Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव में डिमांड से बिगड़ी शराब की ‘केमिस्ट्री’, ठेके से बिका जहर

चुनाव में डिमांड से बिगड़ी शराब की ‘केमिस्ट्री’, ठेके से बिका जहर

इस बार शराब माफियाओं ने सभी सीमाओं को तोड़ दिया

विक्रांत दुबे
भारत
Published:
कच्ची शराब से थोड़ा हटकर देशी शराब में मिथाइल अल्कोहल या स्प्रिट का ज्यादा इस्तेमाल होता है
i
कच्ची शराब से थोड़ा हटकर देशी शराब में मिथाइल अल्कोहल या स्प्रिट का ज्यादा इस्तेमाल होता है
(फोटो: विक्रांत दुबे)

advertisement

यूपी के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से एक बार फिर कोहराम मचा है. बाराबंकी में जहरीली शराब से अब तक 23 लोगों की मौत हुई है और अभी भी काफी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कई गंभीर हालत में है. बड़ी बात यह है कि प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकारी शराब के ठेके से जहरीली शराब बेची गई हो. वो भी प्रॉपर रैपर और हॉलमार्क के साथ.

कहा जा रहा है कि इस तरह की पैकिंग में असली-नकली का फर्क सिर्फ आबकारी विभाग या इस धंधे के बेहद करीबी ही समझ सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सवाल यह है कि अभी तक चोरी छिप्पे बिक रही नकली शराब सरकारी ठेके तक कैसे पहुंच गई?

हरियाणा से टैंकर के टैंकर शराब यूपी में मंगाये गए(फोटो: विक्रांत दुबे)

लोकसभा चुनाव से जुड़े है जहरीली शराब के तार!

यूपी में जहरीली शराब की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी यूपी में शराब कांड ने कोहराम मचाया है. लेकिन इस बार शराब माफियाओं ने सभी सीमाओं को तोड़ दिया. नकली शराब को असली बोतल में पैक कर सरकारी तय रेट पर बेचा है. आखिर मुनाफाखोर माफिया इस हैसियत तक पहुंचे कैसे ? पुलिस और आबकारी विभाग के मिलीभगत पर तो पहले से ही आरोप लगते रहे हैं. फिर भी कभी ऐसा तरीका सामने नही आया. कहा जा रहा है कि बाराबंकी शराब कांड के तार हाल में हुए लोकसभा चुनाव से भी जुड़े हो सकते हैं.

इन दिनों मार्केट में चुनाव की वजह से शराब की डिमांड ज्यादा है. भले ही पुलिस और आबकारी विभाग ने सख्ती कर दी थी, लेकिन चुनावी भाग दौड़ में ये उतनी असरदार नही रही. सूत्रों की माने तो डिमांड और मौके को देखते हुए अवैध शराब के सिंडिकेट ने दूसरे राज्यों से खासतौर पर हरियाणा से टैंकर के टैंकर शराब यूपी में मंगाये. जिसकी यहां यूपी के ब्रांड में पैकिंग की गयी. इस पर लगे रैपर यूपी सरकार के रैपर जैसे ही होते है. माफियाओं के इस तरह से शराब की बिक्री में तीन गुने से ज्यादा का मुनाफा होता है. इस तरह का ज्यादा खेल देशी शराब में होता है. बताया जाता है कि कच्ची शराब से थोड़ा हटकर देशी शराब में मिथाइल अल्कोहल या स्प्रिट का ज्यादा इस्तेमाल होता है. जैसे ही स्प्रिट के साथ दूसरे केमिकल का अनुपात बिगड़ता है शराब जहर बन जाती है.
जैसे ही स्प्रिट के साथ दूसरे केमिकल का अनुपात बिगड़ता है शराब जहर बन जाती है(फोटो: विक्रांत दुबे)

देसी शराब में क्रेजी रोमियो, बांम्बे विस्की, रेस, रॉयल पटियाला, स्टार और पावर हाउस जैसे ब्रांड खूब चलन में है. लिहाजा माफिया इसका जमकर फायदा उठाते हैं. पहले अवैध शराब छिप कर गली-मोहल्लों और गांव में बेची जाती थी. यहां तक कि डिमांड डिलिवरी भी होती थी. लेकिन चुनाव में बढ़ी डिमांड में यह ठेके तक पहुंच गई. ये बात तब और पुख्ता हो गई जब बाराबंकी के रानीगंज स्थित शराब के ठेके से महज कुछ ही दूरी पर भारी मात्रा में शराब पैकिंग की शीशियां, रैपर और ढक्कन बरामद हुए.

देसी शराब में क्रेजी रोमियो, बांम्बे विस्की, रेस, रॉयल पटियाला, स्टार और पावर हाउस जैसे ब्रांड खूब चलन में(फोटो: विक्रांत दुबे)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असली और नकली के दामों में तीन गुने का फर्क

यूपी में वैध देसी शराब की कीमत 1800 रुपए से लेकर 3600 रुपए प्रति पेटी है. लेकिन शराब माफिया अवैध शराब 800-900 रुपए प्रति पेटी में उपलब्ध कराते हैं. ऐसे में कह सकते हैं शराब माफियाओं को प्रति पेटी तीन गुने से भी ज्यादा की बचत होती है.

शीशी जो है कच्ची दारु जो बिकती है देसी... उसमें शीशी वही, ढकनी वही, दारू उसमें दूसरी भर दी जाती है. मशीन भी रखे हैं वो ढकनी लगाने वाली तो हमें क्या पता कि जो हम पी रहे हैं वो नकली है या असली, हम तो असली जानकर ही ठेके से खरीदे थे.
जहरीली शराब पीने से बीमार हुए नरेंद्र

चुनाव में 11 लाख लीटर शराब पकड़ी गयी

चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस और आबकारी विभाग ने विशेष अभियान चलाकर 11 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की. 19 मई को सातवें व अंतिम चरण के मतदान के बाद ये अभियान समाप्त हो गया. अभी दस दिन भी नहीं बीते थे कि ये हादसा हो गया.

हैरान करने वाली बात यह है कि सरकारी खजाने की कमाई में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी के बाद भी लखनऊ में जहरीली शराब में मिलावट परखने की तकनीक रीजनल लैब में नहीं है.

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार अब तब आठ बार जहरीली शराब से करीब 172 लोगों की मौत हुई है-

  • 28 मई 2019 को बाराबंकी के रामनगर में 23 लोगों की मौत
  • 10 मार्च 2019 को कानपुर के घाटमपुर में 6 की मौत
  • 9 फरवरी 2019 को कुशीनगर के तरयासुजान में 11 लोगों की मौत
  • 8 फरवरी 2019 को सहारनपुर में 80 लोगों की मौत
  • 20 मई 2018 को कानपुर देहात के रूरा में 9 लोगों की मौत
  • 19 मई 2018 को कानपुर के सचेंडी में 7 लोगों की मौत
  • 12 जनवरी 2018 को बाराबंकी में 9 लोगों की मौत
  • साल 2017 में आजमगढ़ में 25 लोगों की जहरीली शराब से मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT