ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवीन की मौत से पहले आखिरी बातचीत में दादा ने कहा था- 'छत पर तिरंगा लगा लो'

मौत से पहले भारतीय छात्र नवीन ने अपने परिवार से कहा था- हम चारों तरफ से घिरे हैं, यहां कई बिल्डिंगो को उड़ा दिया है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला, आज युद्द का छठा दिन है. 1 मार्च मंगलवार को रूस ने यूक्रेन(Ukraine के साथ-साथ भारत को झटका दिया है. मंगलवार को यूक्रेन में रूस की गोलीबारी में एक भारतीय छात्र(Indian student) की मौत हो गई. मौत से पहले भारतीय छात्र नवीन ने अपने परिवार से आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात की थी. जिसमें वो बेहद परेशान दिख रहे थे तब उनके दादा और पिता ने उन्हें हिम्मत से काम लेने के लिए बोला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट द्वारा एक्सेस किए गए एक वीडियो में, नवीन को अपने दादा और अपने चाचा से आखिरी बार बात करते हुए सुना जा सकता है.

बातचीत के दौरान, उनके परिवार ने नवीन को रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने और भारतीय ध्वज ले जाने के लिए कहा था.

वीडियो चैट से पता चलता है कि नवीन के पिता लगातार कह रहे थे कि उनकी मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई है, और वहां से निकालने का प्रयास कर रहे हैं. आप अपनी बिल्डिंग पर भारत का झंड़ा लगाएं, यह भारत सरकार का आदेश है. वहीं, इस दौरान नवीन ने बताया कि वह चारों तरफ से घिरे हुए हैं, और ट्रेन और बसों का संचालन नहीं हो रहा है. मेरे आस-पास की कई बिल्डिंग को उड़ा दिया गया है. इस दौरान नवीन के पिता और दादाजी कहते रहे कि स्थिति ठीक होते ही वहां से निकलो.

क्लिप में आगे, नवीन बताते हैं कि उन्होंने अन्य भारतीय छात्रों के साथ एक बंकर में शरण ली है, जहां से शरण लेने वालों में से "केवल 2 प्रतिशत" ही निकल पाए हैं.यह पूछे जाने पर कि वह क्यों नहीं गया, नवीन ने अपने चाचा से कहा, "जल्दी है और स्थिति गंभीर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×