advertisement
झाबुआ में कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान ईसाई धर्म के खिलाफ नारेबाजी को लेकर लोग बेहद नाराज हैं. उनका आरोप है कि शांति के नाम पर हो रहे कार्यक्रम में एक वर्ग के खिलाफ गलत बयानी की जा रही है. चर्च को अवैध बताकर उसे गिराने की बात हो रही है. हमारी कई पीढ़ियां यहां बीत गई, फिर भी हमारे साथ गलत किया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि ईसाई समुदाय में असुरक्षा का माहौल है. पिछले काफी वक्त से ईसाई समुदाय जिला प्रशासन को बार-बार ज्ञापन सौंप रहा है, जिसमें उनके द्वारा सिर्फ एक ही मांग रखी जा रही है कि उनके धर्म के विरूद्ध कहे जा रहे अपशब्दों और अर्नगल अरोपों को बंद किया जाये.
ईसाई समुदाय के सहायक पीआरओ वाखला ने बताया कि कुछ समय से विश्व हिन्दू परिषद ईसाई समुदाय को लेकर गलत आरोप लगा रहा है, जिसमें उनके द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर लोगों में अफवाएं फैलाई जा रही हैं, वहीं लोगों को भड़काया जा रहा है. वाखला ने कहा कि झाबुआ ईसाई समाज और चर्च 150 से 200 साल पुराना है.
उन्होंने बताया कि सोमवार 1 अगस्त को हुई विश्व हिंदू परिषद् की धर्मसभा में विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने ईसाई समाज के ईष्ठ के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया.
वाखला कहते हैं कि ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं कि कलेक्टर द्वारा सभी चर्चाें को अवैध घोषित कर उसे तोड़ने के आदेश दिये गये हैं. वही सभा स्थल से धमकी भरा संदेश देते हुये कहा गया कि तुम राखी का पर्व मना लो बस फिर जो हम को जो करना है वह हम करेंगे जैसी बातें भी कहीं गई.
ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म सभा में आकर कुछ वक्ताओं के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है, उन सभी के खिलाफ नामजद एक्शन लिया जाए. ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग मौजूद थे.
कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वक्ता मंच से चर्च को गिराने की बात कर रहा है और ये कह रहा है कि इलाके के कई चर्च अवैध हैं और उसे हटाया नहीं गया तो हम लोग खुद ये काम करेंगे.
पिछले साल मध्य प्रदेश के विदिशा में सेंट जोसेफ स्कूल में राइट-विंग संगठनों ने स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर तोड़फोड़ और पथराव किया. स्कूल के मैनेजर ने बताया था कि हिंसा की जानकारी देने के वावजूद, स्कूल को सही सुरक्षा नहीं दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)