advertisement
उन्नाव गैंगरेप केस और पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपी विधायक बुधवार देर रात करीब 11 बजे लखनऊ SSP के घर पहुंचे. SSP वहां मौजूद नहीं थे. भारी ड्रामे के बीच उन्होंने कहा कि ये साबित करने आए हैं कि वो भगोड़े नहीं हैं. कुलदीप सेंगर ने ये भी कहा कि उन्हें जब बुलाया जाएगा वो मौजूद होंगे. पूरी ठसक के साथ कुछ चैनलों का जवाब देकर, सरेंडर से इनकार कर वो वापस लौट गए. इस पूरी घटना के दौरान कुलदीप सेंगर के समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा मचाया, एसएसपी आवास के दोनों गेट बंद करवाने पड़े.
बता दें कि मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई थी, SIT ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी है. विधायक के भाई अतुल सिंह की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर साथियों के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है. उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी विधायक की पत्नी संगीता सेंगर ने बुधवार सुबह यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से मिलने पहुंची. उन्होंने कहा कि वह अपने पति के लिए न्याय की गुहार लगाने आईं हैं. संगीता सिंह ने कहा कि उनके पति को साजिश के तहत रेप केस में फंसाया जा रहा है.
मंगलवार को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को पीड़िता के पिता के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
इस केस की तफ्तीश के लिए गठित की गई एसआईटी टीम बुधवार को पीड़िता के गांव पहुंची. एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण की अगुवाई में गठित की गई एसआईटी जांच कर इस मामले में तथ्य जुटा रही है.
लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण की अगुवाई में एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. जांच करने पीड़िता के गांव पहुंचे एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
इस मामले में पीड़िता लगातार इंसाफ की गुहार लगा रही है. पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा है कि उसे जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए. पीड़िता ने कहा, “मैं सीएम योगी अदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे इंसाफ दिलाया जाए. डीएम ने मुझे होटल के एक कमरे में बंद कर दिया है. मुझे यहां पीने के लिए पानी भी नहीं दिया जा रहा है. मैं बस इतना ही चाहती हूं की दोषियों को सजा मिले.”
बता दें, बीजेपी विधायक के डर से पीड़िता का परिवार गांव नहीं लौटना चाहता. स्थानीय प्रशासन ने पीड़िता को परिवार समेत उन्नाव के एक होटल में रखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)