Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उमा के विवादित बोल- "ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या है, हमारे चप्पल उठाती है"

उमा के विवादित बोल- "ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या है, हमारे चप्पल उठाती है"

उमा भारती ने विवाद के बाद अब सफाई दी है और कहा है कि वो आगे से शब्दों के चयन का ध्यान रखेंगीं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती</p></div>
i

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती

(फोटो: PTI)

advertisement

अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वालीं बीजेपी नेता उमा भारती (Uma Bharti) का एक और बयान चर्चा का विषय बन गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. भारती ने कहा कि "ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाने वाली होती है, हमारी चप्पल उठाती है." अपने भोपाल स्थित घर पर ओबीसी महासभा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान, जातिगत जनगणना और लिंगायत समाज पर बोलते-बोलते उमा भारती ने कंपनियों के निजीकरण को लेकर भी अपना गुस्सा निकाला.

18 सितंबर को, ओबीसी महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती से भोपाल स्थित उनके बंगले पर मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधमंडल ने ओबीसी की जातिगत जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण को लेकर उमा भारती को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और साथ ही चेतावनी दी कि मध्य प्रदेश सरकार को ओबीसी महासभा की मांगों पर जल्द से जल्द फैसला लेना होगा, नहीं तो ओबीसी महासभा सड़कों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्रियों का पुरजोर विरोध करेगी.

'ब्यूरोक्रेसी हमारे चप्पल उठाती है'

"आपको क्या लगता है कि ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है? नहीं! अकेले में बात हो जाती है पहले, फिर ब्यूरोक्रेसी फाइल बनाकर लाती है. हमसे पूछिए 11 साल केंद्र में मंत्री रहे हैं, मुख्यमंत्री रहे हैं. सब फालतू की बातें हैं कि ब्यूरोक्रेसी घुमाती है. घुमा ही नहीं सकती, उनकी औकात क्या है, हम उन्हें तनख्वाह दे रहे हैं, हम उन्हें पोस्टिंग दे रहे हैं, हम उन्हें प्रमोशन और डिमोशन दे रहे हैं. उनकी कोई औकात नहीं है. असली बात है कि हम ब्यूरोक्रेसी के बहाने से अपनी राजनीति साधते हैं."
उमा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री

विवाद के बाद उमा भारती ने दी सफाई 

हालांकि उमा भारती ने वीडियो वायरल होने और विवाद होने के बाद अब सफाई भी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ईमानदार ब्यूरोक्रेसी सच्चे नेताओं का साथ देती है. साथ ही उमा भारती ने ये माना कि उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर वो आगे खयाल रखेंगीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"सच्चाई यह है की ईमानदार ब्यूरोक्रसी सत्ता में बैठे हुए मजबूत, सच्चे एवं नेक इरादे वाले नेता का साथ देती है. यही मेरा अनुभव है. मुझे रंज है कि, मैंने असंयत भाषा का किया जब की मेरे भाव अच्छे थे. मैंने आज से यह सबक सीखा की सीमित लोगों के बीच अनौपचारिक बातचीत में भी संयत भाषा का प्रयोग करना चाहिये."

'सारी जमीनें प्राइवेट सेक्टर को देने की तैयारी'

प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए उमा भारती ने निजीकरण पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया. लोगों को प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग करने की सलाह देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आरक्षण में है क्या? जब तक प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण नहीं मिलेगा, आपको क्या मिलेगा? सारा तो प्राइवेट सेक्टर के हाथ में सौंप दिया है. सारी जमीनों को प्राइवेट सेक्टर को देने की तैयारी हो रही है. आपको तो प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण मिलना चाहिए."

उमा भारती का ये बयान कंपनियों के निजीकरण की ओर इशारा है. कंपनियों के निजीकरण को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार हमेशा से ही आलोचनाओं का सामना कर रही है. एयर इंडिया से लेकर पीएसयू कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है. सरकार पर आरोप लगते रहे हैं कि कंपनियों के प्राइवेट होने के बाद आरक्षण छिन जाएगा. उमा भारती ने प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए उन्हें प्राइवेट में आरक्षण की मांग करने की सलाह दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'लिंगायतों की तरह एक हो जाओ'

कर्नाटक की राजनीकि में लिंगायत समुदाय की पकड़ का उदाहरण देते हुए उमा भारती ने कहा कि ओबीसी समुदाय से कहा कि अगर वो सभी भी लिंगायतों की तरह एक हो जाएंगे, तो उनके बिना सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में लिंगायत के बिना मुख्यमंत्री नहीं बन पाएगा

"एक देवता, एक पूजा विधि, और आपस में रोटी-बेटी. तब आपकी ताकत बढ़ जाएगी."
उमा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री

जातिगत जनगणना पर उमा भारती ने कहा कि जातिगत जनगणना हो जाएगी, लेकिन उसका परिणाम क्या निकलेगा.

ब्यूरोक्रेसी के विवादित बयान पर सियासी दंगल

ब्यूरोक्रेसी को लेकर उमा भारती के विवादित बयान को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी महामंत्री के.के. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साफ करना चाहिए कि क्या नौकरशाह वास्तव में राजनेताओं की चप्पल उठाते है?

उमा भारती पर हमला बोलते हुए मिश्रा ने कहा, "उमा भारती कुछ दिनों से काफी जोश में चल रही हैं. जोश उस दिन आया जिस दिन राज्यसभा के रूप में डॉक्टर एल.मुरुगन तय हो चुके थे. जबलपुर में गृहमंत्री थे, तब शराबबंदी पर बात कही. अब उमा जी ओबीसी की एकता की बात कर रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Sep 2021,01:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT