ADVERTISEMENTREMOVE AD

WPL 2023 Final: मुंबई के नाम पहला खिताब, फाइनल में दिल्ली को 7 विकेट से हराया

Mumbai Indians Women Lifts WPL 2023 Trophy: दिल्ली की ओर से मिले 132 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 3 गेंद रहते पार किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Mumbai Indians Women Lifts WPL 2023 Trophy: मुंबई इंडियस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर पहला महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली को 132 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने केवल 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से नेट साइवर-ब्रंट नाबाद 60 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रन मारे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई इंडियस ने आज गेंद और बल्ले- दोनों में बेहतर प्रदर्शन किया और टीम डिजर्विंग चैंपियन बनकर सामने आई. 132 रन का पीछा करने उत्तरी टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, क्योंकि दूसरे ओवर में यास्तिका भाटिया आउट हो गईं और साथी सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज भी पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गयीं.

दिल्ली के गेंदबाजों ने पारी के पहले हाफ में लाइन काफी टाइट रखी, और MI को आगे नहीं बढ़ने दिया. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर-ब्रंट के अनुभव की वास्तव में जरूरत थी. दोनों ने शुरुआती दबाव को झेला और अपने विकेटों को बरकरार रखा. दोनों के बीच 72 रन की अहम साझेदारी हुई. आखिर में हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं मेलिया केर ने ब्रंट का अच्छा साथ दिया और टीम को ट्रॉफी दिलाई.

दिल्ली ने दिया था 132 का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 6 ओवर के अंदर ही 26 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान मेन लैंनिग ने एक छोर को संभाला. कप और लैंनिन के बीच चौथी विकेट के लिए साझेदारी हुई. आगे ये दोनों भी पारी को ज्यादा न संभाल सकी और कप 21 रन तो कप्तान लैनिंन 35 रन बनाकर चलती बनीं. शिखा पांडे और राधा यादव ने आखिरी ओवर में बडे़ शॉट खेलकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×