

4. Isreal: न्यायिक प्रणाली में बदलाव का विरोध करने पर PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को हटाया

इजराइल में न्यायिक प्रणाली में बदलाव को लेकर बवाल मचा है. इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने रविवार को रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है. दरअसल योआव गैलेंट ने शनिवार को नेतन्याहू से आग्रह किया था कि वह इजराइली न्यायपालिका में प्रस्तावित बदलाव को रोक दें. इस बात पर दोनों में टकराव की स्थिति बन गई थी.

पूर्व सैन्य जनरल गैलेंट नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के सांसद हैं और उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि न्यायिक प्रणाली में बदलाव के विरुद्ध देशव्यापी विरोध राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. Bilkis Bano Case: दोषियों की रिहाई के खिलाफ बिलकिस बानो की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Case) के दोषियों की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार, 27 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच सुनवाई करेगी.

बता दें कि सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने छूट दी थी और पिछले साल 15 अगस्त को रिहा कर दिया था.

वहीं दो दिन पहले गुजरात के दाहोद से बीजेपी के सांसद जसवंतसिंह भाभोर बिलकिस बानो केस के दोषी शैलेश भट्ट के साथ एक ही मंच पर दिखे थे. दाहोद में एक जल आपूर्ति योजना के उद्धघाटन समारोह में की तस्वीरें ट्विटर पर सांसद जसवंतसिंह ने शेयर की है.

6. Rahul Gandhi ने सांसदी जाने के बाद ट्विटर बायो बदला, लिखा- Dis’Qualified MP

पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद अपना ट्विटर बायो भी बदल लिया है. राहुल ने अपने बायो में 'डिस'क्वालीफाइड MP' को लिखा है. दरअसल राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसी के बाद राहुल ने आज अपने बायो में अयोग्य सांसद लिख दिया है.

इस मामले को कांग्रेस गंभीरता से ले रही है और आज एक दिवसीय 'संकल्प सत्याग्रह' कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सिर्फ दिल्ली ही नहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का सत्याग्रह कर रही है.

7. Priyanka Gandhi on Modi: प्रियंका गांधी का मोदी पर हमला, बोलीं- देश के पीएम कायर और घमंडी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. दिल्ली में आयोजित संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रियंका ने कहा कि "देश के पीएम कायर और घमंडी हैं. आप जैसा भी चाहें अब मुझपर मुकदमा कर सकते हैं."

प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी के परिवारवाद वाली आलोचना पर बोलते हुए कहा, "आप परिवारवाद के बारे में बात करते हैं, मैं पूछती हूं भगवान राम कौन थे? क्या वह परिवारवादी थे, या पांडव परिवारवादी थे क्योंकि उन्होंने अपने परिवार की संस्कृति के लिए संघर्ष किया? क्या हमें शर्म होनी चाहिए कि हमारे परिवार के लोगों ने इस देश के लोगों के लिए संघर्ष किया? मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है."

8. Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की खुदकुशी से मौत

भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे रविवार को मृत पाई गई. बताया जा रहा कि एक्ट्रेस ने वाराणसी स्थित सारनाथ के होटल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली जिससे उनकी मौत हो गई. भोजपुरी एक्ट्रेस भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं.

आकांक्षा दुबे ने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने किस वजह से आत्महत्या की है इसका कारण पता नहीं चल पाया है.

9. Boxing World Championship: निकहत जरीन ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन

दिल्ली में आयोजित वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में निकहत जरीन ने इतिहास रच दिया है. 50 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में निकहत ने वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया. निकहत जरीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो गोल्ड जीतने वाली महज दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर हैं.

निकहत जरीन का गोल्डन पंच

(फोटो: PTI)

26 साल की निकहत जरीन ने पिछले साल वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय दिग्गज एमसी मेरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड 6 बार गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं सरिता देवी, जेनी आरएल, लेखा सी. नीतू घनघस और स्वीटी बूरा भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय बॉक्सर हैं.

10. WPL 2023: मुंबई के नाम पहला खिताब, फाइनल में दिल्ली को 7 विकेट से हराया

मुंबई इंडियस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर पहला महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली को 132 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने केवल 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से नेट साइवर-ब्रंट नाबाद 60 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रन बनाए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

मुंबई के नाम WPL का खिताब

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT