यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ (EU) से यह साबित करने का आग्रह किया कि वह रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन के साथ है. "आपके बिना, यूक्रेन अकेला होने जा रहा है, "जेलेंस्की ने वीडियो लिंक द्वारा यूरोपीय संसद को बताया कि "हम अपनी जमीन और अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब अवरुद्ध हैं. कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं.
यूरोपीय संघ के सांसदों से उम्मीद की जाती है कि वे रूस को "रफ स्टेट" कहेंगे और 27-राष्ट्रों के ब्लॉक से और भी सख्त प्रतिबंधों पर सहमत होने का आग्रह करेंगे. एक ड्राफ्ट टेक्स्ट के अनुसार वे मंगलवार 01 मार्च को बाद में मतदान करेंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पिछले सप्ताह अपने पड़ोसी के खिलाफ युद्ध शुरू करने के बाद, यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को हथियारों की डिलीवरी सहित अभूतपूर्व कदम उठाए हैं.
एक ड्राफ्ट रिजॉल्यूशन और विधानसभा के मुख्य दलों द्वारा समर्थित संशोधनों के अनुसार, लॉ मेकर्स प्रतिबंधों के दायरे को बढ़ाने और "रूसी अर्थव्यवस्था और औद्योगिक आधार को रणनीतिक रूप से कमजोर करने के मकसद से विशेष रूप से सैन्य-औद्योगिक परिसर को कमजोर करने के लिए बुलाएंगे."
इस बीच रूसी सेना ने मंगलवार 01 मार्च को पूर्वी यूक्रेन के शहरों पर हमला किया और राजधानी कीव के पास बख्तरबंद वाहनों और तोपखाने को नष्ट कर दिया. रूस के आक्रमण के छठे दिन यूक्रेन के दूसरे शहर खार्किव में अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना ने स्थानीय प्रशासन की इमारत पर गोलाबारी की जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)