Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाइडेन का ऐलान- रूस के लिए एयर स्पेस बंद, अमेरिका यूक्रेन के साथ

बाइडेन का ऐलान- रूस के लिए एयर स्पेस बंद, अमेरिका यूक्रेन के साथ

बाइडेन के इस संबोधन के दौरान यूक्रेन के राजदूत भी वहां मौजूद थे

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राष्ट्रपति Joe Biden </p></div>
i

राष्ट्रपति Joe Biden

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के सातवें दिन अमेरिका (America) के राष्ट्रपति 'जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन' (state of the union speech) संबोधन में रूस के यूक्रेन पर हमले की जमकर निंदा की और कहा कि रूस को इसकी कीमत चुकानी ही पड़ेगी. बाइडेन ने कड़े शब्दों में कहा कि रूस ने तानाशाही से एक आजाद देश को राैंदने की कोशिश की हैं.

बाइडेन के इस संबोधन के दौरान यूक्रेन के राजदूत भी वहां मौजूद थे.बाइडेन ने रूस के खिलाफ इस जंग में यूक्रेन का साथ देने की बात कही और कहा कि आर्थिक प्रतिबंध रूस की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ देंगे.

पुतिन का युद्ध पूर्व नियोजित और अकारण था- बाइडेन

राष्ट्रपति बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति की तीखी आलोचना की और कहा कि

पुतिन का युद्ध पूर्व नियोजित और अकारण था. उन्होंने कूटनीति के प्रयासों को खारिज कर दिया. उन्होंने सोचा कि पश्चिम और नाटो जवाब नहीं देंगे और वह हमें यहां घर पर विभाजित कर सकता है

बाइडेन ने आगे कहा कि "हम रूस की प्रौद्योगिकी तक पहुंच को रोक रहे हैं जो उसकी आर्थिक ताकत को खत्म कर देगी और आने वाले वर्षों में उसकी सेना को कमजोर कर देगी"

उन्होंने आह्वाहन किया कि "यदि आप सक्षम हैं तो कृपया उठें और दिखाएं कि हां, हम संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है- बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन का पूरा साथ देने की बात कही. उन्होंने कहा कि "अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं. पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."

बाइडेन ने आगे कहा "अमेरिकी न्याय विभाग रूसी कुलीन वर्गों के अपराधों के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स का गठन कर रहा है. हम अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ आपकी नौकाओं, आपके लक्जरी अपार्टमेंट, आपके निजी जेट विमानों को खोजने और जब्त करने के लिए शामिल हो रहे हैं"

बाइडेन ने कहा कि "पुतिन ने सोचा कि वह यूक्रेन में आ जाएंगे और दुनिया देखती रहेगी. इसके बजाय वह उस ताकत की दीवार से मिला जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने यूक्रेन के लोगों से मुलाकात की."

बाईडन के संबोधन की बड़ी बातें

  • रूस के तानाशाही रुख ने एक आजाद देश को राैंदने की कोशिश की हैं.

  • अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे.

  • अमेरिकी न्याय विभाग रूसी कुलीन वर्गों के अपराधों के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स का गठन कर रहा है.

  • हम रूस की प्रौद्योगिकी तक पहुंच को रोक रहे हैं जो उसकी आर्थिक ताकत को खत्म कर देगी और आने वाले वर्षों में उसकी सेना को कमजोर कर देगी

  • यदि आप सक्षम हैं तो कृपया उठें और दिखाएं कि हां, हम संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं

  • यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं. पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Mar 2022,08:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT