Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jhabua: कांवड़ यात्रा के दौरान ईसाई समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान,कार्रवाई की मांग

Jhabua: कांवड़ यात्रा के दौरान ईसाई समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान,कार्रवाई की मांग

ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म सभा में आकर कुछ वक्ताओं के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है

क्‍व‍िंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ईसाई समुदाय में असुरक्षा का माहौल है</p></div>
i

ईसाई समुदाय में असुरक्षा का माहौल है

(फोटो: क्विंट)

advertisement

झाबुआ में कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान ईसाई धर्म के खिलाफ नारेबाजी को लेकर लोग बेहद नाराज हैं. उनका आरोप है कि शांति के नाम पर हो रहे कार्यक्रम में एक वर्ग के खिलाफ गलत बयानी की जा रही है. चर्च को अवैध बताकर उसे गिराने की बात हो रही है. हमारी कई पीढ़ियां यहां बीत गई, फिर भी हमारे साथ गलत किया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि ईसाई समुदाय में असुरक्षा का माहौल है. पिछले काफी वक्त से ईसाई समुदाय जिला प्रशासन को बार-बार ज्ञापन सौंप रहा है, जिसमें उनके द्वारा सिर्फ एक ही मांग रखी जा रही है कि उनके धर्म के विरूद्ध कहे जा रहे अपशब्दों और अर्नगल अरोपों को बंद किया जाये.

जिले भर में ईसाई समुदाय के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है, इसे लेकर 2 अगस्त को ईसाई समुदाय के लोगों ने कलेक्टर और एसपी से शांति खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ईसाई समुदाय के सहायक पीआरओ वाखला ने बताया कि कुछ समय से विश्व हिन्दू परिषद ईसाई समुदाय को लेकर गलत आरोप लगा रहा है, जिसमें उनके द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर लोगों में अफवाएं फैलाई जा रही हैं, वहीं लोगों को भड़काया जा रहा है. वाखला ने कहा कि झाबुआ ईसाई समाज और चर्च 150 से 200 साल पुराना है.

उन्होंने बताया कि सोमवार 1 अगस्त को हुई विश्व हिंदू परिषद् की धर्मसभा में विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने ईसाई समाज के ईष्ठ के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया.

नगर का सांप्रदायिक माहौल खराब करने के उद्देश्य से भड़काऊ संदेश दिये जा रहे हैं. आदिवासी को आदिवासी से लड़वाने के लिए बाहर से वक्ता आकर भड़काऊ संदेश दे रहे हैं. उज्जैन से आये आचार्य रामस्वरूप महाराज ने अपने भड़काऊ संदेश में संकल्प दिलवाया कि सभी हिंदू भाई बहन अपने हिंदू व्यापारियों से ही लेन देन करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वाखला कहते हैं कि ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं कि कलेक्टर द्वारा सभी चर्चाें को अवैध घोषित कर उसे तोड़ने के आदेश दिये गये हैं. वही सभा स्थल से धमकी भरा संदेश देते हुये कहा गया कि तुम राखी का पर्व मना लो बस फिर जो हम को जो करना है वह हम करेंगे जैसी बातें भी कहीं गई.

ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म सभा में आकर कुछ वक्ताओं के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है, उन सभी के खिलाफ नामजद एक्शन लिया जाए. ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग मौजूद थे.

कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वक्ता मंच से चर्च को गिराने की बात कर रहा है और ये कह रहा है कि इलाके के कई चर्च अवैध हैं और उसे हटाया नहीं गया तो हम लोग खुद ये काम करेंगे.

सेंट जोसेफ स्कूल पर हुआ था हमला

पिछले साल मध्य प्रदेश के विदिशा में सेंट जोसेफ स्कूल में राइट-विंग संगठनों ने स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर तोड़फोड़ और पथराव किया. स्कूल के मैनेजर ने बताया था कि हिंसा की जानकारी देने के वावजूद, स्कूल को सही सुरक्षा नहीं दी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Aug 2022,04:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT