Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव केस: SSP ऑफिस पहुंचकर आरोपी विधायक ने सरेंडर से किया इनकार

उन्नाव केस: SSP ऑफिस पहुंचकर आरोपी विधायक ने सरेंडर से किया इनकार

उन्‍नाव गैंगरेप केस की CBI जांच की मांग पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देशभर में मीडिया के हंगामे के बाद भी विधायक कुलदीप सिंह का बाल बांका नहीं हुआ
i
देशभर में मीडिया के हंगामे के बाद भी विधायक कुलदीप सिंह का बाल बांका नहीं हुआ
(फोटोः PTI)

advertisement

उन्नाव गैंगरेप केस और पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपी विधायक बुधवार देर रात करीब 11 बजे लखनऊ SSP के घर पहुंचे. SSP वहां मौजूद नहीं थे. भारी ड्रामे के बीच उन्होंने कहा कि ये साबित करने आए हैं कि वो भगोड़े नहीं हैं. कुलदीप सेंगर ने ये भी कहा कि उन्हें जब बुलाया जाएगा वो मौजूद होंगे. पूरी ठसक के साथ कुछ चैनलों का जवाब देकर, सरेंडर से इनकार कर वो वापस लौट गए. इस पूरी घटना के दौरान कुलदीप सेंगर के समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा मचाया, एसएसपी आवास के दोनों गेट बंद करवाने पड़े.

बता दें कि मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई थी, SIT ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी है. विधायक के भाई अतुल सिंह की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

उन्नाव गैंगरेप केसः अब तक क्या हुआ?

  • 24 फरवरी 2018 को कोर्ट में 156-3 के तहत केस किया.
  • 3 अप्रैल 2018 को दिल्ली में काम करने वाले पीड़िता के पिता कोर्ट में पेशी पर पहुंचे. पेशी के बाद गांव पहुंचे पिता को रात में कथित तौर पर विधायक के भाई ने पिटवाने के बाद माखी पुलिस को सौंप दिया.
  • 4 अप्रैल 2018 पुलिस ने पीड़िता के पिता को गंभीर हालत में होने के बाद भी जेल भेज दिया.
  • 8 अप्रैल 2018 को किशोरी ने लखनऊ में सीएम आवास पर आत्मदाह का प्रयास किया.
  • 9 अप्रैल 2018 पीड़िता के घायल पिता की जेल में मौत हो गई.
  • शासन के आदेश के बाद एसपी ने माखी एसओ समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित और मारपीट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • आईजी रेंज लखनऊ सुजीत कुमार पांडेय को मामले की जांच और लखनऊ क्राइम ब्रांच के एसएसपी दिनेश सिंह को विवेचना सौंपी गई.
  • देर रात आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीएम से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी.
  • 10 अप्रैल 2018 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने विधायक के भाई को गिरफ्तार कर लिया
  • 11 अप्रैल 2018 | इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामले पर स्वतः संज्ञान लिया, 12 अप्रैल को होगी सुनवाई


उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर साथियों के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है. उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी विधायक की पत्नी संगीता सेंगर ने बुधवार सुबह यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से मिलने पहुंची. उन्होंने कहा कि वह अपने पति के लिए न्याय की गुहार लगाने आईं हैं. संगीता सिंह ने कहा कि उनके पति को साजिश के तहत रेप केस में फंसाया जा रहा है.

मेरे पति को राजनीतिक मंसूबे के तहत फंसाया जा रहा है. मेरे पति और आरोप लगाने वाली लड़की का नार्को टेस्ट कराया जाए. मेरी बेटियां सदमें में हैं. हमारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. अभी तक इस मामले में कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन फिर भी मेरे पति पर बलात्कारी का ठप्पा लगाया जा रहा है.
<b>संगीता सिंह, आरोपी विधायक की पत्नी</b>

मंगलवार को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को पीड़िता के पिता के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

जांच को पीड़िता के घर पहुंची एसआईटी

इस केस की तफ्तीश के लिए गठित की गई एसआईटी टीम बुधवार को पीड़िता के गांव पहुंची. एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण की अगुवाई में गठित की गई एसआईटी जांच कर इस मामले में तथ्य जुटा रही है.

निष्पक्ष तरीके से की जा रही है जांचः एडीजी

लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण की अगुवाई में एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. जांच करने पीड़िता के गांव पहुंचे एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

हम यहां जांच करने आए थे. मैं शाम तक इसकी अंतरिम रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दूंगा. सभी दृष्टकोणों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं है. स्वतंत्र तरीके से जांच की जा रही है. परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. उनके रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं, अब ये उनका फैसला है कि वह दिल्ली में रहना चाहते हैं या उन्नाव में.
राजीव कृष्ण, एडीजी पुलिस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

इस मामले में पीड़िता लगातार इंसाफ की गुहार लगा रही है. पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा है कि उसे जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए. पीड़िता ने कहा, “मैं सीएम योगी अदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे इंसाफ दिलाया जाए. डीएम ने मुझे होटल के एक कमरे में बंद कर दिया है. मुझे यहां पीने के लिए पानी भी नहीं दिया जा रहा है. मैं बस इतना ही चाहती हूं की दोषियों को सजा मिले.”

बता दें, बीजेपी विधायक के डर से पीड़िता का परिवार गांव नहीं लौटना चाहता. स्थानीय प्रशासन ने पीड़िता को परिवार समेत उन्नाव के एक होटल में रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2018,11:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT