Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201921 साल बाद अमेरिका से लखनऊ पहुंची युवती, माता-पिता की कर रही तलाश- जानिए मामला

21 साल बाद अमेरिका से लखनऊ पहुंची युवती, माता-पिता की कर रही तलाश- जानिए मामला

Mahagani Searching Parents: 26 साल की महागिनी एक महीने के वीजा पर लखनऊ आई है और पिछले 18 दिनों से अपने परिवार की तलाश कर रही है.

अशहर असरार
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>21 सालों बाद खुद की पहचान तलाशते हुए अमेरिका से लखनऊ पहुंची युवती</p></div>
i

21 सालों बाद खुद की पहचान तलाशते हुए अमेरिका से लखनऊ पहुंची युवती

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की सड़कों पर हाथों में तस्वीर लिए 26 साल की राखी उर्फ महागनी अपनी पहचान तलाश रही हैं और अपनों की तलाश में जगह-जगह भटक रही हैं. 21 साल अमेरिका में जिंदगी गुजार कर महागनी अपनों की तलाश में लखनऊ में आई है.

GRP को मिली थी लावारिस बच्ची

साल 2000 की बात है, चारबाग रेलवे स्टेशन पर GRP को एक चार साल की बच्ची लावारिस अवस्था में मिली. GRP ने बच्ची को चाइल्ड केयर पहुंचा दिया. बच्‍ची करीब एक साल अनाथालय में रही. इसके बाद एक अमेरिकी महिला ने बच्‍ची को चाइल्ड केयर से गोद ले लिया और अपने साथ अमेरिका लेकर चली गई.

महिला उस बच्ची को पालती-पोसती है, पढ़ाती-लिखाती है. सबकुछ ठीक चल रहा था. कुछ समय पहले महिला की मौत हो गई.

आज वह बच्‍ची 26 साल की युवती महागिनी है और लखनऊ वापस लौटी है. महिला ने महागनी की परवरिश किया लेकिन उन्हें टॉर्चर भी बहुत किया. इससे तंग आकर महागनी ने हाई स्कूल पूरा करने के बाद उसका घर छोड़ दिया था.

हालांकि, जिस महिला ने उसे गोद लिया था, उसकी एक साल बाद मौत हो गई. मगर इससे पहले वो बच्ची को हकीकत बता जाती है, जिसे सुनकर उसे झटका लगता है और फिर वो शुरू करती है अपने बायोलॉजिकल यानी असली माता- पिता की तलाश.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाथ में फोटो लेकर अपनों की तलाश में भटकती महोगिनी

क्विंट हिंदी के साथ बातचीत में महोगिनी ने बताया कि जब लखनऊ के अनाथालय लीलावती मुंशी बालगृह में उसे अमेरिकी महिला मिनेटोंका ने गोद लिया था, तब उसका नाम रेखा था.

महोगिनी के बचपन की तस्वीर

(फोटो- क्विंट हिंदी)

साल 2003 में मिनेटोंका उसे लेकर अमेरिका चली गई. महागिनी के मुताबिक, शुरुआत में मिनेटोंका का व्‍यवहार सही था, लेकिन बाद में वह उसे परेशान करने लगीं. उसके बारे में अपमानजनक बातें करने लगी. पांच साल पहले मिनेटोंका का निधन हो गया. मरने से पहले मिनेटोंका ने गोद लेने से जुड़े सारे कागजात उसे सौंप दिए.

महागिनी के पास अपने बचपन से जुड़ी कुछ तस्‍वीरें हैं, जिनकी मदद से वो अपने माता-पिता को खोज रही हैं. महागिनी अमेरिका के मिनेसोटा स्थित एक कैफे में काम करती हैं.

परिवार के साथ महोगिनी

(फोटो- क्विंट हिंदी)

इसी दौरान उनकी दोस्ती आर्टिस्‍ट क्रिस्‍टोफर से हो गई. महागिनी ने अपनी आपबीती क्रिस्‍टोफर को बताई. इसके बाद दोनों भारत आए. दोनों पिछले 18 दिनों से लखनऊ में एक लोकल कैब ड्राइवर की मदद से महोगिनी के असली माता-पिता को तलाश रहे हैं.

महागिनी का कहना है कि वह 30 दिन के वीजा पर भारत आई हैं. इसमें आधे दिन बीत चुके हैं लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है. अगर वह इस बार कामयाब नहीं होती हैं तो दोबारा फिर से आएंगी.

दोस्त पेश कर रहा दोस्ती की मिसाल

अपने दोस्त के साथ महोगिनी

(फोटो- क्विंट हिंदी)

महागिनी के दोस्त क्रिस्टोफर ने बताया कि लगभग 6 साल पहले अमेरिका में उनकी मुलाकात महागनी से हुई थी. महागनी ने उनको बताया था कि उनका कोई भी नहीं है, उन्हें अपना असली नाम भी नहीं पता है और पैदाइश की तारीख भी नहीं जानती हैं. पूरी कहानी जानने के बाद उन्होंने महागनी को यह आईडिया दिया कि क्यों न वह अपने वतन लौटकर अपनों की तलाश करें. वह अपनी दोस्त महागनी के इस से सफर में उनका साथ देने के लिए यहां पर आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT