advertisement
उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से उन्नाव रेप पीड़िता के 'सड़क हादसे' का मामला सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है.
इससे पहले, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया से कहा था कि अगर पीड़िता की मां या कोई रिश्तेदार अनुरोध करेगा, तो राज्य सरकार रायबरेली में हुई इस घटना की सीबीआई जांच कराने को तैयार है.
ये भी पढ़ें -
उन्नाव रेप: अगर महज हादसा,तो इतने सारे इत्तेफाक का इशारा किस तरफ?
सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव रेप पीड़िता के ‘सड़क हादसे’ मामले में उनके परिवार की शिकायत के बाद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद, और 15-20 अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या की कोशिश), 506 (डराने धमकाने), 120 बी (आपराधिक साजिश रचने) का मामला दर्ज किया गया है.
ट्रॉमा सेंटर (केजीएमयू) के प्रभारी डॉ संदीप तिवारी के मुताबिक पीड़िता और उनके वकील महेंद्र सिंह की हालत नाजुक है और दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें - उन्नाव रेप पीड़िता के लिए दुआ कीजिए, सिर और पैर में है गंभीर चोट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने संसद में यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि रेप पीड़िता को जान से मारने का प्रयास किया गया. इस मुद्दे पर हुए शोरगुल को लेकर कुछ देर तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना को लेकर सोमवार को बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अगर रेप का आरोपी बीजेपी का विधायक हो, तो सवाल पूछना मना है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ. भारतीय महिलाओं के लिए एक नया विशेष शिक्षा बुलेटिन है. अगर बीजेपी विधायक बलात्कार का आरोपी हो, तो सवाल मत पूछिए’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे चौंकाने वाली घटना करार देते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर बीजेपी सरकार से न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है.'' एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें - MLA को पुलिस ने दी थी उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार की लोकेशन - FIR
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने पर केंद्र की बीजेपी सरकार की सोमवार को आलोचना की और दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की.
पिछले साल पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था. पीड़िता वहां अपने एक रिश्तेदार के साथ उनसे नौकरी मांगने के लिए गई थी. पीड़िता उस वक्त नाबालिग थी. कुलदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. यूपी सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया. फिलहाल सेंगर कई महीनों से सीतापुर जेल में बंद है.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - इधर रेप पीड़िता कुचली गई, उधर आत्मदाह: ये कौन सी दुनिया है?
देखें वीडियो - 2 साल में तबाह हुआ MLA पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की का परिवार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)