Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव रेप केस: ट्रक के मालिक और BJP विधायक का क्या है ‘कनेक्शन’?

उन्नाव रेप केस: ट्रक के मालिक और BJP विधायक का क्या है ‘कनेक्शन’?

एक पुलिस अधिकारी ने ट्रक के मालिक के बारे में एक अहम जानकारी दी है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
उन्नाव रेप मामले की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है
i
उन्नाव रेप मामले की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

उन्नाव रेप मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में शिकार होने के एक दिन बाद यूपी पुलिस ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सोमवार को एक एफआईआर दर्ज की. एफआईआर में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में हत्या, हत्या की कोशिश, जान से मारने की धमकी और आपराधिक साजिश शामिल है. जिस ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मारी, पुलिस ने उस ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर के अलावा ट्रक के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रक के मालिक और आरोपी विधायक के बीच एक खास तरह का 'कनेक्शन' सामने आया है.

द प्रिंट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर न होने की शर्त पर बताया कि ट्रक का मालिक फतेहपुर जिले का निवासी है. आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी फतेहपुर का रहने वाला है.

ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पुती हुई थी. लेकिन शुरुआती नंबर दिख रहा था - UP 71. पुलिस ने जब रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाया तो ट्रक का पूरा नंबर निकला- UP 71 AT 8300. हालांकि शुरूआती नंबर UP 71 से ही साफ हो जाता है कि ट्रक फतेहपुर जिले का है.
ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पुती हुई थी. (फोटो: ट्विटर)

विधायक के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज

रविवार को हुए इस हादसे के बाद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य पर हत्या का मामला दर्ज हो गया है. एफआईआर में विधायक कुलदीप के अलावा उसका भाई मनोज सेंगर भी नामजद है. इसके अलावा 8 और लोगों को नामजद किया गया है. साथ ही 15-20 अज्ञात लोगों का जिक्र भी एफआईआर में है. रेप पीड़िता के चाचा ने ये FIR दर्ज कराई है. FIR में आरोप है कि रेप पीड़िता की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने ही परिवार के रायबरेली जाने की जानकारी विधायक को दी थी इसलिए वो साथ भी नहीं आए.

ये भी पढ़ें -

उन्नाव रेप: अगर महज हादसा,तो इतने सारे इत्तेफाक का इशारा किस तरफ?

MLA को पुलिस ने दी थी उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार की लोकेशन - FIR

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीड़िता की हालत नाजुक

उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. ट्रॉमा सेंटर के मीडिया इंचार्ज संदीप तिवारी के मुताबिक पीड़िता के पैर में फ्रैक्चर है और सिर में गंभीर चोट आई है. पीड़िता और वकील को वेंटिलेटर पर रखा गया है. दोनों की हालत नाजुक है लेकिन स्थिर बनी हुई है.

बेकाबू ट्रक ने मारी थी कार को टक्कर

रविवार को कार में सवार पीड़िता अपने वकील, चाची और मौसी के साथ रायबरेली जा रहे थे. रायबरेली जेल में पीड़िता के चाचा बंद हैं. उनसे मिलने ही पीड़िता और उसके रिश्तेदार जा रहे थे.  पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर कहा है कि बारिश होने की वजह से ट्रक ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और टक्कर हो गई.

रायबरेली में रविवार को एक ट्रक ने उन्नाव रेप मामले की पीड़िता की कार में जोरदार टक्कर मार दी.(फोटो: ट्विटर)
हादसे में पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से से घायल हो गए, जबकि पीड़िता के मौसी और चाची की मौत हो गई.

घटना पर उठ रहे गंभीर सवाल

इस घटना को लेकर सवाल उठने लगे हैं और कई लोग इसे पीड़िता की हत्या की साजिश कह रहे हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीएसपी चीफ मायावती ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि ये पीड़िता की हत्या की साजिश हो सकती है. अखिलेश यादव ने मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

विधायक पर रेप का आरोप

पिछले साल पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था. पीड़िता वहां अपने एक रिश्तेदार के साथ उनसे नौकरी मांगने के लिए गई थी. पीड़िता उस वक्त नाबालिग थी. कुलदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. यूपी सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया. फिलहाल सेंगर कई महीनों से सीतापुर जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें - इधर रेप पीड़िता कुचली गई, उधर आत्मदाह: ये कौन सी दुनिया है?

देखें वीडियो - 2 साल में तबाह हुआ MLA पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की का परिवार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT