ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव गैंगरेप केस: BJP विधायक कुलदीप सेंगर का भाई गिरफ्तार

अतुल सिंह सेंगर पर पीड़िता के पिता के साथ मारपीट का आरोप 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उन्नाव गैंगरेप केस में पुलिस ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच कर रही लखनऊ क्राइम ब्रांच ने विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया है. अतुल सिंह पर दुष्कर्म पीड़िता के पिता से मारपीट करने का आरोप है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी विधायक के भाई अतुल सिंह ने बीती 3 अप्रैल को पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा था. इसके बाद मारपीट का मुकदमा लिखवाकर पीड़िता के पिता को ही जेल भिजवा दिया था.

बीते दिन 9 अप्रैल को गैंगरेप पीड़िता के पिता की जेल में ही मौत हो गई थी, जिसके बाद गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. यूपी पुलिस ने इस मामले में अतुल सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक, अतुल सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी से की थी आरोपी विधायक ने मुलाकात

उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर सोमवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे थे. हालांकि, उन्होंने इस बात से इंकार किया कि मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें इस कथित बलात्कार मामले में तलब किया है.

बाद में सेंगर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें उनके विरोधियों की साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और वह मांग करते है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जायें और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

पीड़िता के पिता की जेल में हुई मौत

बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश करने वाली युवती के जेल में बंद पिता की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है. पीड़ित पक्ष ने विधायक पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार और कानून इस घटना के दोषियों के साथ कोई रियायत नहीं करेगा. इस मामले में चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता को रविवार रात को जेल में पेट दर्द के साथ खून की उल्टियां शुरू हुई थीं. इस पर उसे तुरंत जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. लेकिनव तड़के लगभग तीन बजे उसकी मौत हो गयी.

0

मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों ने आरोपी बीजेपी विधायक पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मुकदमा वापस ना लेने पर बीते तीन अप्रैल को विधायक के भाई अतुल सिंह ने पीड़िता के पिता को मारा-पीटा था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

मृतक पिता के पोस्टमार्टम से ये साबित हुआ है कि मौत का कारण जेल में हुई पिटाई है. जेल में पहले ही दिन पुलिस की बेरहमी से उसकी बड़ी आंत फट गई थी जिससे इंफेक्शन फैला और मौत हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×