Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today Top10 News: अतीक अहमद के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रांची में बर्ड फ्लू

Today Top10 News: अतीक अहमद के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रांची में बर्ड फ्लू

Atique Ahmed के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में STF अधिकारियों पर टॉर्चर और एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप लगाया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top-10 News: अतीक अहमद के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रांची में बर्ड फ्लू</p></div>
i

Top-10 News: अतीक अहमद के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रांची में बर्ड फ्लू

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

त्रिपुरा (Tripura) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आईपीएफटी गठबंधन की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद कैंडीडेट का ऐलान हो चुका है. प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नए अपडेट सामने आए हैं. मामले में आरोपी बनाए गए आतीक अहमद के परिवार ने पहली बार सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और STF पर आरोप लगाने के साथ ही कई दावे किए गए हैं.

देश और दुनिया से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें पढ़िए.

1.Tripura: मणिक साहा फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी के नेता माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान दूसरे कार्यकाल के लिए किया गया. बीजेपी और उसके सहयोगी आईपीएफटी ने त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है.

माणिक साहा ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्य के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों द्वारा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद डॉ. माणिक साहा राजभवन पहुंचे.

मुख्यमंत्री और नए मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.

2.Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए कई नए दावे

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नए अपडेट सामने आए हैं. मामले में आरोपी बनाए गए आतीक अहमद के परिवार ने पहली बार सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. अतीक की बहन आयशा नूरी, भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने इलाहाबाद न्यूज रिपोर्टर क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई दावे किए गए हैं.

आयशा नूरी ने कहा कि अतीक अहमद से नंद गोपाल गुप्ता ने 5 करोड़ रुपये उधार लिए थे और वापस नहीं कर रहे थे. इस बीच अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन बीएसपी में शामिल होकर मेयर के लिए चुनाव प्रचार करने लगीं, जिससे नंदी और अभिलाषा इस बात से नाराज हो गए. इस वजह से ये पूरी साजिश करके अतीक अहमद और उनके परिवार को फंसाया गया है.

अतीक की बहन ने कहा कि जिनकी हत्या हुई है वो हमारे भाई की गवाही में नहीं थे, उनका कभी किडनैप हुआ था...उनके परिवार की महिलाएं खुद बता रही हैं.

इसके अलावा अतीक अहमद के परिवार ने एसटीएफ और पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बार में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

3.Maharashtra: नाशिक के किसान ने प्याज की फसल में लगाई आग

महाराष्ट्र के नाशिक जिले में एक किसान ने अपनी उपज का सही मूल्य सुनिश्चित नहीं करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार पर गुस्सा करते हुए अपने ही प्याज के खेतों में आग लगा दी. यह फसल तैयार होने में महीनों का वक्त लगा था. मामला नासिक के येओला तालुका का है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक किसान ने कहा कि उन्होंने पहले ही चार महीनों में फसल पर 1.5 लाख रुपये खर्च किए हैं और इसे बाजार तक पहुंचाने के लिए 30 हजार रुपये और खर्च करने होंगे. हालांकि, प्याज के लिए दी जा रही मौजूदा दर पर उन्हें सिर्फ 25 हजार रुपये मिलेंगे.

इस मामले के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

4.UP: मेरठ में होलिका दहन दो गुटो में झड़प, पथराव

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 5 मार्च की शाम होलिका दहन के लिए चंदा कर रहे युवकों पर जानलेवा हमला किया गया. मामला शहर की मिश्रित आबादी हरिनगर पूर्वा इलाहीबख्श का है. आरोप है कि चंदा कर रहे युवकों पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं. विरोध और विवाद के बाद लाठियों से तीन युवकों को बुरी तरह पीटा गया और उसके बाद पथराव हुआ.

आरोप है कि पथराव की घटना के दौरान पुलिसवाले घटना को कंट्रोल करने के बजाय, मोबइल फोन में वीडियो बनाते नजर आए.

घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और डीएम, एसएसपी ने भी देर रात मौके का मुआयना किया. एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि किसी बात को लेकर हुआ विवाद फिलहाल नियंत्रण में है. घायलों को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इस मामले अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

5.Bihar: पूर्व CM राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, समर्थन में विपक्ष

सोमवार, 6 मार्च को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर सीबीआई पहुंची और करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई. रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की टीम IRCTC लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला की जांच के मामले में पूछताछ के लिए आई थी.

इस दौरान विपक्षी एकता भी देखने को मिल रही है. कांग्रेस से लेकर जेडीयू और आम आदमी पार्टी, आरजेडी और लालू परिवार के समर्थन में नजर आ रही है. यहां तक कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विपक्षी पार्टियों पर सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ बोल रहे हैं.

प्रियंका गांधी बोलीं- BJP विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है

प्रियंका गांधी ने भी सीबीआई की पूछताछ पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "जो विपक्षी नेता BJP के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ED-CBI के जरिये प्रताड़ित किया जा रहा है. आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है, लालू यादव जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं. बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है."

इस मामले पर पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6.Chattisgarh: पति ने पत्नी की हत्या कर लाश के टुकड़े किए

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर दिए, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. पवन सिंह नाम के एक शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी सती साहू की हत्या कर उसे 6 टुकड़ों में काटकर पॉलिथीन और टेप के सहारे पिछले 2 महीने से पानी टंकी में छुपा रखा था. बताया जा रहा है कि पुलिस नकली नोट पकड़ने गई थी, इस दौरान मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो सका. आरोपी घर में नकली नोट छापने का काम कर रहा था.

उसलापुर के गीतांजलि नगर कॉलोनी के एक मकान से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां रहने वाले पवन सिंह से पूछताछ किया. इस दौरान जब टीम पानी की टंकी के पास पहुंची तो वो ये देखकर हैरान रह गए.

इस मामले से संबंधित पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

7.निक्की यादव हत्याकांड: मुख्य आरोपी की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

दिल्ली की एक कोर्ट ने सोमवार, 6 मार्च को निक्की यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत और पांच अन्य की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. द्वारका अदालत की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समीक्षा गुप्ता ने उनकी न्यायिक हिरासत 20 मार्च तक बढ़ाई है.

बता दें कि मजिस्ट्रेट ने सह-अभियुक्त आशीष और लोकेश के परिवार को कोर्ट रूम मिलने की अनुमति भी दी.

लोकेश की ओर से पेश वकील अनिरुद्ध यादव ने केस डायरी पर मार्किंग की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की और इसमें हेराफेरी पर नाराजगी जताई.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिरासत के दौरान साहिल से लंबी पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि निक्की उसे किसी और से शादी करने से रोकने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि वे दोनों पहले ही 2020 में शादी कर चुके थे.

8.BSF ने बरामद किए 40 सोने के बिस्किट

सीमा सुरक्षा बल (BSF) को तस्करी रोकने के प्रयास में एक बड़ी कामयाबी मिली है. फोर्स के जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक तालाब से 40 सोने के बिस्किट बरामद किए हैं. बरामद किए गए इन बिस्कुटों की कीमत 2.57 करोड़ बताई जा रही है. ये बिस्किट तस्कर द्वारा जवानों से बचने के लिए तालाब में फेंके गए थे. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा चौकी कल्याणी के पास बीएसएफ की 158 बटालियन की टुकड़ियों ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक तालाब के दलदली क्षेत्र की गहन तलाशी ली और 40 सोने के बिस्किट बरामद किए. जप्त किए गए सोने के बिस्किट का वजन करीब 4.6 किलोग्राम है और बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 2.57 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ समय पहले एक तस्कर ने पानी से भरे तालाब के जरिए कुछ नशीला पदार्थ तस्करी करने का प्रयास किया था. जवानों को ड्यूटी पर देख तस्कर तालाब में कूद गया, इसके बाद सैनिकों ने उसे पानी से बाहर निकाला. मगर तलाशी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ और तस्कर को जाने दिया गया.

9.Jharkhand: रांची में बर्ड फ्लू के बाद पक्षियों को मारे जाने का अभियान शुरू

झारखंड के रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन की ओर से गठित स्पेशल स्क्वॉड ने सोमवार से मुर्गे-मुर्गियों, बत्तख और अन्य पक्षियों को मारने का अभियान शुरू कर दिया है. फिलहाल रांची के जेल चौक से लेकर एक किलोमीटर का इलाका प्रभावित जोन के तौर पर चिन्हित किया गया है. हालांकि शहर की कुल 10 किलोमीटर के क्षेत्र में मुर्गे-मुर्गियों, पक्षियों और अंडों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.

रांची जिला प्रशासन, नगर निगम, पशुपालन विभाग और रांची पुलिस की टीम रांची के जेल मोड़, करमटोली, लोहराकोचा और आसपास के इलाकों में मुर्गे-मुर्गियों को मारने निकली.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक मुर्गे-मुर्गियों, बत्तख और पक्षियों को मारकर डिस्पोज किया जाता है. लोगों से अभियान में सहयोग की अपील की गई है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जितने मुर्गे-मुर्गियों और पक्षियों को मारा जाएगा या अंडे बर्बाद किए जाएंगे, उनके मालिकों को मुआवजा भी दिया जाएगा.

10.दिल्ली हाईकोर्ट ने शिक्षकों की याचिका पर MCD को भेजा नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार, 6 मार्च को एमसीडी के शिक्षा विभाग में विभिन्न कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों को जनवरी 2023 से वेतन का भुगतान नहीं करने पर कई शिक्षकों द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली नगर निगम (MCD) को नोटिस जारी किया है.

याचिका में कोर्ट से सभी शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को देय वेतन जारी करने और भविष्य के वेतन का भुगतान भी समय पर करने के लिए एमसीडी को निर्देश देने की मांग की गई है.

जस्टिस सतीश चंदर शर्मा और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने 2020 में दायर याचिकाओं के एक समूह से निपटते हुए वेतन देने में देरी पर नाराजगी जताई.

कोर्ट ने एमसीडी के वकील से पूछा कि जब आपके आयुक्त ने हमें समय पर वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था, तो शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान क्यों नहीं किया गया?

एमसीडी ने 2 फरवरी को हाईकोर्ट को बताया था कि उसने दिसंबर तक कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया था और जनवरी का भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा. बेंच ने सिविल बॉडी को नोटिस जारी किया और मामले को अगली सुनवाई के लिए 24 मार्च को सूचीबद्ध किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT